By Rinki Tiwari Last Updated:
टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल विन्नी अरोड़ा धूपर (Vinny Arora Dhoopar) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) अपनी प्यारी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं। जल्द ही ये प्यारा कपल माता-पिता बन जाएगा। आज यानी 28 जून 2022 को विन्नी का जन्मदिन है। इस खास मौके पर धीरज ने अपनी लेडीलव को जन्मदिन की बधाई दी है।
धीरज धूपर ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी विन्नी धूपर के साथ तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। तस्वीरों में विन्नी और धीरज एक-दूसरे के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वेकेशन से लेकर क्वालिटी टाइम बिताने और पहली बार माता-पिता बनने वाली किताब पढ़ने तक, दोनों की ये तस्वीरें उनके खूबसूरत रिश्ते का सबूत हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए धीरज ने अपनी लेडीलव के लिए एक प्यारा नोट भी शेयर किया है।
(ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन के बर्थडे बैश की झलकियां: 3-टियर केक काटते हुए BF अली गोनी पर लुटाया प्यार)
धीरज ने कैप्शन में लिखा है, “मेरा सपोर्ट, मेरी ताकत, मेरी प्रेरणा, मेरा मनोरंजन, मेरी हीरोइन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी पूरी खुशी, मेरा अगला स्तर का प्यार, मेरी पूरी दुनिया .. जन्मदिन मुबारक हो बेबी! लव यू बहुत सारा.. मैं आपको शिमला में याद करता हूं.. लेकिन जब मैं आपके पास वापस आऊंगा, तो इसे ग्रैंड बनाने का वादा करता हूं।” धीरज के इस पोस्ट पर उनकी पत्नी विन्नी ने कमेंट करते हुए लिखा है, “मेरा पूरा दिल, मेरी खुशी, मेरे बेबी .. मैं आपको शब्दों से ज्यादा प्यार करती हूं और मुझे आज भी आपके आसपास होने की याद आती है, लेकिन आपको चमकते हुए देखना मेरा सबसे अच्छा जन्मदिन है।”
विन्नी और धीरज ने साल 2016 में शादी की थी। शादी के बाद 2 अप्रैल 2022 को कपल ने अपने इंस्टा हैंडल पर दो तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। तस्वीरों में कपल सोनोग्राफी रिपोर्ट फ्लॉन्ट करते नजर आ रहा था और उनकी खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, "हम उम्मीद कर रहे हैं, एक छोटा चमत्कार। अगस्त 2022।"
(ये भी पढ़ें- 'सिर्फ तुम' फेम काजल पिसल ने कम उम्र में क्यों की शादी, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा)
फिलहाल, हम भी विन्नी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। वैसे, आपको उनकी तस्वीरें कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।