By Vidushi Gupta Last Updated:
टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को 7 साल की बच्ची से रेप के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। ये मामला सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स एक्टर के सपोर्ट में उतर आए हैं। इनमें से एक नाम एक्ट्रेस व म्यूजिक डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार का भी है। हाल ही में, दिव्या ने पर्ल वी के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पहले आप ये जान लीजिए कि, बीते दिनों एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने पर्ल वी पुरी का सपोर्ट करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने पीड़िता के परिवार की जानकारी को पब्लिक कर दिया था। इस पोस्ट में दिव्या ने बताया था कि, उस शख्स का नाम अनिल डोंडे है और उसकी पत्नी एकता शर्मा, पर्ल वी पुरी के शो ‘बेपनाह प्यार’ में काम करती थीं। दिव्या ने यह भी कहा था कि, बच्चे के पिता अपनी पत्नी को दोष देने के लिए अपनी बेटी का दुरुपयोग कर रहे हैं, जो उसे शो के सेट पर ले गई थी। दिव्या का यूं पीड़िता के परिवार की जानकारी को पब्लिक करने के चलते एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था।
अब इसके बाद दिव्या खोसला ने 09 जून 2021 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, “अगर किसी की 5 साल की बच्ची का रेप हुआ है, तो क्या कोई माता या पिता इसे इग्नोर करेंगे या कस्टडी की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पिता ने साल 2019 में एक शिकायत दर्ज कराई थी तब उन्होंने क्यों केस को इसके आगे नहीं बढ़ाया। उन्हें बच्चे की कस्टडी मिलने के बाद वो शांत क्यूं रहे। उन्होंने इस केस को 2 साल बाद फिर से ओपेन क्यूं किया, जब मां लोअर कोर्ट में बच्चे की कस्टडी की लड़ाई जीतने की कगार पर हैं। मां अपनी बातचीत में काफी रिलैक्स क्यूं हैं।”
(ये भी पढ़ें: आशा नेगी का अब EX बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी संग कैसा है रिश्ता, एक्ट्रेस ने कहा- 'हम आगे बढ़ गए हैं')
इस पोस्ट में आगे लिखा है, “कोई भी मां जिसकी बेटी इन सब चीजों से गुजर रही हो, वो अपनी सारी तकलीफें साइड में रखेगी और आगे कूदकर अपनी बेटी के लिए न्याय मांगेगी। वो अपनी पूरी दुनिया पलट कर रख देगी। वहीं, इससे विपरीत एकता शर्मा ने पर्ल वी पुरी के साथ महीनों तक शूटिंग करना जारी रखा। एकता शर्मा और अनिल डोंडे हम सच जानना चाहते हैं। क्या आपको एहसास है कि आप एक मासूम आदमी की जिंदगी से खेल रहे हैं, जिसको गैर जमानती अपराध के अंतर्गत हिरासत में लिया गया है? आप पीड़ित होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन अगर आप ही केस के रियल गुनाहगार हैं तो क्या होगा, जिन्होंने पर्ल वी पुरी को सताया है। एकता शर्मा और अनिल डोंडे पर हम इन्क्वायरी चाहते हैं। आखिरकार कानून सबके लिए समान होना चाहिए।”
इससे पहले, एक्ट्रेस एकता शर्मा ने 8 जून 2021 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि, लोगों ने उनकी चुप्पी को कमजोरी समझ लिया है, लेकिन वह चुप इसलिए हैं, क्योंकि उन्हें न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है। एकता ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘बहुत सारे लोग फोन कर रहे हैं और मुझे मीडिया में आकर अपना पक्ष रखने के लिए कह रहे हैं। मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी ना समझें। न्यायपालिका में मेरे सम्मान और विश्वास ने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। बहुत से लोगों ने सार्वजनिक रूप से मेरा और मेरी बेटी का नाम सामने लाना चुना है, जो कानून द्वारा अनुमत नहीं है। पीड़ितों के नाम को सार्वजनिक करना अपराध है।’
(ये भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी' में जबरदस्त परफॉर्म कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी! पति विवेक दहिया ने दिया अपडेट)
अपनी बात को जारी रखते हुए एकता शर्मा ने लिखा था , ‘मैंने चुप रहना चुना है, क्योंकि ये कंप्लेंट मैंने नहीं लिखवाई है। जो भी सच है, वो जरूर सबके सामने आएगा। मामला अभी विचाराधीन है और इसलिए मैं किसी से बात नहीं कर रही हूं, क्योंकि कस्टडी का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है।’ इसके आगे लोगों से अनुरोध करते हुए एकता शर्मा ने लिखा कि, ‘मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है कि, कृपया कानून व्यवस्था का मजाक न बनाएं, क्योंकि मैंने संबंधित अधिकारियों को बयान दे दिया है। सच्चाई को बाहर आने दो।’
फिलहाल, पर्ल वी पुरी केस अब आगे क्या मोड़ लेता है, ये तो वक्त ही बताएगा। तो दिव्या खोसला के इस पोस्ट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।