By Shivakant Shukla Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) तीन बच्चों की मां हैं। उन्होंने कुछ समय पहले बेबी नंबर 3 ऋशान का स्वागत किया था। अब एक्ट्रेस ने 'ईटाइम्स' टीवी के साथ बातचीत में खुलकर बताया है कि एक बड़ा परिवार होना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। डिंपी ने रातों की नींद हराम करने, यादें भूलने और बहुत कुछ के बारे में बात की। जहां उन्होंने चुनौतियों के बारे में बात की, वहीं उन्होंने एक बड़े परिवार के अच्छे पक्ष को भी साझा किया। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
'क्या आपके पास अब कोई पर्सनल टाइम बचता है?' इस सवाल के जवाब में डिंपी गांगुली ने कहा, ''ईमानदारी से, यह बहुत जबरदस्त रहा है। जब आप 1 से 2 बच्चों के साथ होते हैं, तो आप समय को बांट लेते हैं और आपको बहुत आराम मिलता है। जब आपके पास कोई तीसरा बच्चा होता है, तो नवजात शिशु आपका पूरा समय ले लेता है। मैं स्तनपान करा रही हूं और अचानक ऐसा लगता है कि आपका सारा समय बच्चे द्वारा लिया जा रहा है और अन्य 2 बच्चे अचानक सोच रहे हैं कि 'मां कहां गई?' इसलिए, इसमें थोड़ा समय लगता है। 3 महीने के बाद मेरे जीवन में एक दिनचर्या है। मैं अपने 3 बच्चों को बराबर समय दे सकती हूं। यह 24 घंटे का काम है। दिन का पहला पार्ट सबसे बड़ी बेटी रीना द्वारा लिया जाता है, दूसरा पार्ट आर्यन का होता है और पूरी रात ऋशान के लिए होती है।''
'3 बच्चों की मां होना आपको कैसा लगता है? इससे आपको क्या महसूस होता है?' इस पर उन्होंने कहा, ''मुझे अपने बारे में बहुत अच्छा लग रहा है। जब मैं अपने परिवार को देखती हूं, तो मुझे लगता है 'वाह, मेरा एक बड़ा परिवार है'। यह बहुत अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि मैं पहले किसी को जानती हूं, जिसने मुझे 3 बच्चों की मां बनने की कल्पना की हो। मैंने महसूस किया है, आपके जितने अधिक बच्चे होंगे, आप उतने ही अधिक सक्रिय हो जाएंगे, क्योंकि आप अपने कैजुअल फील्ड से बाहर सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। जब रीना का जन्म हुआ, तब वह बड़ी हो रही थी और अपने आप चीजें सीख रही थी। मुझे याद दिलाया गया कि जब आपके अधिक बच्चे हों, तो आपको उन्हें घर से बाहर निकालने की आवश्यकता है। मेरा मतलब मॉल नहीं है, लेकिन उन्हें अपने काम में शामिल करना चाहिए। आपको अधिक ऊर्जावान होने के लिए मजबूर किया जाता है। दिन के अंत में, आपको लगता है कि आपने कुछ हासिल किया है।'' डिंपी गांगुली दुबई में नए विला में हुईं शिफ्ट, पढ़ें पूरी खबर।
'आप कितने घंटे की नींद ले रही हैं?' इस सवाल पर डिंपी ने कहा, ''ओह! नहीं नहीं! मुझसे वह सवाल मत पूछो। मैं घंटे नहीं देखती। मुझे पता है कि यह बहुत लंबा नहीं रहता है। यह चुनौतीपूर्ण है। जब आप लगातार 4 घंटे की नींद नहीं लेते हैं, तो आप याददाश्त खोने लगते हैं। एक नई मां के रूप में मुझे यह बहुत चुनौतीपूर्ण लगता है। मुझे लगता है कि यह सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है, मेमोरी लॉस हो जाती है, क्योंकि आप एक स्ट्रेच पर नहीं सो रहे हैं, लेकिन जब आप सिर्फ अपने बच्चे को देखते हैं, जिसे दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उसे सिर्फ आपकी जरूरत है, तो सबकुछ भूल जाती हूं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ 2 साल तक हो सकता है, आपको उस कठोरता की जरूरत है और यह लंबे समय तक नहीं चलेगी, तो आप बस इससे गुजरें।''
'आप कम नींद के साथ कैसे काम कर रही हैं?' इसका जवाब देते हुए डिंपी कहती हैं, ''नींद की कमी आपकी याददाश्त पर भारी पड़ती है। कभी-कभी मेरे साथ ऐसा होता है। कभी-कभी मैं पूरी तरह से भूल जाती हूं कि मुझे खाना बनाना है। बच्चों के लिए खाना है, लेकिन मुझे अपने लिए खाना बनाना था और मैं भूल जाती हूं। तब मुझे टेक-आउट ऑर्डर करना होता है। मुझे कई बार भयानक लगता है। मेरी बेटी जिम्मेदार हो गई है और वह मुझे याद करती है और याद दिलाती है।''
'3 बच्चों के पिता के रूप में रोहित कैसा महसूस कर रहे हैं?' इस पर डिंपी ने कहा, ''रोहित यहां नहीं हैं। वह सप्ताह में 3 बार जर्नी करते हैं। मैं ऐसे बैठ गई हूं जैसे मुझे यही करना है। वह एक पिता के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। उनके पास खुद का बहुत काम है। जब वह घर से काम कर रहे थे और जब मैं रीना को बाहर ले जाती थी, तो मुझे पता होता था कि घर पर कोई है। वह बदल गए हैं, लेकिन उल्टा, अब जब उनकी मीटिंग्स होती हैं, तो मुझे बच्चों को चुप नहीं रखना पड़ता। मेरे बच्चे चिल्ला सकते हैं और रो सकते हैं। मुझे स्ट्रेस नहीं लेना है।''
'एक मां के रूप में खासकर रातों में क्या कभी-कभी रोहित की अनुपस्थिति में यह चुनौतीपूर्ण हो जाता है?' इस सवाल के जवाब में डिंपी कहती हैं, ''मैं एक स्तनपान कराने वाली मां हूं, इसलिए रोहित की यहां कोई भूमिका नहीं है। मैं वैसे भी जाग रही हूं। यदि माता-पिता में से किसी एक को आराम दिया जाता है, तो मुझे लगता है कि बच्चों की सुबह की ऊर्जा को संभालना आसान होता है, नहीं तो माता-पिता दोनों को नींद नहीं आएगी। मैंने कभी अपने पति से इसकी मांग भी नहीं की। वह जागना चाहते हैं, लेकिन मैं कहती हूं कि वह अच्छी तरह से आराम करें।''
'तीनों बच्चों के बीच कैसी बॉन्डिंग है?' इस पर डिंपी ने कहा, ''पहले दो हमेशा लड़ते रहते हैं। रीना किसी तरह सोचती है कि आर्यन उसकी नकल कर रहा है। आर्यन बड़ा हो रहा है और चीजों को उठा रहा है। अब, रीना को यह पसंद नहीं है, लेकिन उनका अपना अच्छा समय भी है। रीना भी ऋशान से हाथ नहीं हटा पाती। जब मैं ऋशान के साथ व्यस्त हो जाती हूं, तो उसको जलन होने लगती है। वह चिल्लाती है, जब ऋशान को मेरी जरूरत होती है, लेकिन सच कहूं तो, समय से थोड़ा पहले उनसे बात करें कि चीजें कैसे होने वाली हैं।''
'क्या आप अकेले ही बच्चों की देखभाल कर रही हैं?' इस पर डिंपी ने कहा, ''मेरे पास अब हेल्पर हैं, लेकिन वह एक तरह से फ्लोटिंग है... कभी बेबी, कभी बन्नी। मेरे पास एक नैनी भी है। एक ही समय में तीन स्थानों पर होना संभव नहीं है। मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे उदास बच्चे हों। मैं चाहती हूं कि वे खुश रहें। मैंने इस साल बन्नी को नर्सरी नहीं भेजने का फैसला किया है। वह सीधे स्कूल जाएगी। मैं बन्नी को स्कूल या नर्सरी जाने के लिए बाध्य नहीं करना चाहती थी।''
अंत में एक बड़ा परिवार होने के बारे में बात करते हुए डिंपी ने कहा, ''हां, यह कठिन है। यकीन मानिए, इन दिनों मैं सिर्फ उन मांओं से मिल रही हूं, जिनके 3-4 बच्चे हैं। वे जितनी चीजें करने में सक्षम हैं, वह आश्चर्यजनक है। उनमें से कुछ पूरे टाइम काम करती हैं। बच्चे आपको कम नहीं आंकते, वे आपको और अधिक करने के लिए प्रेरित करते हैं।''
फिलहाल, तीन बच्चों को एक साथ पालने के लिए हम डिंपी गांगुली को सैल्यूट करते हैं। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।