By Shivakant Shukla Last Updated:
एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इस समय अपनी प्रोफेशनल फ्रंट की बुलंदियों पर हैं। अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद इमरान ने फिल्म में खलनायक 'आतिश रहमान' की भूमिका निभाकर दर्शकों को प्रभावित किया। अब, खबरें आ रही हैं कि 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ विलेन की भूमिका निभाने के लिए इमरान कथित तौर पर सबसे आगे हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि दर्शकों को उनसे प्यार है।
'डॉन 3' में अपनी संभावित कास्टिंग को लेकर चल रही चर्चा के बीच इमरान हाशमी ने 11 जनवरी 2024 को तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने एक बिल्कुल नई 'रोल्स रॉयस कार' से अपने घर में एंट्री की। अभिनेता को फोन पर किसी से बात करते हुए देखा जा सकता है, जबकि पैपराजी और राहगीर एक्टर की इस नई 'ब्लैक ब्यूटी' पर फिदा हो गए। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान हाशमी ने भारत की सबसे महंगी 'रोल्स रॉयस' कार को घर लाने के लिए 12.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
बता दें कि यह 'रोल्स-रॉयस घोस्ट' ब्लैक कलर की है, जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। इमरान हाशमी द्वारा इस खूबसूरत कार को खरीदने से पहले बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भारत की इस सबसे महंगी कार 'रोल्स-रॉयस' के मालिक थे। 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख ने खुद को 10 करोड़ रुपए की कीमत वाली 'रोल्स-रॉयस कलिनन' तोहफे में दी थी। हालांकि, अब जब इमरान हाशमी ने अपने गैराज में एक 'रोल्स-रॉयस घोस्ट' को एड कर लिया है, तो 'भारत की सबसे महंगी रोल्स-रॉयस के मालिक' का टैग उन्हीं को जाता है।
इमरान हाशमी की 'रोल्स-रॉयस घोस्ट' के बारे में बात करें, तो यह 6.8L V12 इंजन से लैस है, जो 1700 rpm पर 600 bhp और 1700 rpm पर 900 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखती है। कार में आठ गियर और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी है और प्रोडक्शन क्वालिटी के मामले में यह बेहद पावरफुल है।
Emraan Hashmi का मुंबई स्थित 16 करोड़ का घर है बेहद शानदार, जिसमें है बड़ी लाइब्रेरी और जिम। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
हर किसी को पता है कि इमरान हाशमी कारों के शौकीन हैं और पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कई शानदार कारें खरीदी हैं। वह 'मर्सिडीज मेबैक S560' मेस्ट्रो वर्जन (2.3 करोड़), 'लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन' (3.79 करोड़), 'ऑडी A8L' (1.58 करोड़), 'लैंड रोवर रेंज रोवर वोग' (2.41 करोड़) और 'लेम्बोर्गिनी गैलार्डो' (2.80 करोड़) जैसी कारों के मालिक हैं।
फिल्मों से बहुत अलग है इमरान हाशमी की लाइफ, पत्नी-बेटे की स्टोरी जान हो जाएंगे खुश, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, भारत की सबसे महंगी कार 'रोल्स-रॉयस' का मालिक बनने पर हम इमरान हाशमी को बधाई देते हैं। तो आपको ये लग्जीरियस कार कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।