By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का मुंबई स्थित घर 'मन्नत' किसी महल से कम नहीं है, जिसे उनकी पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। 'मन्नत' को लेकर लोगों के बीच इतना क्रेज है कि वे 'मन्नत' के मेन गेट के बाहर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते हैं। अब, एक्टर गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) ने भी 'मन्नत' के बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
हाल ही में, 'आईवीएम पॉप' पॉडकास्ट पर गुलशन ने कहा कि एक बार जब उन्हें 'मन्नत' में शाहरुख की एक पार्टी में आमंत्रित किया गया था, तो उन्होंने वहां कुछ 'मुश्किल' घंटे बिताए थे। बंगले के बारे में बताते हुए उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा सा मेन गेट सिर्फ दिखावे के लिए है।
गुलशन ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह शाहरुख की पार्टी में शामिल हो पाएंगे या नहीं, उन्होंने कहा, “मैं उनसे (शाहरुख) एक बार मिल चुका हूं, उनके घर गया था, तीन घंटे मुश्किल से बिताए, क्योंकि उस समय मैं बहुत असहज था। मैं बहुत घबरा गया था। वहां बहुत सारे अन्य लोग भी थे। उनके घर में एक पार्टी थी और मैं खुद से कह रहा था, 'मैं यहां क्या कर रहा हूं? मैं यहां रहने के लायक नहीं हूं।' मैं वहां सिर्फ इसलिए था, क्योंकि वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों से मेरी दोस्ती थी।''
गुलशन ने शाहरुख के घर के अंदरूनी हिस्सों के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वहां 'राधा कृष्ण' की एक बड़ी संगमरमर की मूर्ति है। यह काफी खूबसूरत था। फर्श पर ढेर सारी रोशनी वाली बड़ी डाइनिंग टेबल थी। मैंने पूरा घर नहीं देखा है, क्योंकि हम केवल उस एरिया में थे, जहां मेहमान थे। जो काफी बड़ा है। यह साइड से शुरू होता है और मेन 'मन्नत' पुरानी इमारत से जुड़ता है, लेकिन असली रेजिडेंशियल एरिया 'मन्नत एनेक्सचर' है, जो कि पीछे की इमारत है।''
गुलशन ने यह भी कहा कि पुरानी बिल्डिंग को हेरिटेज प्रॉपर्टी के नियमों के कारण संरक्षित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 'मन्नत' का फेमस 'मेन गेट' जो फैंस के लिए लोकप्रिय सेल्फी पॉइंट बन गया है, 'सिर्फ दिखावे के लिए है।' उन्होंने बताया कि एंट्री पिछले गेट से होती है।
बता दें कि शाहरुख ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान 'मन्नत' को खरीदा था। शाहरुख ने एक बार घर को खरीदने और इसे डिजाइन करने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ''यह हमारे बजट से बहुत ज्यादा था, लेकिन हम (मन्नत) खरीदने में कामयाब रहे। वह काफी टूटा-फूटा सा था और तब हमारे पास इसे सजाने के लिए पैसे भी नहीं थे। बेशक, हमने एक डिजाइनर को बुलाया। उन्होंने हमें जो लंच सर्व किया, वह मेरी एक महीने की सैलरी से ज्यादा महंगा था। हमें लगा कि ये बहुत ज्यादा पैसा लेगा। इसलिए फिर इसे सजाने का जिम्मा गौरी ने लिया।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(मन्नत की इनसाइड फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।)
फिलहाल, शाहरुख के बंगले के बारे में किए गए गुलशन के खुलासे पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।