By Pooja Shripal Last Updated:
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) इन दिनों रेव पार्टीज में सांप और सांप का जहर सप्लाई करने के मामले की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस मामले में 17 मार्च 2024 को उन्हें नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। खबरें हैं कि उन्होंने पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने की बात कबूल की है। हालांकि, उनके पिता ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
एल्विश यादव अपनी मां के बेहद करीब हैं, जो उनके डेली व्लॉग्स में भी देखा जा सकता है। चूंकि एल्विश कस्टडी में हैं, ऐसे में उनका परिवार कठिन समय से गुज़र रहा है, खासकर उनकी मां सुषमा यादव। इस समय उनकी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं। क्लिप में वह एल्विश के एक दोस्त के साथ बैठी हैं और रोती हुई दिख रही हैं, जबकि एल्विश के दोस्त उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद एल्विश के फैंस उनके सपोर्ट में आए और उनकी मां के प्रति हमदर्दी व्यक्त की।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान यह भी कबूल किया है कि उन्होंने कथित तौर पर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने और दुनिया को दिखाने के लिए सांप का जहर सप्लाई किया था कि उनके पास स्वैग है। हालांकि, उनके पिता का कहना है कि मीडिया द्वारा चलाई जा रही एल्विश द्वारा अपराध स्वीकार करने की खबरें पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं। नेशनल टेलीविजन पर एल्विश के पिता ने कहा, "उसने बोला मुझसे तो कुछ पूछा ही नहीं है और मैं क्यों कबूल करूंगा, जब मैंने कुछ किया ही नहीं है।"
वहीं, 'इंडिया टुडे नेटवर्क' से बात करते हुए एल्विश की मां ने कहा है कि उनके बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है और ना कभी करेगा। उन्होंने कहा कि एल्विश का जो वीडियो मीडिया में चलाया जा रहा है, वो अलग-अलग लोकेशन का है। उनकी मां ने दावा किया कि एल्विश ऐसी पार्टियों में कभी नहीं गए। उनका कहना है कि एल्विश फेमस हैं, एसलिए NGO वाले उनके पीछे पड़े हैं। एक पैपराजी इंस्टा पेज के अनुसार, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि पिछले तीन दिनों से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और इसकी बद्दुआ किसको लगेगी?
Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ के घर से 1.75 करोड़ की कार तक, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं यूट्यूबर
बता दें कि 'बिग बॉस OTT 2' के विनर एल्विश यादव के खिलाफ 3 नवंबर 2023 को FIR दर्ज की गई थी। तब, एल्विश ने अपनी सफाई देते हुए एक वीडियो भी जारी किया था, लेकिन पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। उस वक्त पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया था। उनके पास से नौ जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए थे। इसके साथ ही जहर भी बरामद किया गया था।
जब Elvish Yadav को जम्मू में भीड़ ने घेरा, पिटते-पिटते बचे 'BB OTT 2' के विनर? वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो
फिलहाल, एल्विश यादव की गिफ्तारी पर उनके पैरेंट्स के इन बयानों के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।