By Shivakant Shukla Last Updated:
मरदहुड एक महिला के जीवन का सबसे खास हिस्सा होता है। बच्चे के जन्म के बाद एक महिला के जीवन में बहुत सारे बदलाव आते हैं और हमारे बी-टाउन की मम्मियां भी इस अनुभव से अछूती नहीं हैं। ऐसी ही एक सेलिब्रिटी मां, जो अपने मातृत्व यात्रा और अपने बच्चों के बारे में हमेशा खुली रहती हैं, वह हैं ईशा देओल (Esha Deol)।
(यह भी पढ़ें : श्रद्धा आर्या ने अपने लैविश बेडरूम की दिखाई झलक, इस आलीशान घर में रहती हैं एक्ट्रेस)
ईशा देओल दो बेटियों राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी की बिंदास मां हैं, जो अपने मातृत्व के अनुभव से अपने प्रशंसकों को हैरान करती रहती हैं। अब एक बार फिर 'धूम' एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के बारे में बात की है। बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में अपने जीवन के प्यार भरत तख्तानी से शादी की थी और इस जोड़े को दो बेटियों राध्या और मिराया का आशीर्वाद मिला है।
(यह भी पढ़ें : आलिया ने ब्लू मिडी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पैपराजी ने एक्ट्रेस से कहा- 'आराम से जाइए')
ईशा देओल अपने आगामी प्रोजेक्ट 'इनविजिबल वुमन' के साथ अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्ट्रेस एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक साक्षात्कार में ईशा ने हाल ही में, अपनी बेटी की प्रतिक्रिया के बारे में बात की। अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि उन्होंने अपनी बेटियों को अपने बचपन के पसंदीदा एनिमेशन शो 'नारुतो' से मिलवाया है, जिसने हाल ही में भारतीय टेलीविजन पर वापसी की है। उसी के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा, ''यह देखने के लिए एक मजेदार शो है। यह पहले भी था, जब हम बड़े हो रहे थे। एनिमेशन इसका एक अलग अनुभव है। 'निंजा' बनने की कोशिश में उसके साथ बहुत सारी कार्रवाई होती है। मैंने इसे वापस देखने का आनंद लिया और अब मैं इसे अपनी बेटियों के साथ देख सकती हूं। मेरी दोनों बच्चियां भी काफी एक्शन में हैं और उन्हें वह जॉनर बहुत पसंद है। उन्हें इसे देखने में मजा आता है।''
शो 'नारुतो' तमिल सहित पांच भाषाओं में उपलब्ध है और चूंकि यह ईशा की मातृभाषा है, इसलिए वह बहुत ज्यादा खुश हैं। उसी साक्षात्कार में ईशा ने खुलासा किया कि 'नारुतो' अपनी बेटियों को उनकी मूल भाषा तमिल सीखने में मदद कर रही है। उनके शब्दों में, ''यह विभिन्न भाषाओं में आ रहा है और मैं कोशिश कर रही हूं कि मेरे बच्चे तमिल में बात करें और 'नारुतो' भी तमिल में आ रहा है।''
(यह भी पढ़ें : बिपाशा बसु पिंक स्ट्रैपी ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत, प्रेग्नेंसी ग्लो के साथ बेबी बंप किया फ्लॉन्ट)
इसके अलावा, ईशा ने यह भी साझा किया कि 'नारुतो' जैसा शो देखने के लिए आपको बच्चा होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर 'नारुतो' को कभी फिल्मों में ढाला जाता है, तो वह इसमें मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अगर 'नारुतो' का फीमेल वर्जन आए, तो मैं इसमें रहना चाहूंगी, क्यों नहीं? और अगर मेल वर्जन आए, तो मैं ऋतिक रोशन को पसंद करूंगी।''
वर्क फ्रंट की बात करें, तो ईशा देओल अगली बार राजेश एम सेल्वा की वेब सीरीज 'इनविजिबल वुमन' में सुनील शेट्टी के साथ दिखाई देंगी। तो एक्ट्रेस के इस इंटरव्यू पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।