By Shivakant Shukla Last Updated:
बाॅलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस व भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने साल 1980 में चार बच्चों के पिता व बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी की थी। हेमा मालिनी की लाइफ से जुड़े किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लोग इनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। शादीशुदा व्यक्ति से शादी करने के बाद भी हेमा मालिनी अपनी शादी के करीब 40 से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी बेहद खुश हैं। क्या आपको पता है कि हेमा मालिनी अपने पति की पहली पत्नी के बच्चों से कैसा संबंध रखती हैं? इस बारे में एक्ट्रेस ने एक बार बातचीत की थी। आइए आपको बताते हैं इस बारे में।
पहले तो ये जान लीजिए कि, हेमा से शादी करने के वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से साल 1957 में शादी की थी। पहली शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजिता देओल हुए।
70 के दशक में उन्हें हेमा के चार्म ने अपने प्यार में पागल कर दिया। हेमा का भी झुकाव धर्मेंद्र की तरफ बढ़ने लगा था। शुरुआत में हेमा ने फैसला किया था कि वो अपनी फीलिंग्स धर्मेंद्र को नहीं बताएंगी, क्योंकि वो एक शादीशुदा इंसान के साथ इंवोल्व नहीं होना चाहती थीं। लेकिन वो एक्टर के लिए अपने प्यार को ज्यादा दिन तक अवॉयड नहीं कर पाईं और उन्हें सब कुछ बता दिया। इसके बाद साल 1980 में दोनों ने इस्लाम धर्म क़ुबूल कर एक-दूसरे से शादी कर ली थी। हेमा मालिनी ने शादी के बाद 2 नवंबर 1981 को एक नन्ही परी को जन्म दिया था, जिनका नाम ईशा है, इसके बाद 1985 में हेमा ने अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम अहाना है।
अब आइए आपको बताते हैं हेमा मालिनी और उनके सौतेले बच्चों के संबंध के बारे में। दरअसल, हेमा मालिनी ने साल 2017 में अपनी बायोग्राफी 'बियोंड द ड्रीम गर्ल' (Beyond The Dream Girl) के लॉन्चिंग के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा था, 'सब यही सोचते हैं कि हमारा रिश्ता कैसा है? तो मैं बता दूं कि यह बहुत प्यारा और सौहार्दपूर्ण है। जब भी जरूरत पड़ती है सनी देओल हमेशा धरमजी के साथ मेरे पास मौजूद रहते हैं।' (ये भी पढ़ें- विराट कोहली की सबसे महंगी घड़ियां, लाखों में है कीमत, खासियतें कर देंगी हैरान)
हेमा मालिनी ने आगे कहा था, 'खासकर जब मेरा एक्सीडेंट हुआ था तो, सनी देओल मुझे घर पर देखने के लिए आने वाले पहले इंसान थे। उन्होंने देखा था कि डॉक्टर मेरा सही तरीके से इलाज कर रहे हैं। मेरे चेहरे पर जो टांके लगे थे, उन्हें सही से हटाया गया था। मुझे ये सब देखकर दिल से बहुत अच्छा लगा था, तो इससे साफ होता है कि हम किस तरह का रिश्ता निभा रहे हैं।'
हेमा मालिनी ने साल 2018 में ‘नेशनल हेराल्ड’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में दिल खोलकर बात की थी। जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो खुश हैं, तो एक्ट्रेस ने बताया था, “मैं ये नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। हर व्यक्ति को हमेशा सब कुछ अपनी लाइफ से नहीं मिलता। जब एक इंसान यंग होता है, तो वो एक परफेक्ट लाइफ के सपने देखता है, जिसका कोई वजूद ही नहीं है। मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था।'' (ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का लिविंग रूम है बेहद खूबसूरत, देखिए अंदर की तस्वीरें)
वहीं, ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ को दिए गए इंटरव्यू में हेमा ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था, "मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी मैं जानती थी कि वो मेरे लिए बने हैं, मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।" हेमा ने कहा था कि वह जानती थीं कि, धर्मेंद्र शादीशुदा हैं लेकिन उनके साथ पहली मुलाकात के बाद ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में हेमा ने कहा था कि 'वह कभी नहीं चाहती थीं कि वो दोनों अलग हों।"
‘Rediff.com’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र की पहली वाइफ से अपनी इक्वेशन के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों (ईशा देओल और अहाना देओल) के लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। हालांकि, मैंने कभी प्रकाश के बारे में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। यहां तक मेरी बेटियां धरम जी की फैमिली की इज्जत करती हैं। पूरी दुनिया मेरी जिंदगी के बारे में डीटेल में जानना चाहती है, लेकिन मेरी जिंदगी दूसरों के जानने के लिए नहीं है।” (ये भी पढ़ें- रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की कुल संपत्ति: बेटी आदिरा को गिफ्ट में दिए हैं करोड़ों के 2 बंगले)
फिलहाल, हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों और उनके बच्चों के साथ अपनी फैमिली लाइफ को अच्छे से एंजाॅय कर रही हैं। तो हेमा और उनके सौतेले बच्चों के रिश्तों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।