By Pooja Shripal Last Updated:
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने हाल ही में जम्मू में 'वैष्णो देवी मंदिर' का दौरा किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। अब, उनकी यात्रा के कुछ दिन बाद उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भीड़ से घिरे और लगभग पिटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि एल्विश यादव ने 20 दिसंबर 2023 को वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और उनके साथ कास्टिंग डायरेक्टर राघव शर्मा भी थे। सामने आए वायरल वीडियो में एल्विश और राघव भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं। कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर खींचते हुए भी दिखाई दिए। 'टाइम्स नाउ डिजिटल' की रिपोर्ट के अनुसार, एक शख्स ने एल्विश और राघव से अपने साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था, लेकिन दोनों ने इससे इनकार कर दिया। इससे वह व्यक्ति गुस्सा हो गया और उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया, जबकि यूट्यूबर वहां से चले गए।
वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक आदमी ने राघव शर्मा का कॉलर पकड़ा हुआ है और वो कह रहे हैं, 'भाई क्या कर रहे हो ये? कौन हो तुम?' तभी जिस शख्स ने राघव का कॉलर पकड़ा हुआ है, वह कहता है कि यहां बदतमीजी कर रहे हो आप। इसके बाद वह आदमी राघव को धक्का मारता है और छोड़ देता है। वहीं एल्विश यादव को एक शख्स भीड़ से बचाते हुए वहां से पहले ही निकाल देता है।
हालांकि, बाद में उसी शख्स की राघव और एल्विश के साथ एक तस्वीर भी वायरल हुई। फैंस का कहना है कि जिसने राघव का कॉलर पकड़ा, वह एल्विश का बड़ा फैन है। अब मामले की सच्चाई क्या है, यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
यह घटना एल्विश यादव के 'नोएडा स्नेक वेनम' मामले के संबंध में सुर्खियों में आने के कुछ सप्ताह बाद हुई है। दऱअसल, यह सब एक एफआईआर से शुरू हुआ था, जो एल्विश के खिलाफ एक रेव पार्टी में नाम आने के बाद दर्ज की गई थी, जहां सांप और जहर पाए गए थे। बाद में राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था। हाल ही में, एल्विश को इसी सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था। मामले के संबंध में उनसे 7 नवंबर 2023 को पूछताछ भी की गई थी।
इस मामले के सामने आने के बाद में एल्विश ने एक वीडियो स्पष्टीकरण जारी किया था और दावा किया था कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और सबूत रहित हैं। उन्होंने कहा था, “मैं सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में। जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं सब बेबुनियाद हैं, फेक है और इनमें एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है।'' उन्होंने आगे कहा था कि वह मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
बीते दिनों जब 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश, शहनाज के शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज' में आए थे, तब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था और कहा था कि उन्हें अभी भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' निर्माताओं द्वारा 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि नहीं मिली है। उन्होंने अपनी बिग बॉस जर्नी, आगामी प्रोजेक्ट्स और बहुत कुछ के बारे में बात की थी। उन्होंने शहनाज़ को बताया था कि उन्हें अभी तक उनकी पुरस्कार राशि नहीं मिली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
एल्विश के वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनकी पहली वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम है 'गुड़गांव'। सीरीज को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। रियलिटी शो को जीतने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया है।
(Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ के घर से 1.75 करोड़ की कार तक, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं यूट्यूबर, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।)
फिलहाल, एल्विश के साथ व्यक्ति के एग्रेसिव व्यवहार पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।