By Shivakant Shukla Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) इस समय अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पति भरत तख्तानी से 12 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि, दिग्गज अभिनेत्री व उनकी मां हेमा मालिनी इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी हैं।
अभिनेत्री से राजनेत्री बनीं हेमा मालिनी ने हाल ही में कहा है कि उनकी बेटी ईशा देओल भी राजनीति में रुचि रखती हैं। हेमा (जो वर्तमान में मथुरा से 'भाजपा' की लोकसभा सदस्य हैं) हाल ही में अपने परिवार के समर्थन के बारे में बात कर रही थीं, जब उन्होंने इसका खुलासा किया। दिलचस्प बात यह है कि यह बात ईशा देओल द्वारा अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है।
हेमा मालिनी हाल ही में 'एबीपी न्यूज़' से बात कर रही थीं, जब उन्होंने एक राजनेत्री के रूप में अपने पति धर्मेंद्र के समर्थन के बारे में खुलकर बात की। अनुभवी अभिनेत्री ने कहा, ''परिवार हर समय मेरे साथ है। उनकी वजह से ही मैं यह करने में सक्षम हूं। वे मुंबई में मेरे घर की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ रही हूं। मैं आती हूं और वापस चली जाती हूं, मैं जो कुछ भी कर रही हूं उससे धरम जी बहुत खुश हैं, इसलिए वह मेरा समर्थन करते हैं और वह मथुरा भी आते हैं।''
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना भी राजनीति में आने में रुचि रखती हैं? हेमा मालिनी ने कहा, ''अगर वे चाहें।'' हालांकि, उन्होंने तब खुलासा किया कि ईशा आने वाले वर्षों में राजनीति में शामिल हो सकती हैं, क्योंकि वह इसमें रुचि रखती हैं। उन्होंने कहा, ''ईशा इसके लिए बहुत इच्छुक हैं।'' हेमा ने कहा, ''अगले कुछ वर्षों में अगर उनकी रुचि होगी, तो वह निश्चित रूप से राजनीति में शामिल होंगी।''
जब Esha Deol ने टीनएज में कर लिया था Bharat Takhtani से ब्रेकअप, खुद बताई थी वजह...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिलचस्प बात यह है कि यह ऐसे समय में आया है, जब ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी से तलाक के कारण भी सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों ने 2012 में शादी की थी, लेकिन इस महीने की शुरुआत में यानी 11 साल साथ रहने के बाद उन्होंने अलग होने की घोषणा की। उन्होंने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था और खुलासा किया था कि उन्होंने 'परस्पर और सौहार्दपूर्ण' तरीके से अलग होने का फैसला किया है।
उनके स्टेटमेंट में लिखा था, ''हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया गया है।'' बता दें कि ईशा और भरत अपनी बेटियों राध्या व मिराया के माता-पिता हैं, जो क्रमशः छह और चार साल की हैं।
जब Esha Deol ने Bharat से शादी के बाद जिंदगी बदलने का किया खुलासा, कहा था- 'मैं शॉर्ट्स नहीं पहन..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हेमा मालिनी के इस स्टेटमेंट के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।