By Shalini Bajpai Last Updated:
हम सभी को दुर्गा पूजा के समय पंडालों में घूमना, तरह-तरह के पकवान खाना और अलग-अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद होता है। हम सबसे अलग दिखने की कोशिश करते हैं। अगर आपको अभी भी पता नहीं है कि, उन पांच दिनों ((षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी या दशहरा) में क्या पहनना है, तो चिंता न करें। यहां हम आपको बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों के शानदार लुक्स और ड्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लिए चुनकर इस दुर्गा पूजा में खुद को दोस्तों के बीच सबसे अलग दिखाने में कामयाब हो सकती हैं।
भले ही, हम कलश स्थापना से अपने इस पर्व को मनाते हैं, लेकिन विशेष तौर पर शुभ दिनों की शुरुआत दुर्गा पूजा के छठे दिन से होती है। तो छठे दिन अपनी ड्रेस तय करने से पहले, खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के इस पहनावे पर एक नजर डाल लें। पुनीत बलाना द्वारा डिज़ाइन किए गए रेशम अनारकली के इस सूट में करिश्मा बेहद सुंदर लग रही हैं। हाथीदांत के रंग के इस सूट के साथ करिश्मा ने मैचिंग का दुपट्टा भी ले रखा है। इसके अलावा अभिनेत्री ने बालों को हल्का सा कर्ल किया है और कानों में इयररिंग्स व गले में सुनहरे रंग की माला पहनी है। जानने वाली बात यह है कि, इस ड्रेस में उन्होंने बहुत हल्का मेकअप किया है। केवल लाल बिंदी और मोजरी के साथ गहरे लाल रंग की लिपिस्टिक में करिश्मा बेहद ही सुंदर और स्टाइलिश दिख रही हैं। ऐसे में करिश्मा की इस ड्रेस से आप प्रेरणा ले सकती हैं।
(ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर की लव लाइफ: ना अभिषेक बच्चन का मिला साथ, ना पति संजय कपूर संग टिकी 13 साल की शादी )
पूजा के सातवें दिन यानी सप्तमी के दिन आप, अपने पहनावे को थोड़ा सा और निखारना चाहते हैं तो, खूबसूरत अभिनेत्री काजोल (Kajol) से सीख सकती हैं। दुर्गा पूजा में साड़ी पहनने को शुभ माना जाता है, और आप भी साड़ी का चुनाव कर रही हैं तो, काजोल द्वारा पहनी गई पेस्टल साड़ी और उसके साथ किए गए मेकअप को देख सकती हैं। काजोल के पास तरह-तरह की साड़ियों का कलेक्शन है। वह अक्सर कई इवेंट में साड़ियों में ही नज़र आती हैं। काजोल, नारंगी पेस्टल रंग की साड़ी में बेहद अलग दिख रही हैं। छोटे-छोटे सफेद डॉट्स के साथ उनकी इस साड़ी में बार्डर पर की हुई कढ़ाई काफी खूबसूरत लग रही है। उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है। अभिनेत्री काजोल ने इस साड़ी के साथ बड़े स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं और बहुत हल्का मेकअप किया है। काजोल ने अपने बालों को खुला रखा है। आप भी सप्तमी के दिन, हल्के रंग की या अंडरटोन वाली साड़ी के साथ बड़े इयररिंग्स को पहन सकती हैं और कम मेकअप के साथ दूसरों से अलग दिख सकती हैं।
(ये भी पढ़ें- घरवालों की नाराजगी से लेकर 2 मिसकैरिज तक, कुछ ऐसी है काजोल-अजय देवगन की लव स्टोरी)
अष्टमी के दिन अपनी ड्रेस को तय करने से पहले जबरदस्त एक्टिंग करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) के लुक से आप प्रेरणा ले सकती हैं। आइए विद्या की सॉफ्ट मैरून और काले रंग की स्क्रिप्टेड सूती साड़ी पर एक नज़र डालते हैं। जिसे उन्होंने एक साधारण काले ब्लाउज और ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी सेट के साथ पहना है। विद्या ने एक कड़ा, एक अंगूठी और एक जोड़ी झुमके पहन रखे हैं। उन्होंने आंखों में काजल के साथ माथे पर काली बिंदी लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। उनका पूरा पहनावा आकर्षित करने वाला है।
अष्टमी की रात में, विद्या बालन की तरह इस चमकीले रंग की या कई रंगों वाली, धारीदार साड़ी पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जा सकता है। विद्या ने 'तोरानी' के कलेक्शन से अपनी फिल्म 'शेरनी' के प्रचार में एक साड़ी पहनी थी, जो कि मैजेंटा और नियॉन हरे रंग की थी। बाघ के लुक को दिखाने के लिए इस धारीदार साड़ी में वैसी ही कढ़ाई की गई थी। इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज़ और गोल्डन हूप्स के साथ पहना था। उन्होंने पोनीटेल और ब्राउन लिपस्टिक के साथ अपने आपको परफेक्ट लुक दिया था।
(ये भी पढ़ें- विद्या बालन ने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को बताया अपना हीरो, सलमान-शाहरुख को किया साइड )
नवमी के आते ही, ऐसा लगने लगता है कि अब दुर्गा पूजा समाप्त होने वाली है। लेकिन वास्तव में यह चकाचौंध वाली रात होती है। इस दिन आपको क्या पहनना चाहिए? ये जानने के लिए आप, खूबसूरती और नृत्य से सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से सीख ले सकती हैं। माधुरी दीक्षित ने एक बार सुंदर नीली स्कर्ट के साथ टॉप पहना था, जिसे डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने मिरर और सितारों से सजाया था। माधुरी ने इस ड्रेस के साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने थे। उन्होंने अपने बालों में पफ बनाया हुआ था। माधुरी ने हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। लेकिन, उनके खूबसूरत रफल टॉप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। नवमी के मौके पर, खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए आप भी माधुरी के इस लुक को अपना सकती हैं।
दशमी, दुर्गा पूजा के अंतिम दिन का प्रतीक है। इस दिन बंगाली दुल्हनें, मां दुर्गा की पूजा करती हैं और एक-दूसरे के साथ सिंदूर से खेलती हैं। दशमी के दिन, महिलाओं को लाल बार्डर वाली सफेद साड़ी पहननी चाहिए। बंगाली सुंदरी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को देखिए। वह चौड़ी लाल बॉर्डर वाली सफेद सूती साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं। बिपाशा ने इस साड़ी के साथ एक साधारण लाल ब्लाउज, सुनहरे रंग के कुंदन वाले झुमके और लाल चूड़ियों का जोड़ा पहना है। उन्होंने अपने इस लुक को लाल बिंदी, सिंदूर, विंग्ड लाइनर और गहरे लाल लिपिस्टिक से पूरा किया था।
बिपाशा ने अपनी शादी की अंगूठी पहनने के साथ-साथ गोल्डन कढ़ाई वाला पोटली बैग भी ले रखा है। करण सिंह ग्रोवर से शादी के बाद यह उनका पहला 'सिंदूर खेला' था। उन्होंने इस साधारण लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। आप भी दशमी के दिन ऐसी ही ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
अब आपके पास पांच दिनों की लुकबुक है। तो दुर्गा पूजा के हर दिन के लिए तैयार हो जाएं और सबको चकाचौंध करें। हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि, आपको कौन सा लुक सबसे ज्यादा पसंद आया?