By Prakash Joshi Last Updated:
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच (Natasa Stankovic) 30 जुलाई 2020 को पैरेंट्स बने। पत्नी नताशा ने बेटे को जन्म दिया, जिसके चलते घर में 'जूनियर हार्दिक' के आने से ये कपल ही नहीं बल्कि हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी काफी खुश हैं और अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो नए मेहमान से क्रिकेट के बारे में कुछ बात कर रहे हैं। तो चलिए देखते हैं वीडियो।
दरअसल, क्रुणाल पांड्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 06 अगस्त 2020 को एक 'बूमरैंग' वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हार्दिक के बेटे को गोद में लेकर कुछ बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चलो क्रिकेट के बारे में बात करते हैं।" उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। (ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के जन्मदिन पर ननद सबा ने बनाई लजीज 'बिरयानी', फोटो देखकर आ जाएगा मुंह में पानी)
हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। ऐसे में जब हार्दिक ने पिता बनने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी, तो फैंस ने कहा था कि टीम इंडिया को नया ऑलराउंडर मिल गया है। अब इसी कड़ी में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने इस वीडियो पर कमेंट करके हार्दिक के बेटे को ऑलराउंडर बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कमेंट में लिखा, "इसको प्लीज कहिए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बनने के लिए।" (ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने सासु मां के बर्थडे पर शेयर किया मस्ती भरा वीडियो, लिखा 'अल्टीमेट रॉकस्टार...')
नताशा और जूनियर हार्दिक अस्पताल से घर लौट आए हैं, इस मौके पर घर में उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया था। इस स्वगात सत्कार की कुछ तस्वीरें हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में पोस्ट की थी। फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे जूनियर हार्दिक के स्वागत के लिए घर को सजाया गया था। दीवार पर नीले और सफेद कलर के गुब्बारे लगाए गए थे और साथ ही वहां बैलून से 'ब्वॉय' लिखा गया था। इसके अलावा नन्हे मेहमान के लिए एक सुंदर छोटा बेड भी देखा जा सकता है, जिसे सजाया गया था और साथ ही इस खुशी के मौके पर एक केक भी मंगाया गया था। इन फोटो को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा था, "थैंक्यू इस प्यारे डेकोरेशन और केक के लिए @takoliciousplatter।"
शेयर की गई केक की तस्वीर पर देखा जा सकता है कि वहां लिखा था, "वेलकम नट्स एंड अगस्त्य"। ऐसे में फैंस केक पर लिखे हुए इस नाम को जूनियर हार्दिक के नाम के तौर पर भी देख रहे हैं। (ये भी पढ़ें: सनी लियोन ने फैमिली संग मनाया सासु मां का बर्थडे, पति डेनियल ने लिखा इमोशनल नोट)
बेटे को जन्म देने के 4 दिन बाद नताशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक 'मिरर सेल्फी' पोस्ट की थी। फोटो में उन्हें ब्लैक टॉप और ग्रे कलर के स्वैट पैंट में देखा जा सकता है। नताशा की ये प्रेगनेंसी के बाद की पहली 'मिरर सेल्फी' है, जिसमें वो बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि बेटे को जन्म देने के बाद नताशा ने अपना पहले जैसा फिगर वापस पा लिया है। इस फोटो पर उन्होंने लिखा "गुड मॉर्निग।"
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच ने अपने बेटे के आने की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। हार्दिक ने अपने नवजात बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था "हम अपने बच्चे को पाकर धन्य हैं।" इसके बाद कपल को कई सेलेब्स से लेकर उनके फैंस ने पैरेंट्स बनने की बधाई दी थी।
इसके अलावा बेटे के जन्म के बाद हॉस्पिटल से ही 2 अगस्त 2020 को इंस्टाग्राम पर नताशा ने भी पति और बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर में हार्दिक अपने न्यू बोर्न बेबी को लेकर खड़े हैं और नताशा बेड पर बैठी हुई हैं। नताशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरा परिवार मेरा संसार, हार्दिक पांड्या।''
फिलहाल, नताशा और हार्दिक नन्हे मेहमान के साथ अस्पताल से अपने घर आ चुके हैं और लगभग अपना पूरा समय अपने बेटे के साथ ही बिता रहे हैं। वैसे, आपको क्रुणाल द्वारा शेयर की गई वीडियो कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।