By Pooja Shripal Last Updated:
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं, जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'जेठालाल गड़ा' की भूमिका के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में हिंदी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से मिली थी और आज वह घर-घर में जाने जाते हैं।
गुजरात के पोरबंदर में जन्मे जोशी ने थिएटर भी किया है और 'इंडियन नेशनल थिएटर' (INT) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वह मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 'जेठालाल गड़ा' की भूमिका के साथ, वह एक घरेलू नाम बन गए और 2008 में शो शुरू होने के बाद से अपने प्रदर्शन के लिए कई अवॉर्ड्स जीते हैं। दिलीप जोशी अपने परिवार के साथ मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एक शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं।
'TMKOC' अभिनेता दिलीप का घर काफी शानदार है और उसका इंटीरियर उनकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है। लिविंग रूम को सजाने के लिए झूला और इनडोर पौधे लगाए गए हैं, जो घर को एक शानदार व्यू देते हैं। दिलीप जोशी का घर भी व्हाइट दीवारों के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर की थीम को दर्शाता है।
जब TMKOC के 'जेठालाल' उर्फ Dilip Joshi ने किया खुलासा, बताया- 'डेढ़ महीने में कैसे घटाया था 16 Kg वजन', जानने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके अलावा, उनके घर में न्यूट्रल कलर और मिनिमल डिज़ाइन थीम का उपयोग किया गया है। कांच और लकड़ी के पैनलों की पसंद उनके इस घर को दिखने में बेहद खूबसूरत बनाती है।
दिलीप जोशी के घर में एक स्टडी एरिया भी शामिल है। ढेर सारी किताबों के साथ लकड़ी की बुकशेल्फ़ और एक गद्देदार क्रीम कलर की कुर्सी अभिनेता के घर के इस एरिया को उनके एकांत और स्टडी के लिए परफेक्ट बनाती है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें कौन हैं 'जेठालाल' की पत्नी?
दिलीप जोशी दो लग्जरी कारों के मालिक हैं, जिनमें 80 लाख रुपए की 'ऑडी Q7' और लगभग 14 लाख रुपए की 'टोयोटा इनोवा' शामिल है।
दिलीप जोशी 1980 के दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 'ये दुनिया है रंगीन' और 'क्या बात है' जैसी कई टीवी शोज में काम किया है। फिल्मों में बात करें, तो वह 'हम आपके हैं कौन' और 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई गुजराती नाटकों में भी काम किया है। इन सबके साथ उन्होंने अपने लिए काफी संपत्ति बनाई है। उनकी नेट वर्थ की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, TMKOC के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए लेने वाले एक्टर 45 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। टीवी शोज के अलावा, वह विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करते हैं।
Shailesh Lodha से Disha Vakani तक: 'TMKOC' के इन कलाकारों ने अचानक शो को कहा अलविदा, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, दिलीप जोशी का घर आपको कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।