बॉलीवुड के इन 26 सेलेब्स के बीच हैं आपसी रिश्ते, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में वैसे तो सभी बातें सामने आती रहती हैं, लेकिन सेलेब्स के कई आपसी रिश्ते ऐसे भी हैं जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। तो चलिए आपको ऐसे ही अनसुने रिश्तों के बारे में बताते हैं।

img

By Prakash Joshi Last Updated:

बॉलीवुड के इन 26 सेलेब्स के बीच हैं आपसी रिश्ते, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके बारे में आप जानते हैं कि कौन किसका बेटा-बेटी या कौन किसकी भाई-भतीजा है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे भी सेलब्स हैं, जिनके रिश्ते के बारे में बेहद ही कम लोग जानते हैं। जी हां! बी-टाउन के ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिनके आपसी रिश्तों के बारे में शायद आप पहले नहीं जानते होंगे। तो चलिए आपको ऐसे ही अनसुने रिश्तों के बारे में बताते हैं।

1. दिलीप कुमार और अयूब खान

Dilip Kumar and Ayub Khan

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार का असली नाम 'मुहम्मद यूसुफ खान' है और शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो दिग्गज अभिनेता अयूब खान के चाचा हैं। दरअसल, अयूब के पिता नासिर खान दिलीप कुमार के भाई थे।

2. अदिति राव हैदरी और किरण राव

Aditi Rao Hydari and Kiran Rao

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर आमिर खान की पत्नी किरण राव तेलंगाना की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। अदिति और किरण दोनों ही चचेरी (कजन) बहन हैं क्योंकि जेपी राव अदिति के नाना और किरण के दादा थे।

3. शबाना आजमी, तब्बू और फराह नाज़

Shabana Azmi, Tabu and Farah Naaz

हम सभी जानते हैं कि तब्बू और फराह नाज बहनें हैं, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग ये नहीं जानते कि वो शबाना आजमी की भतीजी हैं। शबाना के भाई जमाल हाशमी तब्बू और फराह के पिता हैं।

4. फरहान-जोया अख्तर और साजिद-फराह खान

Farhan and Zoya Akhtar and Sajid and Farah Khan

जब भी बॉलीवुड के पावरफुल भाई-बहन की जोड़ी की बात होती है, तो सबसे पहले नजरें खान और अख्तर भाई-बहन की तरफ ही जाती हैं। बता दें कि, इन चारों का रिश्ता एक-दूसरे से अपनी मां की वजह से है। दरअसल, मेनका और डेजी बहनें हैं और इसलिए साजिद व फरहा खान, जोया और फरहान के चचेरे भाई-बहन हैं।

5. करीना कपूर और श्वेता बच्चन नंदा

Kareena Kapoor and Shweta Nanda

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा बॉलीवुड की दो सबसे अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन ये बात बेहद ही कम लोग जानते हैं कि श्वेता करीना की भाभी लगती हैं। इस रिश्ते को आप ऐसे समझ सकते हैं कि श्वेता के पति निखिल नंदा, ऋतु नंदा के बेटे हैं और ऋतु नंदा, राज कपूर की बेटी हैं। ऐसे में करीना निखिल की कजन हुई और श्वेता उनकी बड़ी भाभी।

6. इमरान हाशमी और मोहित सूरी

Bhatts and Emran Hashmi

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और पूजा भट्ट के पिता हैं। साथ ही महेश भट्ट एक्टर इमरान हाशमी के चाचा भी हैं। इसलिए आलिया, पूजा और इमरान सभी चचेरे भाई-बहन हैं।

Emraan Hashmi and Mohit Suri

लेकिन सबसे खास बात ये है कि इमरान हाशमी फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी के चचेरे भाई भी हैं और इस रिश्ते के बारे में बेहद ही कम लोगों को पता है।

7. काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी

Kajol, Rani Mukherjee and Ayan Mukherjee

इस रिश्ते के बारे में शायद आपने पहले कभी सुना होगा कयोंकि हम यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी की बात कर रहे हैं। दरअसल, काजोल, अयान और रानी एक दूसरे के चचेरे भाई-बहन हैं क्योंकि उनके पिता भी चचेरे भाई थे।

8. रणवीर सिंह और सोनम कपूर

Ranveer Singh and Sonam Kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को फिल्म जगत के सबसे सफल अभिनेता के तौर पर जाना जाता है। वहीं एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी अपनी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती रहती हैं। लेकिन शायद आप रणवीर और सोनम के एक अनोखे रिश्ते के बारे में नहीं जानते होंगे। आपको बता दें कि सोनम कपूर की नानी और रणवीर सिंह के दादाजी भाई-बहन हैं, जिस वजह से इनकी मा कजन सिस्टर हैं और ऐसे में ये दोनों स्टार्स कजन (चचेरे) भाई-बहन हैं। (ये भी पढ़ें: ऐसी लड़की को डेट करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर ने खुद किया था खुलासा)

9. श्रद्धा कपूर, लता मंगेशकर और आशा भोसले

Shraddha Kapoor, Lata Mangeshkar and Asha Bhosle

ये बात तो हर कोई जानता है कि मशहूर सिंगर आशा भोसले और स्वरकोकिला लता मंगेशकर सगी बहनें हैं। लेकिन ये बात बेहद ही कम लोग जानते हैं कि अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी उनकी पोती हैं। दरअसल, लता मंगेश्कर और आशा भोसले श्रद्धा कपूर के दादा की कजन सिस्टर हैं जिसके चलते श्रद्धा और लता व आशा भोसले के बीच दादी और पोती का रिश्ता है।

10. तनुश्री दत्ता और वत्सल सेठ

Tanushree Dutta and Vatsal Seth

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक्टर वत्सल सेठ की साली हैं क्योंकि वतस्ल ने इस्कॉन मंदिर में तनुश्री की बहन इशिता दत्ता से शादी रचाई थी।

11. सिमी गरेवाल और रानी मुखर्जी

Simi Garewal and Rani Mukerji

एक्ट्रेस सिमी गरेवाल बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा की भतीजी हैं जो कि आदित्य और उदय की चचेरी बहन हैं। ऐसे में रानी की शादी आदित्य चोपड़ा से हुई है, इसलिए रानी और सिमी के बीच भाभी-ननद का रिश्ता है।

12. पूरब कोहली, शेखर कपूर और देव आनंद

Purab Kohli, Shekhar Kapur and Dev Anand

'देव आनंद' फिल्म जगत का एक ऐसा नाम है, जिसे कोई कभी भूले नहीं भुला सकता। उन्होंने अपनी अदाकारी से ना सिर्फ फैंस का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेखर कपूर देव आनंद के भतीजे हैं और इसी तरह पूरब कोहली शेखर कपूर के भतीजे हैं। ये रिश्ता एक अच्छी मिसाल पेश करता है।

13. डायरेक्टर चचेरे भाई

Director Cousins

फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और आदित्य चोपड़ा महज अच्छे फिल्म डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि उनके आपसी रिश्ते भी काफी अच्छे हैं।

Director Cousins

लेकिन ये बात आपको हैरान कर सकती है कि करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, रामानंद सागर और रवि चोपड़ा के चचेरे भाई हैं। (ये भी पढ़ें: सुशांत को याद कर अंकिता लोखंडे ने शेयर की ये खास फोटो, लिखा 'तुम जहां भी हो, खुश रहो')

14. गोविंदा और सौम्या सेठ

Govinda and Somya Seth

ये बात लगभग हर किसी को पता है कि फिल्म एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना एक्टर गोविंदा के भतीजा और भतीजी हैं। लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सौम्या सेठ रागिनी खन्ना और कृष्णा अभिषेक की कजन सिस्टर है। इसी रिश्ते से वो गोविंदा की भांजी लगती हैं।

15. अभिषेक कपूर, तुषार कपूर और एकता कपूर

Abhishek Kapoor, Tusshar Kapoor and Ekta Kapoor

एक्टर अभिषेक कपूर की मां मधुबाला कपूर बॉलीवुड एक्टर जीतू यानी जितेंद्र की बहन हैं। ऐसे में जहां अभिषेक रिश्ते में जितेंद्र के भतीजे होते हैं, तो वहीं वो एकता कपूर और तुषार कपूर के चचेरे भाई भी हैं। (ये भी पढ़ें: रवीना टंडन की लव लाइफ: इस बॉलीवुड सुपरस्टार से मिला धोखा, फिर बिजनेसमैन से रचाई शादी)

16. आशुतोष गोवारिकर और अयान मुखर्जी

Ashutosh Gowariker and Ayan Mukherji

एक्टर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी ने 2 बार शादी रचाई। अयान की सौतेली बहन सुनीता हैं, जिनकी शादी आशुतोष गोवारिकर से हुई है। इसलिए रिश्ते में अयान आशुतोष के साले हैं।

17. रोहित रॉय और शरमन जोशी

Rohit Roy and Sharman Joshi

'गोलमाल' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसा चुके बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी और मानसी जोशी रॉय भाई-बहन हैं। वहीं, मानसी की शादी रोहित रॉय से हुई है। ऐसे में शरमन जोशी रिश्ते में रोहित के साले हैं।

18. अजय देवगन और मोहनीश बहल

Ajay Devgn and Monish Behl

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और मोहनीश बहल चचेरे भाई-बहन हैं क्योंकि काजोल की मां तनुजा और मनीष की मां नूतन बहनें थी। वहीं, जब अजय ने काजोल से शादी की तो वो मोहनीश बहल के बहनोई बन गए।

19. सोनाक्षी सिन्हा और पूजा रूपारेल

Sonakshi Sinha and Pooja Ruparel

फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फेम एक्ट्रेस पूजा रूपारेल बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी की दूर की चचेरी बहन हैं। उनकी दादी आपस में बहनें थीं।

20. साधना और कपूर सिस्टर्स

Sadhana and Kapoor Sisters

शायद आपको ये बात नहीं पता होगा कि बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और करिश्मा कपूर का रिश्ता 70 के दशक की फेमस अभिनेत्री साधना से है। दरअसल, करीना व करिश्मा की मां बबीता और साधाना चचेरी बहनें थीं। इसलिए इनके बीच रिश्ता है।

21. मधु और हेमा मालिनी

Madhoo and Hema Malini

बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु शाह ईशा और अहाना देओल की चचेरी बहन हैं, जिसके चलते वो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भतीजी हैं। (ये भी पढ़ें: धीरूभाई अंबानी की लव लाइफ: पत्नी कोकिलाबेन को पसंद आता था उनके प्यार जताने का ये अंदाज)

22. गुरु दत्त और अमृता राव

Guru Dutt and Amrita Rao

ये बात बेहद ही कम लोगों को पता होगी कि महान अभिनेता गुरु दत्त अमृता राव के दादा हैं क्योंकि अमृता के दादा और गुरु दत्त चचेरे भाई थे। इसलिए गुरु दत्त रिश्ते में अमृता राव के दादा लगे।

23. कुमार गौरव और संजय दत्त

Kumar Gaurav and Sanjay Dutt

बॉलीवुड अभिनेता कुमार गौरव ने सुनील दत्त की बेटी नम्रता दत्त से शादी की। ऐसे में एक्टर संजय दत्त रिश्ते में उनके साले हैं।

24. मणिरत्नम और कमल हासन

Mani Ratnam and Kamal Hassan

फिल्ममेकर मणिरत्नम की शादी सुहासिनी से हुई है, जो कि मशहूर अभिनेता कमल हासन के भाई की बेटी हैं। इसलिए कमल हासन और मणिरत्नम का रिश्ता ससुर-दामाद का है।

25. प्रेम चोपड़ा और राज कपूर

Prem Chopra and Raj Kapoor

बॉलीवुड के महान निर्देशक और एक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर और प्रेम चोपड़ा की पत्नी उमा चोपड़ा बहनें हैं। (ये भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना से पहले इन 7 हिरोइनों से अफेयर में रह चुके हैं अक्षय कुमार, यहां जानें आखिर कौन थीं वो)  

26. अली जफर और आमिर खान

Ali Zafar and Aamir Khan

पाकिस्तानी अभिनेता और गायक अली जफर की शादी आमिर खान के दूर की चचेरी बहन आयशा फ़ाज़ली से हुई है। इसलिए अली आमिर खान के बहनोई हैं।

सेलेब्स के इन रिश्तों को जानने के बाद आप इतना तो समझ गए होंगे कि ये दुनिया गोल है और यहां कौन किसका रिश्तेदार है ये समझना थोड़ा मुश्किल है।

तो आपको हमारी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताना न भूलें, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह है तो जरूर दें।

Image courtesy: Instagram Fanpages and Celeb Instagram Profiles
BollywoodShaadis