By Shivakant Shukla Last Updated:
भारतीय क्रिकेटर 'कृष्णकुमार दिनेश कार्तिक' उर्फ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पर्सनल ट्रेजेडी के बाद खेल में जबरदस्त वापसी की है। 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाले दिनेश 300 टी20 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। चेन्नई में एक तेलुगु भाषी परिवार में जन्मे दिनेश ने महज 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के कई फॉर्मेट खेले हैं और वर्तमान में 'तमिलनाडु क्रिकेट टीम' के कप्तान हैं। उन्होंने 'दिल्ली डेयरडेविल्स' के लिए आईपीएल खेलना शुरू किया और उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने सभी को सरप्राइज कर दिया। 2011 में दिनेश 'किंग्स इलेवन पंजाब' से जुड़े और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस दिग्गज क्रिकेटर ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
हालांकि दिनेश मैदान पर काफी अच्छा खेलते थे, हर दिन नए रिकॉर्ड बनाते थे, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी दर्द मिला। उनकी पहली शादी बुरी तरह टूटी और वह इस सदमे से जल्दी बाहर नहीं आ सके। इस ट्रेजेडी ने उन पर इतना प्रभाव डाला कि उन्होंने खेल में अपना चार्म खो दिया। तो आइए हम दिनेश कार्तिक के व्यक्तिगत संघर्षों पर एक नजर डालें, जब वह अपने करियर के चरम पर थे।
दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा बचपन के दोस्त थे और एक साथ बड़े हुए थे। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उनके परिवार उनकी शादी के लिए भी सहमत हो गए। 2007 में जब दिनेश 21 साल के थे, तब उन्होंने निकिता से शादी कर ली थी और दोनों ने अपने सुखी वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी।
दिनेश और निकिता की शादी का शुरुआती दौर बेहद खुशनुमा था। हालांकि, पांच साल बाद उनके जीवन में दरारें आने लगीं। यही वह पल था, जब निकिता क्रिकेटर मुरली विजय के प्यार में पड़ गईं। मुरली न सिर्फ दिनेश के साथी थे बल्कि एक अच्छे दोस्त भी थे।
यह 2012 में कर्नाटक के खिलाफ महत्वपूर्ण 'विजय हजारे ट्रॉफी मैच' के दौरान था, जब दिनेश को अपनी पत्नी निकिता के अपने बेस्ट फ्रेंड और टीम के साथी मुरली विजय के साथ संबंध के बारे में पता चला था। यह कार्तिक के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि उन्हें अपनी पत्नी और दोस्त द्वारा बड़ा धोखा मिला था।
अपनी पत्नी निकिता के अफेयर के बारे में जानने के बाद दिनेश ने उनसे अलग होने का फैसला किया। जब तलाक की प्रक्रिया चल रही थी, तब दिनेश को पता चला था कि निकिता मुरली के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं। सार्वजनिक रूप से निकिता और मुरली की छवि खराब किए बिना दिनेश ने चुप्पी साध ली और सौहार्दपूर्ण ढंग से उनसे अलग हो गए।
दिनेश से तलाक के बाद निकिता ने मुरली से शादी की और कपल ने 2013 में अपने बेटे नीरव का स्वागत किया। बाद में उन्हें ईवा नाम की एक बेटी का आशीर्वाद मिला। 2017 में मुरली और निकिता ने अपने जीवन में आरव नाम के एक और बच्चे का स्वागत किया।
निकिता ने तो मुरली के साथ एक खुशहाल जीवन जिया, लेकिन दिनेश के लिए यह झटका एक सुनामी बनकर आया। वह डिप्रेशन में चले गए और उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। उन्होंने जिम जाना बंद कर दिया और प्रैक्टिस सेशन से लंबे समय तक ब्रेक लिया, जिसके कारण आखिरकार उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया। कुछ समय बाद दिनेश के दोस्त और गुरु अभिषेक नायर ने उन्हें अपना जीवन फिर से शुरू करने के लिए जोर दिया। अभिषेक ने दिनेश को जिम वापस जाने में मदद की, जहां वह भारतीय नेशनल स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को ट्रेनिंग दे रहे थे।
सूर्यकुमार यादव-देविशा की लव स्टोरी: कॉलेज लाइफ में ही दिल दे बैठे थे क्रिकेटर, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने एक ही कोच बासु शंकर के साथ फिटनेस क्लासेस लीं और दीपिका ने शुरुआत में खुद को दिनेश से दूर रखा, क्योंकि वह मीडिया से कोई अनचाहा अटेंशन नहीं चाहती थीं। धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए और दिनेश पर दीपिका का काफी प्रभाव था। 'आईएएनएस' के साथ एक साक्षात्कार में दीपिका पल्लीकल ने दिनेश कार्तिक के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया था और कहा था, "वास्तव में हम पहली बार लगभग पांच साल पहले एक मैराथन में मिले थे। उसके बाद हम जिम में मिले और अगर मुझे याद है, तो मैं उन्हें बॉय कहे बिना ही प्रैक्टिस के लिए निकल गई। धीरे-धीरे हम एक-दूसरे को जानने लगे।"
दिनेश और दीपिका एक-दूसरे को पसंद करते थे और यह उनका ख्याल रखने वाला और विनम्र स्वभाव था, जिसने दीपिका को उनके करीब खींच लिया। 'स्पोर्ट्सकीड़ा' के साथ एक साक्षात्कार के दौरान दीपिका ने खुलासा किया था कि कैसे उन्हें दिनेश से प्यार हुआ। उन्होंने कहा था, ''यह फरवरी 2013 था और जब दिनेश भारत में घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, तब मैंने कनाडा में एक टूर्नामेंट जीता था। मैं एक सप्ताह के लिए ट्रेनिंग के लिए लीड्स (इंग्लैंड) गई और मैंने उन्हें वहां पाया, जो मुझसे मिलने के लिए आए थे। तभी मैं उनके प्यार में पड़ गई। वह मुझे अकादमी में ट्रेनिंग लेते देखते थे और यहां तक कि स्क्वैश में भी हाथ आजमाते थे। उन्होंने जितना मैंने सोचा था, उससे कहीं बेहतर खेला।''
Shubman Gill से Ishan Kishan तक, जानें नए क्रिकेटर्स की सैलरी और नेट वर्थ के बारे में
भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दिनेश कार्तिक ने लंदन में दीपिका पल्लीकल को प्रपोज किया था। 2013 में इस कपल ने चेन्नई में सगाई की और 2015 में वे शादी के बंधन में बंधे। दिनेश और दीपिका ने दो शादियां कीं 18 अगस्त 2015 को एक क्रिश्चियन वेडिंग, उसके बाद 20 अगस्त 2015 को एक तेलुगु वेडिंग।
2021 में दिनेश और दीपिका को जुड़वा बच्चों का आशीर्वाद मिला। इस कपल ने अपने बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक रखा है। प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका ने खेलना बंद कर दिया है।
सिर्फ पर्सनल लाइफ में ही नहीं, दिनेश ने प्रोफेशनल जिंदगी में भी वापसी की। उन्होंने घरेलू मैचों में जमकर रन बनाए और इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए। 2022 में आईपीएल मेगा नीलामी में 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' ने दिनेश को 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वह आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट पूरे करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। मैदान पर खेलने के अलावा कार्तिक टी20 और वनडे सीरीज के दौरान कमेंट्री टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वह आईपीएल 2024 में 'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर' की तरफ से खेल रहे हैं।
मिलिए क्रिकेटर Suryakumar Yadav की पत्नी Devisha Shetty से, जिन्होंने हर सुख-दुख में दिया उनका साथ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, दिनेश कार्तिक की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा है। अपने निजी जीवन में असफलताओं के बावजूद क्रिकेटर खेल के प्रति अपने जुनून के लिए आगे बढ़े और साबित कर दिया कि क्रिकेट हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा। फिलहाल, आपको उनकी ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।