By Pooja Shripal Last Updated:
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने 29 जून 2012 को अपने जीवन के प्यार भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। शादी के 5 साल बाद कपल ने 2017 में अपनी बेटी राध्या के साथ पैरेंट्हुड को अपनाया था। इसके बाद ईशा और भरत साल 2019 में बेटी मिराया के जन्म के साथ दूसरी बार पैरेंट्स बने। हाल ही में, ईशा ने अपनी बेटी राध्या का 5वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी उन्होंने कुछ झलकियां साझा की हैं।
20 अक्टूबर 2022 को एक्ट्रेस ईशा देओल तख्तानी ने अपनी बेटी राध्या तख्तानी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें बर्थडे विश किया था। फोटो में ईशा को अपनी बेटी को गले लगाते और किस करते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "हैप्पी बर्थडे माय बेबी राध्या। भगवान आपका भला करे। आई लव यू।''
21 अक्टूबर 2022 को ईशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राध्या के 5वें जन्मदिन की पार्टी में कुछ झलकियां साझा की हैं। अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए ईशा ने एक लैवेंडर-रंग की शिमरी ड्रेस पहनी थी और एक मैचिंग हेडबैंड के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था। सिल्वर स्टिलेट्टो सैंडल, एक स्लिंग बैग और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को कंप्लीट किया। इन तस्वीरों में हम ईशा को टेस्टी फूड से भरे कैडी बॉक्स की एक झलक देते हुए देख सकते हैं, जिसमें पिज्जा, नींबू पानी, क्रोइसैन और व्हाइट चॉकलेट कुकीज शामिल हैं। नीचे स्क्रीनशॉट देखें।
(ये भी पढ़ें- बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की न्यू बोर्न बेबी संग वायरल हुई फोटो, फैंस देने लगे बधाई)
हालांकि, पार्टी का मुख्य आकर्षण राध्या की पार्टी में सभी प्रिंसेस के लिए विशेष रूप से क्यूरेट किया गया ब्यूटी स्पा था। ईशा द्वारा अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की गई तस्वीरों में से एक में हम गुलाबी रंग का एक बैनर देख सकते हैं, जिस पर 'वेलकम टू राध्याज ब्यूटी स्पा' लिखा हुआ है। बैनर में राध्या का एक कैरिकेचर भी था और साथ में एक पोस्टकार्ड भी था जिसमें लिखा था, "बाल, नाखून और मसाज, कुछ चीज़ें जो हमारे पास हैं!"
(ये भी पढ़ें- आयुष शर्मा को याद आए पुराने दिन, बताया- आज भी लोग मुझे कहते हैं 'सलमान खान का जीजा')
इससे पहले, 'मुंबई मिरर' को दिए एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपनी बेटियों राध्या और मिराया के नाम का मतलब बताया था। उसी के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा था, "जब भगवान कृष्ण राधा की पूजा करते हैं, तो इसे 'राध्या' कहा जाता है, जबकि मिराया का अर्थ है 'भगवान कृष्ण का भक्त'। दोनों नामों की यही समानता है और मुझे यह पसंद है कि राध्या और मिराया, दोनों नाम एक जैसा साउंड करते हैं।"
(ये भी पढ़ें- न्यासा देवगन और मिहिका रामपाल ने जान्हवी के रूमर्ड BF ओरहान संग की पार्टी, वायरल हुईं फोटोज)
फिलहाल, आपको राध्या के जन्मदिन की ये झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।