By Pooja Shripal Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की जब भी बात की जाती है, तो उनमें 'गदर: एक प्रेम कथा' पहले नंबर पर आती है, जिसने साल 2001 में बड़े पर्दे पर गदर मचा दिया था। अब 22 साल बाद सनी एक बार फिर 'गदर 2' (Gadar 2) लेकर आए हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जोड़ी ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। खैर, यहां हम आपको 'गदर 2' की स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस कलाकार ने अपने किरदार के लिए कितने रुपए लिए हैं।
'गदर' फिल्म से नेशनल हीरो बनने वाले एक्शन स्टार सनी देओल ने 'गदर 2' फिल्म में 'तारा सिंह' का किरदार निभाने के लिए 20 करोड़ रुपए की भारी रकम चार्ज की है। आमतौर पर वह प्रति फिल्म 5-6 करोड़ रुपए लेते हैं, लेकिन अपनी आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल में अपना आइकॉनिक किरदार निभाने के लिए सनी ने तगड़ी फीस चार्ज की है, जो फिल्म से जुड़ी पुरानी यादों और सनी के दमदार अभिनय को देखते हुए उचित लगती है।
अमीषा पटेल वैसे तो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन 'गदर' फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया 'सकीना' का किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। 'गदर 2' में एक बार फिर फैंस को वही पुरानी भोली सी मासूम सी सकीना देखने को मिल रही है, जिसने अपनी एक्टिंग से फिर से ऑडियंस का दिल जीत लिया है। 'इंडिया टाइम्स' की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अभिनेत्री को उनकी भूमिका के लिए 60 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि अमीषा ने 2 करोड़ रुपए लिए हैं।
उत्कर्ष शर्मा 'गदर' के पार्ट 1 और 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में 'गदर' फिल्म से बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाया है। अब वह काफी बड़े हो गए हैं और एक बार फिर सनी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। 'जागरण' की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्कर्ष शर्मा ने 'गदर 2' में 'जीते' की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं
सिमरत कौर ने फिल्म 'गदर 2' में उत्कर्ष शर्मा की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है। उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 80 लाख रुपए चार्ज किए हैं।
मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा ने 'गदर 2' में पाकिस्तानी सेना अधिकारियों की भूमिका निभाई है और उन्होंने अपने-अपने रोल के लिए क्रमशः 60 और 25 लाख रुपए बतौर फीस लिए हैं। Sunny Deol-Ameesha की 'गदर' पूर्व सैनिक Boota Singh की रियल लाइफ लव स्टोरी से है प्रेरित, पढ़ें पूरी स्टोरी
वैसे, इसमें कोई शक नहीं है कि 'गदर' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है, जिसने एक बार फिर दर्शकों को कनेक्ट कर लिया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिलहाल, इन स्टार्स की फीस के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।