By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में से एक हैं। उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस हो या फिर ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री, हर चीज में एक-दूसरे के लिए प्यार झलकता है। इतने साल साथ रहने के बाद भी दोनों के बीच का प्यार उनके चेहरे पर दिखता है।
2 मई 2024 को बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पैरेंट्स की एक फोटो शेयर कर उन्हें सालगिरह की बधाई दी है। फोटो में हम हेमा मालिनी को अपने पति धर्मेंद्र के कंधे पर सिर टिकाए हुए देख सकते हैं। इस दौरान 'ड्रीम गर्ल' फ्लोरल प्रिंटेड टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, यह उनके चेहरे की मुस्कुराहट है, जो इतने साल तक एक साथ रहने की उनकी खुशी और प्यार को बयां कर रही है।
दूसरी ओर, धर्मेंद्र ग्रीन कलर की शर्ट में हमेशा की तरह बेहद आकर्षक लग रहे हैं। उनके चेहरे पर भी सुकून भरी मुस्कान देखी जा सकती है, जो इस बात का सबूत है कि उनमें एक-दूसरे के लिए कितना प्यार है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ''मेरे पापा और मां को सालगिरह की शुभकामनाएं। मैं तुमसे प्यार करती हूं और मैं बस तुम्हें गले लगाना चाहती हूं।''
'News18' के साथ अपने एक हालिया इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र शुरू में उन्हें चुनाव जिताने के लिए अनिच्छुक क्यों थे। हेमा ने कहा था, “धरमजी को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुनाव न लड़ूं, क्योंकि यह बहुत मुश्किल काम है। उन्होंने कहा, 'मैंने इसका अनुभव किया है।' इसलिए जब उन्होंने कहा कि यह एक कठिन काम है, तो मैंने सोचा, इसे एक चुनौती के रूप में लेती हूं।''
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की अनदेखी फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हेमा ने यह भी कहा था कि धर्मेंद्र को एक समस्या का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें बहुत लंबी दूरी तय करनी पड़ी, लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत काम किया। उन्होंने कहा था, "आप कल्पना कर सकते हैं कि लोगों में धरमजी को लेकर कितनी दीवानगी थी। इससे उन्हें परेशानी होती थी। मुझे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो धरमजी को पसंद नहीं है।"
बता दें कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होते हुए 1980 में हेमा मालिनी से शादी की थी। कपल की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं। हालांकि, एक्टर ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को भी कभी तलाक नहीं दिया, जिनसे उन्हें दो बेटे (सनी देओल और बॉबी देओल) और दो बेटियां अजिता व विजेता हैं।
Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?
फिलहाल, हम भी धर्मेंद्र और हेमा को शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाई देते हैं।