दिव्या दत्ता ने नए घर में शिफ्ट होने पर की बात, कहा- 'कुछ चीजें सिर्फ आपके लिए बनी होती हैं'

हाल ही में, एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने नए घर में शिफ्ट होने पर बात की है, साथ ही ये भी बताया है कि नए घर में आना उनके लिए एक अलग अनुभव था। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में और क्या कहा है।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

दिव्या दत्ता ने नए घर में शिफ्ट होने पर की बात, कहा- 'कुछ चीजें सिर्फ आपके लिए बनी होती हैं'

दिव्या दत्ता (Divya Dutta) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें फिल्मों में काम करते हुए 25 साल से ज्यादा हो गए हैं और इन सालों में वह न केवल एक्ट्रेस, बल्कि वॉयसओवर आर्टिस्ट और राइटर के रूप में भी हमारे सामने आई हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने मुंबई के जुहू में अपने सपनों का घर खरीदा है, जिसके बारे में उन्होंने बात की है। 

divya dutta

दिव्या दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी टीवी विज्ञापन से की थी। साल 1994 में वह मुम्बई आईं और यहां फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। फिल्म ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 1995 में आई फिल्म ‘वीरगति’ उनके करियर की बतौर लीड पहली फिल्म थी। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे। वैसे तो दिव्या ने इन सालों में कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘वीर जारा’ से उन्हें असली पहचान मिली।

divya dutta

हाल ही में, उन्होंने 'ईटाइम्स' से बात की, जिसमें उन्होंने अपने घर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मेरा पिछला घर हमारे परिवार के लिए छोटा होता जा रहा था, क्योंकि मेरे भाई के बच्चे बड़े हो रहे थे। हम सभी को अपने लिए एक अलग जगह चाहिए। तो, मैंने और मेरे भाई ने जगह की तलाश शुरू कर दी। हमने न जाने कितने घरों को देखा। फिर मेरे भाई ने तुरंत आने के लिए कहा, उस वक्त मैं लंबी आउटडोर शूटिंग पर थी। उन्होंने एक अच्छा घर देखा था और उनके मालिक इसे बेचने की जल्दी में थे। इसलिए मैंने उन्हें एक वीडियो भेजने के लिए कहा। यह घर बिल्कुल वैसा था, जैसा हम चाहते थे। इसमें काफी स्पेस और हरियाली भी थे। मैंने इसके लिए तुरंत हां कर दी। कुछ घर नियति होते हैं - आप खोजते रह सकते हैं, लेकिन जो आपके लिए है, वह आसानी से आपके पास आ जाएगा।"

divya dutta

महामारी की वजह से इस घर को डिजाइन करने में काफी टाइम लगा, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे एक दोस्त ने सब कुछ ठीक उसी तरह किया, जैसे मैंने उन्हें बताया था। फर्नीचर के हर टुकड़े को बड़ी बारीकी से चुना गया है, इसलिए यह इतना अच्छा लगता है। शबाना जी (शबाना आज़मी) ने मुझसे कहा था कि एक ही बार में सब कुछ खरीदने की जल्दबाजी न करें। इसे धीरे-धीरे करें और हमने यही किया। कुछ समय पहले जो छोटी-छोटी चीजें मैं लाई थी, उन्होंने इस घर में जादुई रूप से अपनी जगह बना ली है।”

diya dutta

दिव्या के घर के हर कोने में नए और पुराने रंगों का स्पर्श मिलता है। बात चाहे मंदिर की हो या फिर बेडरूम की। घर का कोना-कोना काफी खूबूसरत है। वह बताती हैं, “जब मैं इस घर में आई, तो मैं बेहद हिल गई थी, क्योंकि मैं अपने पुराने घर से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई थी, जो मेरी मां और मेरी सखी (डॉगी) की यादों से भरा था। मैं अपने साथी के बिना नए घर में खोया हुआ महसूस कर रही थी। हालांकि, मैं तुरंत शूटिंग में बिजी हो गई। यह अंततः अब मेरे लिए घर बन गया है।" 

diya dutta

(ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने मुंबई में खरीदी एक और शानदार प्रॉपर्टी, 12,000 वर्ग फुट में है फैला)

दिव्या का उनके घर में अपना एक खास कोना है- बालकनी। वह कहती हैं, "मैं उत्तर से आती हूं, जहां छत और बालकनी का बहुत महत्व है। हर कोई जानता है कि छुट्टी पर मैं बालकनी में एक कुर्सी पर बैठकर किताब पढ़ते हुए और बालकनी से सुंदर व्यू देखते हुए खुद को भूल जाती हूं। मेरी सुबह की शुरुआत बालकनी से होती है, दिन की एक शांतिपूर्ण शुरुआत।"

divya dutta

वह आगे कहती हैं कि कुछ चीजें जीवन में कभी नहीं बदलती हैं। ऐसा ही दिव्या का उनके भाई के साथ रिश्ता है। इस पर वह कहती हैं, “मेरे भाई के बच्चे हमेशा मेरे पुराने घर में मेरे कमरे में रहते थे। हालांकि, इस नए घर में मेरा कमरा उनसे बहुत दूर है, फिर भी आप उन्हें घर के मेरे हिस्से में पाएंगे। इसलिए, कुछ चीजें नहीं बदलती हैं और मैं उन्हें उसी तरह प्यार करती हूं।" 

diya dutta

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने 'तुलसी' की तरह दिखाई अपने नए घर की झलक, देखें मजेदार वीडियो

अपने नए घर के बारे में वह कहती हैं, "किसी के घर वापस आना सुंदर और ग्राउंडिंग है। आखिरकार, एक घर उन लोगों का घर भी होता है, जो आपसे प्यार करते हैं। मेरे लिए घर से सब कुछ नया शुरू करना अनिवार्य है। जब मैं कुछ नया करती हूं, तो दही-चीनी को खाकर करती हूं, जो मेरा सौभाग्य संकेत है!”

diya dutta

(ये भी पढ़ें- विशाल भारद्वाज ने मुंबई में खरीदा 19 करोड़ का आलीशान घर, बालकनी से दिखता है समंदर का नजारा)

फिलहाल, आपको दिव्या दत्ता के घर की झलकियां कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis