By Shivakant Shukla Last Updated:
हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट की भाभी को परेशान करने और दहेज की मांग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, पलवल पुलिस ने सपना के भाई करण और मां नीलम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
सपना चौधरी की भाभी ने पलवल के महिला थाने में सिंगर व डांसर सहित अपनी सास नीलम और पति करण सहित अन्य लोगों के खिलाफ दहेज में 'क्रेटा' कार की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की व दहेज की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर उनका उत्पीड़न किया गया एवं यौन शोषण किया गया। शिकायतकर्ता ने 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना के भाई करण से शादी की थी।
सपना की भाभी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 'छूछक समारोह' के तहत बेटी के पैदा होने के बाद उनके ससुराल वालों ने कार की मांग शुरू कर दी। हालांकि, उनके पिता ने उन्हें 3 लाख रुपये नकद कुछ सोने और चांदी के आभूषण और कपड़े दिए थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवार से उपहार मिलने के बाद उनके ससुराल वाले नाखुश थे और कार की मांग करते हुए उसे फिर से गाली देने लगे।
उन्होंने यह भी कहा कि 6 मई 2020 को उनके पति (करण) ने शराब के नशे में उनके साथ मारपीट की और उनके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। उन्होंने आगे दावा किया कि लगभग छह महीने पहले वह पलवल में अपने पिता के घर लौट आई थीं और सपना चौधरी, करण व नीलम सहित अपने ससुराल वालों के खिलाफ महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने कहा, ''जांच जारी है. पुलिस उपाधीक्षक सतेंद्र पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। आरोप तय होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।''
फिलहाल, अब देखना होगा कि मामले में आगे क्या होगा? तो आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।