By Kavita Gosainwal Last Updated:
वर्तमान समय में, फैशन जगत में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का एक अलग रुतबा है। वह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि, दुनिया भर के दिग्गज फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं, जिनके हाथ से बना लहंगा हर नई दुल्हन पहनने का सपना देखती है। क्योंकि सब्यसाची मुखर्जी ही वो व्यक्ति हैं, जो दुल्हन के फैशन में एक क्रांति लेकर आए हैं। उन्होंने दुल्हनों को पारंपरिक लाल रंग की बजाय पेस्टल रंगों के खूबसूरत आउटफिट से स्पेशल फील करवाया है। इसी वजह से आज के समय में हर नई दुल्हन का एक कॉमन गोल है और वो है, मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के हाथों से बना हुआ खूबसूरत लहंगा पहनकर अपनी शादी को यादगार बनाना।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पोते, जुनैद सफदर की पत्नी आयशा सैफ खान ने अपने ब्राइडल लुक को सब्यसाची का लहंगा बनकर कंप्लीट किया था। 22 अगस्त 2021 को जुनैद और आयशा ने लंदन में धूमधाम से शादी रचाई, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। अपनी शादी में आयशा ने अपने लहंगे से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था, जिसे सब्यसाची ने अपनी टीम के साथ मिलकर तैयार किया था। आइए आपको उनके आउटफिट के बारे में बताते हैं।
(ये भी पढ़ें: सब्यसाची की इस गुजराती दुल्हन ने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड से की शादी, लाल लहंगे ने खींचा ध्यान)
दरअसल, आयशा ने अपनी शादी के लिए ब्राउन और पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा चुना था, जिस पर भारी कढ़ाई का वर्क किया गया था। उनके लहंगे की स्कर्ट और ब्लाउज पर मल्टी कलर्ड के धागों का बारीक काम किया गया था, जिस वजह वो काफी अट्रैक्टिव लग रहा था। वहीं, उनके दुपट्टे के किनारे पर एक खूबसूरत बॉर्डर था और बीच में धागे से कई सारे छोटे-छोटे फूल बनाए गए थे, जो उनके लहंगे को पारंपरिक टच दे रहे थे। इस लहंगे में वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
(ये भी पढ़ें: इस दुल्हन के भाईयों ने 'फूलों का तारों का' गाने पर डांस करके बहन को दिया था सरप्राइज, देखें वीडियो)
आयशा ने अपने लुक को डबल नेकपीस, मांगटीका और कानों में भारी इयररिंग्स से निखारा था। उन्होंने अपने दोनों हाथों में भारी चूड़े की बजाय एक-एक कड़ा कैरी किया था और एक हाथ में मैचिंग पोटली पर्स भी लिया था, जो काफी सुंदर था। अपने ओवरऑल लुक में आयशा स्वर्ग की अप्सरा की तरह लग रही थीं। वहीं, दूल्हे राजा की बात करें तो, अपनी शादी में जुनैद ब्लैक टक्सीडो में काफी हैंडसम लग रहे थे। इस खास दिन पर दूल्हा और दुल्हन अपने लुक से एक-दूसरे को टक्कर दे रहे थे।
(ये भी पढ़ें: सब्यसाची की इस दुल्हन ने हैवी कढ़ाई को छोड़ पहना सिंपल लाल कलर का लहंगा, दिखीं बेहद खूबसूरत)
जुनैद सफदर की शादी में उनके पिता कैप्टन सफदर और मां मरियम शामिल नहीं हुए थे, लेकिन इस खास मौके पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नजर आए थे। आइए आपको दिखाते हैं कपल की शादी की कुछ और तस्वीरें व वीडियोज।
बता दें कि, सूत्रों के मुताबिक, जुनैद सफदर की पत्नी आयशा, सैफुर रहमान खान की बेटी हैं, जो नवाज शरीफ के करीबी विश्वासपात्र के रूप में जानी जाती हैं। वह प्रधानमंत्री के रूप में नवाज के दूसरे कार्यकाल के समय साल 1997 में ‘एहतसाब ब्यूरो’ की अध्यक्ष थीं।
फिलहाल, इस बात में कोई शक नहीं है कि, आयशा सैफ खान अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तो आपको दुल्हन का आउटफिट कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।