By Rinki Tiwari Last Updated:
टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार से लोगों को गुदगुदाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने पिछले दिनों अपनी बेटी नियति जोशी (Niyati Joshi) की शादी की थी। शादी की तस्वीरों में नियति के अपने ग्रे-बालों को फ्लॉन्ट करने की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें खूब तारीफें मिली थीं। अब दिलीप जोशी ने अपनी बेटी के ग्रे-बालों को फ्लॉन्ट करके लोगों को प्रेरित करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पहले ये जान लीजिए कि, दिलीप जोशी की बेटी नियति ने 11 दिसंबर 2021 को मुंबई के ताज होटल में लोकप्रिय फिल्म लेखक अशोक मिश्रा के बेटे यशोवर्धन मिश्रा से की थी। उनकी भव्य शादी में कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। नियति जोशी ने अपनी शादी में लहंगे की बजाय क्रीम और रेड कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी। फाइव लेयर्ड डायमंड नेकलेस, माथा पट्टी, इयररिंग्स और नथ से उन्होंने अपने लुक अट्रैक्टिव बनाया था।
(ये भी पढ़ें- श्रुति हासन से नेटिजन ने पूछा- 'आपके कितने ब्रेकअप हुए हैं?' एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब)
हालांकि, इस दौरान नियति ने जिस वजह से लोगों का ध्यान खींचा था, वह उनके ग्रे-बाल थे। एक तरफ जहां दुल्हनें अपने ग्रे हेयर को छुपाने की कोशिश करती हैं, जबकि नियति ने गर्व के साथ अपने ग्रे हेयर को फ्लॉन्ट किया था। हाल ही में, ‘ई-टाइम्स’ संग बातचीत में दिलीप जोशी ने नियति के इस कदम पर खुशी जाहिर की है।
दिलीप जोशी ने कहा, “नियति के अपने ग्रे-बालों को अपनी शादी में फ्लॉन्ट करना हमारे लिए कोई मुद्दे की बात नहीं थी। हमने सोचा भी नहीं था कि, लोग इस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। हमारे घर में यह कभी चर्चा का विषय नहीं रहा। जो जैसा है वो वैसा ही ठीक है। सभी ने इस तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और मुझे यह देखकर खुशी हुई कि, उन्होंने दूसरों को प्रेरित किया है। मुझे लगता है कि, हमें ऐसा ही होना चाहिए। हम मास्क पहनने के बजाय खुद को वैसे ही पेश करना चाहिए, जैसे हम हैं।”
(ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई पूर्व पति नंदीश संग तलाक के सवाल पर हुईं भावुक, उमर से कहा- 'मुझे आपसे डर लगता है')
दिलीप जोशी की बेटी नियति लाइमलाइट से दूर रहती हैं और अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने पर वह काफी हैरान रह गई थीं। इस बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, “शुरू में, जब लोग उनके बारे में बात करने लगे, तो वह चौंक गईं, क्योंकि वह लो प्रोफाइल रखना पसंद करती थीं। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है, जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते। वैसे भी, यह एक सकारात्मक बात थी और हम इसके साथ ठीक थे। अगर यह कुछ ऐसा है, जिसने लोगों को प्रेरित किया है, तो यह बहुत अच्छा है।”
(ये भी पढ़ें- भारती सिंह ने अपनी डिलीवरी डेट का किया खुलासा, जुड़वा बच्चों के सवाल पर दिया मजेदार जवाब)
फिलहाल, नियति के द्वारा अपने ग्रे-बालों को फ्लॉन्ट करने पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।