By Prakash Joshi Last Updated:
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके बारे में आप जानते हैं कि कौन किसका बेटा-बेटी या कौन किसकी भाई-भतीजा है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सेलब्स हैं, जिनके रिश्ते के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। जी हां! बी-टाउन के ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिनके आपसी रिश्तों के बारे में शायद आप पहले नहीं जानते होंगे। तो चलिए आपको ऐसे ही अनसुने रिश्तों के बारे में बताते हैं।
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार का असली नाम 'मुहम्मद यूसुफ खान' है और शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो दिग्गज अभिनेता अयूब खान के चाचा हैं। दरअसल, अयूब के पिता नासिर खान दिलीप कुमार के भाई थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर आमिर खान की पत्नी किरण राव तेलंगाना की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। अदिति और किरण दोनों ही चचेरी (कजन) बहन हैं क्योंकि जेपी राव अदिति के नाना और किरण के दादा थे।
हम सभी जानते हैं कि तब्बू और फराह नाज बहनें हैं, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि वो शबाना आजमी की भतीजी हैं। शबाना के भाई जमाल हाशमी तब्बू और फराह के पिता हैं।
जब भी बॉलीवुड के पावरफुल भाई-बहन की जोड़ी की बात होती है, तो सबसे पहले नजरें खान और अख्तर भाई-बहन की तरफ ही जाती हैं। बता दें कि, इन चारों का रिश्ता एक-दूसरे से अपनी मां की वजह से है। दरअसल, मेनका और डेजी बहनें हैं और इसलिए साजिद व फरहा खान, जोया और फरहान के चचेरे भाई-बहन हैं।
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा बॉलीवुड की दो सबसे अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन ये बात बेहद ही कम लोग जानते हैं कि श्वेता करीना की भाभी लगती हैं। इस रिश्ते को आप ऐसे समझ सकते हैं कि श्वेता के पति निखिल नंदा, ऋतु नंदा के बेटे हैं और ऋतु नंदा, राज कपूर की बेटी हैं। ऐसे में करीना निखिल की कजन हुई और श्वेता उनकी बड़ी भाभी।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के पिता हैं। साथ ही महेश भट्ट एक्टर इमरान हाशमी के चाचा भी हैं। इसलिए आलिया, पूजा और इमरान सभी चचेरे भाई-बहन हैं।
लेकिन सबसे खास बात ये है कि इमरान हाशमी फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के चचेरे भाई भी हैं और इस रिश्ते के बारे में बेहद ही कम लोगों को पता है।
इस रिश्ते के बारे में शायद आपने पहले कभी सुना होगा कयोंकि हम यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी की बात कर रहे हैं। दरअसल, काजोल, अयान और रानी एक दूसरे के चचेरे भाई-बहन हैं क्योंकि उनके पिता भी चचेरे भाई थे।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म जगत के सबसे सफल अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। वहीं एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रहती हैं। लेकिन शायद आप रणवीर और सोनम के एक अनोखे रिश्ते के बारे में नहीं जानते होंगे। आपको बता दें कि सोनम कपूर की नानी और रणवीर सिंह के दादाजी भाई-बहन हैं, जिस वजह से इनकी मा कजन सिस्टर हैं और ऐसे में ये दोनों स्टार्स कजन (चचेरे) भाई-बहन हैं। (ये भी पढ़ें: ऐसी लड़की को डेट करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर ने खुद किया था खुलासा)
ये बात तो हर कोई जानता है कि मशहूर सिंगर आशा भोसले और स्वरकोकिला लता मंगेशकर सगी बहनें हैं। लेकिन ये बात बेहद ही कम लोग जानते हैं कि अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी उनकी पोती हैं। दरअसल, लता मंगेश्कर और आशा भोसले श्रद्धा कपूर के दादा की कजन सिस्टर हैं जिसके चलते श्रद्धा और लता व आशा भोसले के बीच दादी और पोती का रिश्ता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक्टर वत्सल सेठ की साली हैं क्योंकि वतस्ल ने इस्कॉन मंदिर में तनुश्री की बहन इशिता दत्ता से शादी रचाई थी।
एक्ट्रेस सिमी गरेवाल बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा की भतीजी हैं जो कि आदित्य और उदय की चचेरी बहन हैं। ऐसे में रानी की शादी आदित्य चोपड़ा से हुई है, इसलिए रानी और सिमी के बीच भाभी-ननद का रिश्ता है।
'देव आनंद' फिल्म जगत का एक ऐसा नाम है, जिसे कोई कभी भूले नहीं भुला सकता। उन्होंने अपनी अदाकारी से ना सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेखर कपूर देव आनंद के भतीजे हैं और इसी तरह पूरब कोहली शेखर कपूर के भतीजे हैं। ये रिश्ता एक अच्छी मिसाल पेश करता है।
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा महज अच्छे फिल्म डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि उनके आपसी रिश्ते भी काफी अच्छे हैं।
लेकिन ये बात आपको हैरान कर सकती है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, रामानंद सागर और रवि चोपड़ा के चचेरे भाई हैं। (ये भी पढ़ें: सुशांत को याद कर अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये खास फोटो, लिखा 'तुम जहां भी हो, खुश रहो')
ये बात लगभग हर किसी को पता है कि फिल्म एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना एक्टर गोविंदा के भतीजा और भतीजी हैं। लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सौम्या सेठ रागिनी खन्ना और कृष्णा अभिषेक की कजन सिस्टर है। इसी रिश्ते से वो गोविंदा की भांजी लगती हैं।
एक्टर अभिषेक कपूर की मां मधुबाला कपूर बॉलीवुड एक्टर जीतू यानी जितेंद्र की बहन हैं। ऐसे में जहां अभिषेक रिश्ते में जितेंद्र के भतीजे होते हैं, तो वहीं वो एकता कपूर और तुषार कपूर के चचेरे भाई भी हैं। (ये भी पढ़ें: रवीना टंडन की लव लाइफ: इस बॉलीवुड सुपरस्टार से मिला धोखा, फिर बिजनेसमैन से रचाई शादी)
एक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी ने 2 बार शादी रचाई। अयान की सौतेली बहन सुनीता हैं, जिनकी शादी आशुतोष गोवारिकर से हुई है। इसलिए रिश्ते में अयान आशुतोष के साले हैं।
'गोलमाल' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसा चुके बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी और मानसी जोशी रॉय भाई-बहन हैं। वहीं, मानसी की शादी रोहित रॉय से हुई है। ऐसे में शरमन जोशी रिश्ते में रोहित के साले हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और मोहनीश बहल चचेरे भाई-बहन हैं क्योंकि काजोल की मां तनुजा और मनीष की मां नूतन बहनें थी। वहीं, जब अजय ने काजोल से शादी की तो वो मोहनीश बहल के बहनोई बन गए।
फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फेम एक्ट्रेस पूजा रूपारेल बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी की दूर की चचेरी बहन हैं। उनकी दादी आपस में बहनें थीं।
शायद आपको ये बात नहीं पता होगा कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और करिश्मा कपूर का रिश्ता 70 के दशक की फेमस अभिनेत्री साधना से है। दरअसल, करीना व करिश्मा की मां बबीता और साधाना चचेरी बहनें थीं। इसलिए इनके बीच रिश्ता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु शाह ईशा और अहाना देओल की चचेरी बहन हैं, जिसके चलते वो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भतीजी हैं। (ये भी पढ़ें: धीरूभाई अंबानी की लव लाइफ: पत्नी कोकिलाबेन को पसंद आता था उनके प्यार जताने का ये अंदाज)
ये बात बेहद ही कम लोगों को पता होगी कि महान अभिनेता गुरु दत्त अमृता राव के दादा हैं क्योंकि अमृता के दादा और गुरु दत्त चचेरे भाई थे। इसलिए गुरु दत्त रिश्ते में अमृता राव के दादा लगे।
बॉलीवुड अभिनेता कुमार गौरव ने सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी की। ऐसे में एक्टर संजय दत्त रिश्ते में उनके साले हैं।
फिल्ममेकर मणिरत्नम की शादी सुहासिनी से हुई है, जो कि मशहूर अभिनेता कमल हासन के भाई की बेटी हैं। इसलिए कमल हासन और मणिरत्नम का रिश्ता ससुर-दामाद का है।
बॉलीवुड के महान निर्देशक और एक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर और प्रेम चोपड़ा की पत्नी उमा चोपड़ा बहनें हैं। (ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो)
पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर की शादी आमिर खान के दूर की चचेरी बहन आयशा फ़ाज़ली से हुई है। इसलिए अली आमिर खान के बहनोई हैं।
सेलेब्स के इन रिश्तों को जानने के बाद आप इतना तो समझ गए होंगे कि ये दुनिया गोल है और यहां कौन किसका रिश्तेदार है ये समझना थोड़ा मुश्किल है।
तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।