By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में अपना नाम बना चुकी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) 4 दिसंबर 2022 को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी का जश्न माता की चौकी से शुरू हो चुका है। 22 नवंबर 2022 को मुंबई में माता की चौकी का आयोजन किया गया था, जिसमें हंसिका लाल रंग की मिरर वर्क साड़ी पहने हुए नजर आईं।
2 नवंबर 2022 को पेरिस में एफिल टॉवर के सामने ड्रीमी प्रपोजल के बाद हंसिका मोटवानी ने अपने सपनों के राजकुमार सोहेल कथूरिया के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। पहली तस्वीर में हम एफिल टॉवर के सामने सोहेल को अपने घुटनों पर बैठे हुए देख सकते थे। तस्वीरों में यह मोमबत्तियों, फूलों और आतिशबाजी की सजावट थी, जो इस प्रपोजल को और खूबसूरत बना रही थी। इस दौरान व्हाइट ट्यूब ड्रेस में हंसिका मैजिकल लग रही थीं। हंसिका मोटवानी हनीमून के लिए नॉर्दर्न लाइट्स देखने की कर रहीं प्लानिंग, यहां पढ़ें पूरी खबर
22 नवंबर 2022 को हंसिका के परिवार ने उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत के लिए माता की चौकी का आयोजन किया। पैपराजी द्वारा साझा की गई क्लिप में होने वाली दुल्हन हंसिका को एक लाल रंग की साड़ी में देखा जा सकता है, जिसके बॉर्डर पर शानदार मिरर-वर्क किया गया है। उन्होंने अपने इस लुक को ट्रेडिशनल रखते हुए पोल्की चोकर नेकपीस, मैचिंग स्टड इयररिंग्स और मांग टीका को एक्सेसराइज किया था। यह कहने की जरूरत नहीं कि इस दौरान हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके मंगेतर की बात करें, तो वह मैचिंग लाल रंग के कुर्ते में हैंडसम लग रहे थे।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इससे पहले, 11 नवंबर 2022 को हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट सी कैंडिड तस्वीर पोस्ट की थी। होने वाली दुल्हन शॉपिंग बैग के साथ फर्श पर बैठी थीं और अपने एक बैग में कुछ ढूंढने की कोशिश कर रही थीं। वह ब्लू डेनिम जींस, ब्लैक स्वेटशर्ट और दुपट्टे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा था, जो काफी मजेदार था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "अपनी शादी के लहंगे के लिए पैसे ढूंढ रही हूं।"
बता दें कि हंसिका और सोहेल बिजनेस पार्टनर्स भी हैं। सोहेल, हंसिका की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े हैं। हंसिका और सोहेल की शादी का उत्सव आधिकारिक तौर पर 4 दिसंबर 2022 को हल्दी समारोह के साथ शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाली यह वेडिंग सेरेमनी जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में होगी।
फिलहाल, आपको हंसिका की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।