By Shivakant Shukla Last Updated:
वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एंट्री करने वाले फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने शो को जीतकर सभी को हैरान कर दिया। जब से उन्होंने 'बीबी ओटीटी 2' ट्रॉफी जीती है, तब से वह अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर कर रहे हैं। हाल ही में, एल्विश यादव ने अपने नए घर का एक व्लॉग साझा किया है।
'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपने नए घर की एक झलक दिखाई है। वीडियो में हम एल्विश को अपना किंग-साइज़ घर दिखाते हुए देख सकते हैं, जो अभी पूरा नहीं हुआ है। वीडियो में एक बड़ी बालकनी दिखाई दे रही है।
एल्विश ने अपने नए घर के अंदर अपना कमरा, चेंजिंग रूम और एक लिफ्ट भी दिखाई। घर के हर चीज में रॉयल वाइब का अहसास हुआ। विनर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, "तो फाइनली 'बिग बॉस' के बाद मैं पहली बार अपने नए घर पर आया हूं।"
अपने पहले के एक व्लॉग में एल्विश यादव ने फैंस को 'बिग बॉस 17' में शामिल होने के बारे में हिंट दिया था। हैंडसम ने क्लीयर रूप से यह नहीं बताया था कि वह फिर से 'बिग बॉस' की शोभा बढ़ा रहे हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने अपने फैंस से पूछा था कि क्या उन्हें 'बिग बॉस' के घर के अंदर जाना चाहिए या नहीं?
इससे पहले, एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और पॉपुलर टेलीविजन पर्सनैलिटी मनु पंजाबी के साथ बातचीत के दौरान एल्विश यादव ने अपने निजी जीवन के बारे में बात की थी। उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलासा किया था और बताया था कि जो लड़की उनकी एक्स गर्लफ्रेंड होने का दावा कर रही थी, वह वास्तव में उनकी गर्लफ्रेंड नहीं थी। एल्विश ने यह भी बताया था कि वह जिस लड़की को डेट कर रहे हैं, वह पंजाब की है और वह नहीं चाहती कि उसकी जिंदगी सुर्खियों में आए।
यह साझा करते हुए कि उनकी गर्लफ्रेंड को फॉलोअर्स नहीं चाहिए, एल्विश ने कहा था, "वो पंजाब की है, और पंजाब में ही रहती है, कहीं बाहर नहीं रहती। उसकी जिंदगी बहुत प्राइवेट है और वो चाहती है कि वो प्राइवेट ही रहे। उसे पसंद नहीं कि मैं उसका नाम लूं या उसके फॉलोअर्स बढ़ाऊं। वो इन सब चीज़ों से दूर है और खुश है।"
बता दें कि एल्विश यादव ने आशिका भाटिया के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में 'बिग बॉस ओटीटी 2' हाउस में एंट्री किया था। हालांकि, उन्होंने घर में देर से प्रवेश किया था, लेकिन एल्विश 'बिग बॉस ओटीटी 2' हाउस के भीतर अपने जबरदस्त प्रदर्शन और मजाकिया वन-लाइनर्स के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे, जिससे उन्हें अन्य सभी प्रतियोगियों के बीच 48 प्रतिशत वोट प्राप्त करने में सफलता मिली।
शो जीतने के बाद एल्विश ने बताया था कि उन्हें पता चला कि उन्हें 15 मिनट के अंदर 280 मिलियन वोट मिले हैं। घर में अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के साथ एल्विश की दोस्ती यादगार थी और वे दोनों क्रमशः शो में पहले और दूसरे रनर-अप बने।
Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ के घर से 1.75 करोड़ की कार तक, बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं यूट्यूबर। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हम एल्विश यादव को उनके नए घर के लिए ढेर सारी बधाई देते हैं। तो आपको उनका नया घर कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।