Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?

एक्ट्रेस हेमा मालिनी को धर्मेंद्र से शादी किए करीब 43 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक उन्होंने उनके पहले घर में कदम नहीं रखा है। हालांकि, ईशा देओल अपनी सौतेली मां प्रकाश कौर से मिली हैं। आइए बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Hema Malini ने शादी के 43 साल बाद भी Dharmendra के पहले घर में नहीं रखा कदम, जानें क्यों?

Dharmendra Hema Malini Marriage: बॉलीवुड के सुपरस्टार और 'हीमैन' के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। एक्टर ने दो शादी की हैं और वह 6 बच्चों के पिता हैं। हालांकि, उनकी दोनों पत्नियां कभी भी एक-दूसरे के सामने नहीं आती हैं। सामने आना तो दूर, दोनों एक-दूसरे के घर भी नहीं आती जाती हैं। धर्मेंद्र से शादी किए दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) को करीब 43 साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने आज तक एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर के घर कदम तक नहीं रखा है। 

hema malini

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना धर्मेंद्र ने हेमा से की थी शादी

धर्मेंद्र ने साल 1954 में अपने घरवालों की मर्जी से प्रकाश कौर के साथ शादी की थी। इस शादी से उन्हें चार बच्चे सनी, बॉबी, अजिता और विजेता हैं। हालांकि, साल 1980 में इनकी जिंदगी में बहुत बड़ा मोड़ तब आया, जब एक्टर को अपनी को-एक्ट्रेस हेमा मालिनी से प्यार हो गया। हेमा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके माता-पिता उनकी फिल्म के सेट पर उनके साथ रहते थे, ताकि वह धर्मेंद्र के करीब ना जा सकें, लेकिन उनकी निगरानी बेकार चली गई, क्योंकि सब कुछ पीछे छोड़ते हुए दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली थी। हालांकि, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश ने उन्हें तलाक नहीं दिया। ऐसे में दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र को इस्लाम धर्म अपनाना पड़ा था। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी की अनदेखी फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें

hema

धर्मेंद्र की पहली फैमिली से हमेशा दूर रहीं हेमा

धर्मेंद्र और हेमा की शादी को करीब 43 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक हेमा अपने पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके पहले घर में नहीं गईं। हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र ने एक नया घर खरीदा था, जहां वह एक्ट्रेस के साथ रहते हैं। हेमा की बायोग्राफी में भी इस बात का जिक्र है कि आज तक प्रकाश कौर के घर में हेमा और उनकी दोनों बेटियों ईशा और अहाना ने कदम नहीं रखा। हालांकि, ईशा ने एक बार ये परंपरा तोड़ी थी। 

dharmendra

जब प्रकाश कौर से मिली थीं ईशा देओल

रिपोर्ट्स की मानें, तो एक बार ईशा देओल अपने पिता के धर्मेंद्र के पहले घर में गई थीं और उनकी पहली पत्नी से मिली थीं। दरअसल, साल 2015 में धर्मेंद्र के भाई अजित देओल एक बार काफी बीमार थे, तब उन्होंने अपनी दोनों भतीजियों ईशा और अहाना से मिलने की इच्छा जताई थी। तब ईशा उनसे मिलने धर्मेंद्र के पहले घर पर गई थीं। उनके सौतेले भाई व एक्टर सनी देओल ने ईशा को अजित से मिलवाया था। इसके बाद वह अपनी सौतेली मां प्रकाश से मिलीं, तब प्रकाश ने काफी गर्मजोशी से ईशा का स्वागत किया था।

hema

वैसे, हेमा का प्रकाश से न मिलना और उनके घर न जाने पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis