By Pooja Shripal Last Updated:
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जो अपने अतरंगी फैशन, जबरदस्त एनर्जी और बेमिसाल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह भले ही अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हों, लेकिन उनकी एक्टिंग हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती है और बात जब किसी अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने की हो, तो वह ऑडियंस को एंटरटेन करने में कभी फेल नहीं होते।
30 अगस्त 2022 को मुंबई में 67वें 'फिल्मफेयर अवॉर्ड्स' का आयोजन किया गया, जिसे एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने अपने अंदाज में होस्ट किया। शो में रणवीर ने अपने पॉपुलर सॉन्ग 'खली बली' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और बाद में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नजर आए। वैसे तो इस इवेंट में कई पल ऐसे देखने को मिले, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन अपनी और विक्की कौशल की शादी को लेकर उन्होंने जो खुलासा किया, वह चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, यहां उन्होंने एक्टर विक्की कौशल के बारे में बात करते हुए कहा, "विक्की कौशल का यह साल शानदार रहा है। विक्की और मैं दोनों मम्माज बॉयज हैं। हम दोनों करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भाइयों की भूमिका निभाने वाले थे। आखिरकार, हम दोनों टॉल, डार्क एंड हैंडसम हैं। हम दोनों अपनी-अपनी परियों की कहानियों (दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से शादी करके) को जी रहे हैं। लोग हमें 'वो दोनों हमारी औकात से बाहर हैं' कहते हैं।"
(ये भी पढ़ें- आर्यन खान एक्ट्रेस कैटरीना की बहन इसाबेल संग पार्टी करते आए नजर, कॉमन फ्रेंड के बर्थडे में दिखे कूल)
इस दौरान उन्होंने वरुण धवन-नताशा दलाल, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की शादी का भी जिक्र किया। उन्होंने आलिया-रणबीर की शादी की तारीफ करते हुए कहा, ''आलिया-रणबीर की शादी बेस्ट थी। छोटा सा इंटीमेट फंक्शन। उन्होंने खाने पर बहुत पैसा बचाया। मेरे सिंधी डैड भी उनकी शादी से बहुत खुश हैं।''
(ये भी पढ़ें- सबा अली खान ने भाई सैफ संग तीनों भतीजों की फोटो की शेयर, यूजर्स बोले- 'इब्राहिम के भाई लगते हैं सैफ')
अवॉर्ड फंक्शन की बात करें, तो 'फिल्मफेयर अवॉर्ड्स' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर अवॉर्ड शो है। इस साल 67वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' का जलवा देखने को मिला। 'शेरशाह' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। वहीं, फिल्म '83' के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस, विष्णु वर्धन को फिल्म 'शेरशाह' के लिए बेस्ट डायरेक्टर और विक्की कौशल को फिल्म 'सरदार ऊधम' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
(ये भी पढ़ें- भारती सिंह ने दूसरी प्रेग्नेंसी प्लान का किया खुलासा, कहा- 'C-सेक्शन डिलीवरी न होती तो घोषणा करती')
फिलहाल, रणवीर सिंह और विक्की कौशल के ब्रदरहुड पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।