By Pooja Shripal Last Updated:
शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है। ऐसे में हर होने वाली दुल्हन अपनी शादी के लिए बेस्ट से भी बेस्ट जोड़ा चुनना चाहती है। ऐसे में वह अच्छे डिजाइनर का कलेक्शन भी ढूंढती है और जब बात अपने लिए कुछ बेहतर चुनने की हो, तो दो देशों के बीच की सरहद भी मायने नहीं रखती। अब आप सोच रहे होंगे कि, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? दरअसल, हमें एक ऐसी दुल्हन मिलीं, जिन्होंने अपनी शादी में सरहद पार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के डिजाइनर को चुना था। वैसे, कहना गलत नहीं होगा कि, इस पाकिस्तानी लिबास में दुल्हन किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं।
बता दें कि, निकी मेहरा एक फैशन इनफ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपने शगन की रस्म पर पाकिस्तानी फेमस फैशन डिजाइनर Mohsin Naveed Ranjha के कलेक्शन से एक आउटफिट पिक किया था। ये जोड़ा इतना खूबसूरत, यूनिक और शानदार था कि, जिसने भी दुल्हन को इस लिबास में देखा, वो देखता ही रह गया। हाल ही में, 'BollywoodShaadis' के साथ एक खास इंटरव्यू में, फैशनिस्टा निकी ने अपनी शादी की हर रस्मों के लिए बेहतरीन आउटफिट चुनने के बारे में खुलकर बातचीत की है। इस दौरान निकी ने बताया कि, उन्होंने अपनी शगन की रस्म के लिए सीमा पार के फैशन डिजाइनर के कलेक्शन में से एक खूबसूरत जोड़ा चुना था।
दुल्हन निकी ने बताया कि, उन्होंने भारतीय फैशन डिजाइनर की जगह पाकिस्तानी डिजाइनर को चुना था। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं अपना पहला वेडिंग फंक्शन आउटफिट तय करने के लिए बैठी थी, तो मेरे स्टाइलिस्ट और मुझे पता था कि, भारतीय डिज़ाइन कुछ सुंदर और बहुत अलग होते हैं, लेकिन मैंने ज्यादातर रस्मों के लिए इंडियन आउटफिट्स पहले ही खरीद लिए थे। इसलिए मैं कुछ अलग करना चाहती थी और जब हमने इस खास जोड़े को देखा, तो मुझे इसे देखते ही लगा कि, ये बिलकुल वैसा है, जैसा मुझे चाहिए था।''
पाकिस्तान डिजाइनर 'Mohsin Naveed Ranjha' के कलेक्शन वाला ये खूबसूरत सेट दुल्हन पर बहुत ही प्यारा लग रहा था। इसमें पेप्लम स्टाइल वाली ब्लाउज के साथ मैचिंग घरारा और दुपट्टा शामिल था। ये आउटफिट सिल्क के कपड़े से तैयार किया गया था, जिसकी वजह से ये देखने में एकदम रॉयल लग रहा था। पूरे आउटफिट को चांदी के तारों से सजाया गया था, जिसकी हेमलाइन में गोटा-पट्टी का खूबसूरत काम भी देखा जा सकता था।
जब हमने निकी से उनके इस फैसले के बारे में पूछा कि, वीडियो कॉल पर अपनी शादी जैसे स्पेशल मौके के लिए आउटफिट सेलेक्ट करना कितना मुश्किल था, तो इस पर उन्होंने कहा कि, ये बहुत आसान था। निकी ने कहा, "तो मेरी शगन की ड्रेस ही ऐसी थी, जो मैंने वीडियो कॉल पर चुनी थी। ईमानदारी से यह बिलकुल भी मुश्किल नहीं था। मुझे लगता है कि, मैं भाग्यशाली थी, क्योंकि मेरा आउटफिट मेरे साइज के अनुसार बिलुकल फिट था। मैं ये सोचती हूं कि, अगर ये मुझे फिट नहीं होता, तो मुझे इसे वापस भेजना पड़ता, जो थोड़ा मुश्किल हो सकता था, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।''
(ये भी पढ़ें- पायल रोहतगी अपनी शादी में पहनेंगी नानी का दिया हुआ सोने का कड़ा, कहा- 'ये उनका आशीर्वाद है')
निकी का एक और लुक, जिसने सभी को निकी के स्टाइल का दीवाना बना दिया, वह था उनका सनडाउनर बैश आउटफिट। वह अपने बीच बैश के दौरान एक राजकुमारी की तरह लग रही थीं। उन्होंने अपने इस आउटफिट को सफेद हीना के साथ इंडियन टच दिया हुआ था। उसी के बारे में बात करते हुए निकी ने कहा, "तो, मेरे सनडाउनर लुक के लिए आउटफिट बिल्कुल सफेद था और मुझे पता था कि, मैं बिलकुल प्लान के हिसाब से ही चलूंगी, क्योंकि एक दुल्हन के रूप में आप कुछ भी पहन सकते हैं, लेकिन मैं थीम के हिसाब से ही चाहती थी। मैंने बीच के आउटफिट के अनुसार गोल्डन टैटू की जगह सफेद टैटू को चुना, क्योंकि मुझे बीच लुक के लिए यहीं परफेक्ट लगा।''
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर निकी ने अपनी शादी के लिए लाल रंग नहीं बल्कि पेस्टल रंग के लहंगे को चुना था। जब उनसे शादी के जोड़े के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने इस पर कहा कि, उनका दिल पेस्टल रंग का जोड़ा पहनने का था। निकी कहती हैं, "ठीक है, मुझे लगता है कि, किसी भी दूसरी दुल्हन की तरह मैंने भी अपनी शादी को खूब एंजॉय किया। हालांकि, एक सही ड्रेस का चुनाव करना मुझे नहीं लगता कि, बहुत आसान है। यह केवल तभी होता है, जब अपने पसंदीदा डिजाइनर्स और जोड़ों को इक्कट्ठा करके उन्हें शॉर्ट लिस्ट करते हैं। इसके अलावा जब आप ये पता लगा लेते हैं कि, आप किस तरह की दुल्हन बनना चाहती हैं, तो आपको रंग का भी पता होता है। मैं हमेशा ज्यादातर पेस्टल रंगों के प्रति आकर्षित होती थी और मुझे खुशी है कि, ये सब अच्छे से हुआ और मेरे लुक को पसंद किया गया।''
वैसे, आपको दुल्हन निकी का कौन सा लुक पसंद आया? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।