By Kavita Gosainwal Last Updated:
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की लविंग वाइफ व एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) बेशक फिल्मी दुनिया में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हैं, लेकिन इन दिनों वह ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बनी हुई हैं। हरभजन सिंह और गीता बसरा दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं और एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच, अब गीता बसरा का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी लव लाइफ से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है। आइए आपको बताते हैं कि, गीता बसरा ने क्या-क्या कहा है।
पहले ये जान लीजिए कि, हरभजन सिंह और गीता लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 29 अक्टूबर 2015 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधने में बंधे थे। शादी के एक साल बाद साल 2016 में कपल की बेटी हिनाया का जन्म हुआ था। हिनाया इस समय पांच साल की हैं। अब कपल दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहा है, जिसकी जानकारी गीता ने 14 मार्च 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी थीं। शेयर की गई पहली फोटो में तीनों लोग नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में हिनाया एक ब्लैक टीशर्ट लिए हुए हैं, जिस पर लिखा है 'जल्द बड़ी बहन बनने वाली'। (ये भी पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने BF एजाज खान संग वेकेशन की थ्रोबैक फोटो की शेयर, लिखा- 'एक-दूजे की लाइफ जैकेट')
दूसरी तस्वीर में हरभजन सिंह और गीता अपनी बेटी हिनाया की तरफ प्यार से देख रहे हैं। तीसरी फोटो में हिनाया अपनी मां के बेबी बंप को चूम रही हैं। अंतिम फोटो में सभी कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों के जरिए गीता ने कैप्शन में लिखा था, ‘जल्द आ रहा है जुलाई 2021।’ अब गीता बसरा ने ‘ई-टाइम्स’ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप से जुड़े कई सवालों का जवाब खुलकर दिया है। आइए आपको गीता बसरा के इंटरव्यू को सवाल-जवाब के जरिए बताते हैं। (ये भी पढ़ें: उर्वशी ढोलकिया के बच्चे अपनी मां की दोबारा करवाना चाहते हैं शादी, कहा-'मैंने सीरियसली नहीं सोचा है')
इस सवाल का जवाब देते हुए गीता बसरा ने कहा कि, ‘मेरा यकीन करो, मेरे लिए यह बिल्कुल भी आसान समय नहीं था। वो दिन बहुत अलग थे। उन दिनों किसी के साथ जुड़ना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। मुझे याद है कि, उन दिनों एक बहुत बड़ी अभिनेत्री ने शादी की थी, जिस वजह से उन्हें अपनी फिल्म छोड़नी पड़ गई थी, क्योंकि फिल्म के निर्माता को ये चिंता थी कि, वह जल्द ही गर्भवती हो जाएंगी। मेरी पहली फिल्म ‘द ट्रेन’ थी और उसके बाद मुझे कई ऑफर आए, लेकिन किसी वजह से वह मुझे नहीं मिल पाए। मैं परेशानियों का सामना कर रही थी। मैं कोई बहुत बड़ी एक्ट्रेस नही थी। प्रोड्यूसर को डर था कि मैं जल्द शादी कर लूंगी और यही बात मेरे लिए नरक जैसी साबित हुई। मुझे किसी स्टार किड या फिर बड़ी एक्ट्रेस द्वारा नहीं रिप्लेस किया गया था, लेकिन हां मुझे किसी और से रिप्लेस कर दिया गया था। आपको बता दूं कि, उन चार फिल्मों में से 2 बहुत बड़ी हिट हुई थीं, जो मैंने खो दी थीं।’ (ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने मां बबीता के बर्थडे पर शेयर कीं थ्रोबैक फोटोज, लिखा 'आपको हमेशा परेशान करेंगे')
इसके आगे गीता बसरा ने कहा कि, ‘मुझे और हरभजन को कई बार कॉफी पीते हुए स्पॉट किया गया था और इसी वजह से लोग इस बात को मानने से इनकार कर रहे थे कि, हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। मेरी पहली फिल्म ‘द ट्रेन’ के बाद, हरभजन और मैं लगभग 10 महीनों तक दोस्त रहे थे। हां, ये सच है कि धीरे-धीरे हमारा रिश्ता प्यार में बदल गया और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं, लेकिन यह सब कुछ काफी बाद में शुरू हुआ। वैसे भी, आज मैं बहुत खुश हूं। अब मैं किसी भी रेस का हिस्सा नहीं हूं।’
गीता ने कहा कि, ‘मैं अपने परिवार को काफी मिस करती थी और मेरा ध्यान किसी रिलेशनशिप पर भी नहीं था। साथ ही, मुझे एक क्रिकेटर के साथ रिश्ते में बंधने में भी संदेह था, क्योंकि ये कहानियां तो सुनने को मिलती ही रहती हैं कि, उनकी कई गर्लफ्रेंड होती हैं और उनसे मिलने के लिए लड़कियां लाइन में लगी रहती हैं।’
इस सवाल का जवाब देते हुए गीता ने कहा कि, ‘हां मैं इंडिया में ही रही।’
गीता बसरा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘मेरे माता-पिता काफी शांत थे, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर मैं सच में खुश हूं, तो मुझे अपनी पर्सनल लाइफ को शुरू कर देना चाहिए।’
गीता ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं हरभजन के साथ बड़ी हुई हूं। मैं 21 की थी, जब हमारी लव स्टोरी शुरू हुई और मैं जब 30 की हुई, तब मैंने शादी की है।’
गीता बसरा ने कहा कि, ‘2013 में मैंने फिल्म ‘जिला परिषद’ की थी और इसके बाद मैंने फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ और ‘लॉक’ की। आप देखिए, उस समय चीजों को स्वीकार करने का सही समय नही था। एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरा करियर दांव पर लगा हुआ था। आज मैं ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म’ की वजह से काफी खुश हूं, क्योंकि यहां पर एक एक्टर को काफी ज्यादा मौके मिलते हैं। यहां पर किसी की उम्र को नहीं देखा जाता है, जो सिर्फ एक नंबर से कम नहीं है।’
इस सवाल का जवाब गीता ने बड़े ही खास अंदाज में दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘यह एक पर्सनल मोमेंट था। मान लीजिए कि, मैंने उसे कहा था कि, वह बड़ी बहन बनने वाली हैं।’
गीता ने कहा कि, ‘उसके लिए यह एक खिलौने की तरह है। चाहे उसे भाई मिले या बहन, वह बहुत खुश होंगी। वह पहले से ही एक जिम्मेदार बड़ी बहन हैं। मैं यह समझ सकती हूं। पहली प्रेग्नेंसी के दौरान पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे फील हो रहा था कि मैं एक लड़के को पाल रही हूं, लेकिन यह भी सच है कि मैं एक लड़की चाहती थी। एक बेटी और पिता का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है और ऐसा ही रिश्ता हरभजन और हिनाया के बीच भी है।’
गीता ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘लोगों ने हमें सुझाव दिया था कि, हमें अपने नाम का जोड़ा बनाना चाहिए और अपनी बेटी को वही नाम देना चाहिए। तो मैंने ‘हरजीत’ सोचा था। लेकिन यह मुझे ही पसंद नहीं आया था। इसके बाद हमने ‘हिमाया’ सोचा और इसे ही तय किया था। एक दिन मेरी मां ने कहा कि, ‘लोग बेबी को माया कहकर पुकारेंगे। मेरी बेटी पर हिमाया नाम सूट भी नहीं हो रहा था। उसी वक्त हरभजन के दिमाग में ‘हिनाया’ नाम आया। यह मुझे भी काफी अच्छा लगा था। मैं अपनी बेटी को कभी भी नॉर्मल नाम नहीं देना चाहती थी और हिनाया नाम सामान्य नहीं था। आज कल मुझे कई लोग मैसेज करते हैं और कहते हैं कि, वह अपनी बेटी का नाम हिनाया रख रहे हैं।’
एक्ट्रेस ने काफी खुश होते हुए कहा कि, ‘मैं आगे कुछ रोमांचक करने की प्लानिंग कर रही हूं।’
फिलहाल, गीता बसरा के इस इंटरव्यू से तो साफ है कि, वह अपने पति हरभजन सिंह से बेहद प्यार करती हैं और उनके साथ अपनी मैरिड लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।