By Pooja Shripal Last Updated:
बी-टाउन के आदर्श कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। अपनी बेटी लियाना के जन्म के चार महीने बाद ही देबिना ने ये 'गुडन्यूज' अपने फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि, जहां कपल के फैंस इस खबर से खुश हुए, वहीं कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया। अब कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है।
16 अगस्त 2022 को देबिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति गुरमीत चौधरी और बेटी लियाना के साथ एक फैमिली फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, ''कुछ फैसले दैवीय समय पर होते हैं और उसमें कुछ भी नहीं बदल सकता है। यह एक ऐसा आशीर्वाद है, जो हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है।''
अब कपल ने 'ईटाइम्स' के साथ हुई बातचीत में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है। देबिना ने साझा किया, “मां बनना एक खूबसूरत एहसास है, खासकर किसी ऐसे व्यक्ति के लिए, जिसने मदरहुड को अपनाने के लिए लगभग सात सालों तक संघर्ष किया हो। जब हमें पता चला कि, हम दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं, तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। हम हमेशा दो बच्चे चाहते थे।"
वहीं, गुरमीत कहते हैं, ''माता-पिता बनने का सफर आसान नहीं रहा है। पर जब भगवान देता है, तो छप्पर फाड़कर देते हैं। जब हमें खबर मिली, तो यह अविश्वसनीय लगा। हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। अपने बड़े होने के वर्षों के दौरान, मैंने 'हम दो हमारे दो' कहावत बहुत सुनी और हमारे साथ ऐसा हुआ है। लियाना को उसका भाई या बहन मिल जाएगी। भाई-बहन होना महत्वपूर्ण है, खासकर जब माता-पिता दोनों काम कर रहे हों। मेरे बच्चों को एक-दूसरे की कंपनी मिलेगी।”
कपल का कहना है कि दूसरी गर्भावस्था की खबर ने उन्हें चौंका दिया था। देबिना कहती हैं, ''गुरु (गुरमीत) को यकीन ही नहीं हो रहा था। हम लगभग एक घंटे तक इनकार करते रहे। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि हमें लगता था कि यह हमारे साथ नहीं हो सकता। मैं सिर्फ इस गुडन्यूज से नहीं, बल्कि इस बात से भी खुश थी कि अब मेरी बॉडी ने मेडिकल इश्यूज पर काबू पा लिया है। मेरी मां कहती हैं कि लियाना को उसकी आत्मा मिल गई है।"
गुरमीत ने देबिना से सहमत होते हुए कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह खबर सही है (हंसते हुए!)। मुझे शक था कि प्रेग्नेंसी किट खराब है और मैं एक डॉक्टर को दिखाना चाहता था। तब तक मुझे नहीं पता था कि जश्न मनाना जल्दबाजी होगी या नहीं। इतने सालों तक ऐसा कुछ नहीं हुआ तो अचानक से कैसे? अच्छी चीज को टाइम लगता है पर हो जाती है।"
(ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी इस साल के अंत में करेंगे शादी? शाहिद कपूर ने दिया हिंट)
जब से कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की है, तब से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। इस पर वह कहती हैं, "ऐसे कमेंट्स आ रहे थे कि अब मैं सिर्फ बच्चों को जन्म देना चाहती हूं और मुझे अपने काम में कोई दिलचस्पी नहीं है। कई लोगों ने मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी को हानिकारक तक बताया। लोग फैसला सुनाने से पहले पलक नहीं झपकाते। वे मुझसे एक अनियोजित गर्भावस्था के लिए डॉक्टर से परामर्श करने की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं? वे चिंतित हैं कि क्या मैं लियाना के साथ पर्याप्त समय बिता पाऊंगी। वे मुझसे क्या करने की उम्मीद करते हैं? यह अपनी मर्जी से नहीं होता है और इसकी पुष्टि करने के लिए मुझसे बेहतर कौन हो सकता है?"
(ये भी पढ़ें- सोनम कपूर ने फोटोशूट पर ट्रोल करने वालों को लगाई फटकार, बताया- 'कब किया था बेबी प्लान')
वह आगे कहती हैं, “मैं अब लोगों की राय के बारे में चिंता नहीं कर सकती। साथ ही, एक कामकाजी मां के रूप में, मैं किसी भी दौड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहती। मैं चाहूं तो अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के छह महीने बाद काम पर वापस आ सकती हूं। मैं किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हूं।" वहीं, गुरमीत का कहना है, “देबीना और मैं अक्सर 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना' गाना गाते हैं। एक्टर्स और पब्लिक फिगर के रूप में हम अधिक चर्चा का विषय रहते हैं। हालांकि, मैं निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान नहीं देता। तो न ही गलत चीज पढ़ो, न ही आपको वो आपको प्रभावित करेंगी।''
(ये भी पढ़ें- इमोशनल नेचर के कारण ट्रोल होने पर बोलीं नेहा कक्कड़, कहा- 'मैं उन्हें दोष नहीं दे सकती')
फिलहाल, गुरमीत और देबिना के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।