Farah Khan के बेडरूम की झलक: कस्टम-मेड अलमारी से ब्लू बेड और शानदार कुर्सियों तक, सब है काफी यूनिक

हाल ही में, फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने बेडरूम की एक झलक दिखाई, जो काफी खूबसूरती से रेनोवेट किया गया है। आइए आपको दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Farah Khan के बेडरूम की झलक: कस्टम-मेड अलमारी से ब्लू बेड और शानदार कुर्सियों तक, सब है काफी यूनिक

मशहूर फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) को 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। वह एक बेहतरीन कोरियोग्राफर भी हैं, जिन्होंने सिनेमा के इतिहास में 80 से अधिक फिल्मों में सौ से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है। इसके लिए वह कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने फैंस को अपने बेडरूम की झलक दिखाई, जो बेहद खूबसूरत है। 

फराह खान ने दिखाई अपने बेडरूम की झलक

डिज़ाइन ब्रांड 'लिवस्पेस' के साथ बातचीत में फराह खान ने हमें अपने मुंबई होम के बेडरूम की सैर कराई, जिसे उन्होंने रेनोवेट कराया है। वीडियो की शुरुआत फराह ने यह कहते हुए की कि उनके लिए चाहे वह बॉलीवुड फिल्म हो या किसी के सपनों के घर का इंटीरियर, सौंदर्यशास्त्र (Aesthetics) ही सब कुछ है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह 12 साल पहले अपने परिवार के साथ इस घर में आई थीं, लेकिन पानी के रिसाव और कई अन्य समस्याओं के कारण उन्हें अपने बेडरूम का रेनोवेशन कराना पड़ा, क्योंकि उनका वुडन फर्श खराब हो गया था।

farah khan

फिल्म निर्माता के अनुसार, उनके बेडरूम में पहले ब्राइट ऑरेंज हेडबोर्ड, डबल बेड और कई अन्य एलिमेंट्स थे, जिनमें बदलाव की जरूरत थी। फराह के नए बेडरूम को अब शांत नीले रंग के साथ डिजाइन किया गया है, जो कोरियोग्राफर-निर्देशक का पसंदीदा कलर टोन भी है। इसके अलावा, उनके नए कमरे में विशेष रूप से उनके डिजाइनर बैग, लॉ मेंटिनेंस फर्श और उनके लिए पर्याप्त स्टोरेज स्पेस है। 

farah khan

उन्होंने अपने बेडरूम के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं चाहती थी कि मेरा बेडरूम थोड़ा डार्क हो, क्योंकि मेरा जीवन बहुत व्यस्त है और सेट पर बहुत शोर होता है, इसलिए मैं ज़ेन वाइब वाला एक कमरा चाहती थी। मेरे विपरीत, मैं चाहती थी कि मेरा कमरा शांत हो।''

farah khan

फराह के बेडरूम के अन्य डिजाइन एलिमेंट्स

हल्के रंग की सजावट के अलावा, फराह के बेडरूम में फर्श को टाइल्स से तैयार किया गया है। इसके अलावा, कमरे में सुंदर चेस्टरफ़ील्ड कुर्सियां, उनकी एक बड़ी पेंटिंग, एक ड्रेसिंग टेबल, एक टीवी कैबिनेट और मोमबत्तियां रखने के लिए पर्याप्त स्पेस है। हालांकि, फराह ने अपनी पहले की लाइफ स्टाइल पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे घर में रही हूं, जिसका आकार बिस्तर के कालीन के बराबर था। मेरे लिए जिस घर में मैं रहती थी, उससे बड़ा बेडरूम पाना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं बोहेमियन लाइफ से ऊब चुकी हूं। अपने 50 के दशक में मैं होटल-सुइट जैसा माहौल चाहती थी।''

farah khan

farah khan

farah khan

फराह और शिरीष की लव स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

करण जौहर और अन्य लोगों द्वारा गिफ्ट में दिए बैग्स के लिए फराह की क्लोसेट

उसी वीडियो में फराह ने स्पेशली अपने डिजाइनर बैग्स के लिए अपनी कस्टम-मेड क्लोसेट भी दिखाई, जो फिल्ममेकर करण जौहर जैसे उनके दोस्तों द्वारा उपहार में दिए गए थे। फराह ने मजाकिया अंदाज में खुद को 'चीप' बताते हुए यह भी बताया कि अलमारी में उनके सस्ते बैग के लिए एक अलग कम्पार्टमेंट है। दरअसल, अलमारी में 'गुच्ची', 'लुई वुइटन' और कई अन्य शानदार ब्रांड्स के बैग रखे हुए थे। 

farah khan

farah khan

इस बारे में फराह ने कहा, “मेरे करण जौहर जैसे बहुत दयालु दोस्त हैं, जिन्होंने मुझे कई सालों में डिजाइनर बैग उपहार में दिए हैं। जैसे, अगर मैं उनके लिए गाना बनाऊं, तो वह मुझे एक बैग गिफ्ट कर देते हैं, लेकिन मेरे पास उन्हें रखने के लिए जगह नहीं थी, इसलिए मैं केवल अपने महंगे बैगों के लिए अलमारी चाहती थी।'' 

farah khan

जब फराह खान ने तीन बच्चों की मां बनने पर कहा था- 'IVF से हुए हैं, डिलीवर नहीं किए गए', पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल, फराह के बेडरूम की झलक आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis