By Pooja Shripal Last Updated:
पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आखिरकार अपने सपनों के राजकुमार सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने जयपुर के ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में सात फेरे लिए। हंसिका की शादी की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच उनकी विदाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस विदाई वक्त की जाने वाले रस्म अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद हंसिका अपने पति सोहेल कथूरिया के साथ-साथ चल रही हैं। इस दौरान वह विदाई के समय की जाने वाली रस्म भी करती हुई दिखाई दीं। अपनी विदाई के समय एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल भी दिखीं। हालांकि, इस दौरान सोहेल अपनी पत्नी हंसिका के साथ-साथ चल रहे थे। लाल जोड़े में सजी हंसिका और आइवरी कलर की शेरवानी में सोहेल स्वर्ग में बने जोड़े की तरह दिख रहे थे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, हमें सोहेल और हंसिका का एक वीडियो मिला था, जो कपल की आफ्टर वेडिंग पार्टी का था। वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका और सोहेल अपने इस खास दिन को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। पार्टी में सोहेल ने अपनी पत्नी हंसिका के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के गाने 'केसरिया' पर रोमांटिक डांस किया। हालांकि, सोहेल के इस रोमांटिक अंदाज को देखकर हंसिका भी शरमा गईं। वीडियो में उनकी केमिस्ट्री और डांस वाकई देखने लायक थी। इस मौके के लिए हंसिका ने एक ब्लिंगी ब्लैक ड्रेस के साथ लैदर जैकेट को चुना था, वहीं सोहेल ब्लैक सूट में एक जेंटलमैन लुक में थे। वीडियो देखने के लिए यहां ंक्लिक करें।
बता दें कि हंसिका और सोहेल ने जयपुर के 450 साल पुराने व ऐतिहासिक मुंडोता किले और पैलेस में एक पारंपरिक सिंधी शादी रचाई थी। हंसिका ने अपनी शादी पर ट्रेडिशनल लाल रंग का हैवी लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। एक लंबे घूंघट के साथ हंसिका बिल्कुल रॉयल ब्राइड लग रही थीं। वहीं, उनके पति सोहेल ऑल-आइवरी शेरवानी लुक में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। हंसिका ने लोकप्रिय सॉन्ग 'दीन शगना दा' पर अपनी शादी में शानदार एंट्री की थी। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जानकारी के लिए बता दें कि हंसिका और सोहेल की शादी का उत्सव माता की चौकी के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद 3 दिसंबर 2022 से कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हुई, जिसमें सबसे पहले कपल के लिए सूफी नाइट का आयोजन किया गया। इसके बाद मेहंदी व संगीत रखा गया। इसके बाद 4 दिसंबर की सुबह पहले हल्दी की रस्म हुई, फिर रात में कपल के फेरे हुए। शादी के बाद कपल ने अपनी आफ्टर वेडिंग पार्टी को एंजॉय किया।
तो आपको हंसिका की विदाई का यह वीडियो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।