By Shivakant Shukla Last Updated:
पाकिस्तानी शोज और फिल्मों के साथ पाकिस्तानी आर्टिस्ट ने दुनिया भर में धूम मचा दी है। ये शो रियलिस्टिक होने के साथ-साथ सोशल इश्यूज पर ज्यादा फोकस करते हैं। जहां पाकिस्तानी ड्रामा ने कई भारतीयों के दिलों में जगह बनाई है, वहीं पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी दुनिया भर में लाखों फैंस को अपना दीवाना बनाया हुआ है।
चाहे वह उनका कातिलाना लुक हो, वर्सेटाइल एक्टिंग हो या उर्दू शब्दों की छटा के साथ बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी हो, हर पाकिस्तानी सेलिब्रिटी की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, यह काफी हैरानी की बात है कि कई पसंदीदा पाकिस्तानी सेलेब्स को सही पार्टनर मिलने के बाद उन्होंने काफी पहले ही शादी कर ली। आइए एक नजर डालते हैं उन सेलेब्स पर, जिन्होंने कम उम्र में अपने जीवनसाथी के साथ लाइफ जर्नी शुरू की है।
फवाद अफजल खान ने साल 2011 में फेमस पाकिस्तानी शो 'हमसफर' में अपनी मिस्टीरियस आईज और चार्मिंग स्माइल से हर लड़की का दिल धड़का दिया था। फवाद ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन सिटकॉम 'जट और बॉन्ड' से की और 2007 में फिल्म 'खुदा के लिए' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
उन्हें 'दास्तान', 'जिंदगी गुलजार है' जैसे शोज में भी देखा गया है और उन्होंने दो बॉलीवुड फिल्में 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड संस' भी की हैं। इस हैंडसम हंक की मुलाकात अपने 'हमसफर' सदफ खान से 1998 में हुई और दोनों ने 2005 में शादी करने से पहले सात साल तक डेट किया। फवाद सिर्फ 24 साल के थे, जब उन्होंने सदफ से शादी की। दोनों के तीन बच्चे हैं।
सायरा यूसुफ ने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरू किया था और 2006 में 'कॉर्नेट्टो' के विज्ञापन में दिखाई दी थीं। उन्होंने 'एमटीवी पाकिस्तान' के लिए 'भेजा फ्राई' और 'मोस्ट वांटेड' जैसे शो की मेजबानी करना शुरू किया। उन्होंने 2011 में शो 'मेरा नसीब' से अभिनय की शुरुआत की। बाद में उन्हें 'मोहब्बत रूठ जाए तो', 'बिलक़ीस कौर' और कई अन्य शोज में देखा गया। सायरा पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फेमस नामों में से एक है।
साल 2012 में सायरा ने 24 साल की उम्र में पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता सैयद शहरोज़ सब्ज़वारी से शादी कर ली थी। इस कपल को एक बेटी का आशीर्वाद मिला। हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और 2020 में उनका तलाक हो गया।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पाकिस्तानी हस्तियों में से एक ऐमान खान को 'खाली हाथ' में 'मशाल' और 'घर तितली का पर' में 'शफक' की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। उनके अन्य यादगार शोज में 'इश्क तमाशा', 'ये रहा दिल', 'बंदी' और कई अन्य शामिल हैं।
ऐमान खान सिर्फ 20 साल की थीं, जब उन्होंने 2018 में पाकिस्तानी अभिनेता मुनीब भट्ट से शादी की थी। इस जोड़े ने साल 2019 में अपनी बेटी का स्वागत किया। ऐमान ने अपनी बेटी के लिए खुद को समर्पित करते हुए शादी के बाद अभिनय छोड़ दिया था।
उर्वा होकेन को पाकिस्तानी सीरीज 'उदारी' में 'मीरा' की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वह अभिनेत्री मावरा होकेन की बहन हैं और उन्हें 'मुश्क', 'मदीहा मलीहा', 'कही अनकही' और कई अन्य शोज में देखा गया है। उर्वा होकेन ने 2016 में पाकिस्तानी गायक और अभिनेता फरहान सईद से शादी की। फरहान ने पेरिस में एफिल टॉवर के नीचे सबसे रोमांटिक तरीके से उर्वा को प्रपोज किया था। उर्वा सिर्फ 24 साल की थीं, जब उनकी शादी फरहान से हुई थी।
Mahira Khan से Hania Amir तक: जानें सबसे ज्यादा फीस लेने वाली 10 पाकिस्तानी अभिनेत्रियों के बारे में
खूबसूरत पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान रोमांटिक ड्रामा 'हमसफर' में 'खिराद हुसैन' की भूमिका के बाद सुर्खियों में आईं, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिलीं। माहिरा ने 2011 में फिल्म 'बोल' से सिंगर आतिफ असलम के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह 2017 में था, जब माहिरा ने अपने पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
साल 2006 में माहिरा खान लॉस एंजेलिस में अली अस्करी से मिलीं और 2007 में उनसे शादी कर ली। भले ही उनके पिता अली से उनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन माहिरा उनके प्यार में पागल थीं और उनके साथ अपनी हमेशा की जर्नी शुरू कर दी। माहिरा सिर्फ 23 साल की थीं, जब उनकी शादी अली से हुई और इस प्यारे जोड़े को 2009 में एक बेटे का जन्म हुआ। दुर्भाग्य से शादी अच्छी नहीं रही और 2015 में माहिरा व अली का तलाक हो गया। उनके बेटे की कस्टडी माहिरा को दे दी गई है।
कंज़ा खान, जिन्हें आयज़ा खान के नाम से जाना जाता है, उन्होंने बहुत कम उम्र में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने शो 'प्यारे अफ़ज़ल', 'कोई चांद रख' और 'चुपके चुपके' में अपनी भूमिकाओं से सभी का ध्यान खींचा। अभिनेत्री ने शादी के बाद ब्रेक लिया और दो साल बाद रोमांटिक ड्रामा 'तुम कौन पिया' से वापसी की।
23 साल की उम्र में आयज़ा ने 2014 में पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेता दानिश तैमूर से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से हुई और उन्होंने अपनी हमेशा की यात्रा शुरू करने से पहले 8 साल तक डेट किया। इस प्यारे कपल के घर 2015 में एक बेटी और 2017 में एक बेटे का जन्म हुआ।
महनूर बलोच एक अमेरिकी मूल की कनाडाई-पाकिस्तानी अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक और पूर्व मॉडल हैं, जिन्होंने 1993 में अपना करियर शुरू किया था। पाकिस्तानी ड्रामा में अपने सफल अभिनय के बाद महनूर बलोच ने 2013 में फिल्म 'टॉर्न' से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। खूबसूरत महनूर ने महज 15 साल की उम्र में हमीद सिद्दीकी से शादी कर ली थी। वह 46 साल की उम्र में दादी बन गईं और आज भी खूबसूरत दिखती हैं।
फातिमा एफेंदी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में एक चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में की थी। हालांकि, वह 'मन ओ-सलवा', 'मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां' और कई अन्य पाकिस्तानी ड्रामा में दिखाई दीं, लेकिन अभिनेत्री ने शो 'काश माई तेरी बेटी ना होती' से पॉपुलैरिटी हासिल की। 2012 में 22 साल की उम्र में फातिमा ने पाकिस्तानी अभिनेता कंवर अरसलान से शादी कर ली और उनके दो बेटे हैं।
पाकिस्तानी फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री के दिल की धड़कन फहद मुस्तफा ने खुद को सबसे फेमस एक्टर और निर्माता के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कुछ जबरदस्त सीरियल्स किए हैं, जिनमें 'ये जिंदगी है', 'आस्था', 'मस्ताना माही' और कई अन्य शामिल हैं। उन्होंने पॉपुलर गेम शो 'जीतो पाकिस्तान की' भी मेजबानी की और 2014 में अपनी फिल्म की शुरुआत की।
ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से काफी पहले फहद ने पाकिस्तानी लेखिका और अभिनेत्री सना फहद से शादी कर ली थी। वह सिर्फ 22 साल के थे, जब उनकी शादी सना से हुई और अब यह कपल दो प्यारे बच्चों का माता-पिता है।
एक्ट्रेस और उर्दू टीवी इंडस्ट्री की इन्फ्लुएंसर आरिज फातिमा ने शो 'मर जाएं भी तो क्या', 'हमनशीं', 'वो', 'किसे अपना कहें' से पॉपुलैरिटी हासिल की। उन्होंने दो साल के लिए अभिनय से ब्रेक लिया और ड्रामा 'हसद' के साथ वापसी की।
आरिज ने पहली शादी 2014 में 23 साल की उम्र में बिजनेसमैन फराज खान से की थी। हालांकि, महज दो हफ्ते के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया था। आरिज ने शादी को एक और मौका दिया और 2017 में पाकिस्तानी डॉक्टर ओजैर अली से शादी कर ली।
14 Pakistani Brides, जिन्होंने पहना Sabyasachi का लहंगा, यूनिक आउटफिट में दिखीं बेहद सुंदर...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, ये बात तो साफ है कि इन पाकिस्तानी हस्तियों ने साबित कर दिया है कि जब प्यार और शादी की बात आती है, तो उम्र सिर्फ एक संख्या है। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।