By Shivakant Shukla Last Updated:
एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) का अपने पति भरत तख्तानी से अलग होना एक सदमे की तरह था, क्योंकि दोनों बचपन से एक-दूसरे के दोस्त थे। कुछ हफ्ते पहले ईशा ने एक जॉइंट मीडिया स्टेटमेंट के साथ इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने इसे अपनी बेटियों की भलाई के लिए लिया गया फैसला बताया था। हालांकि, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र (Dharmendra) इस अलगाव से खुश नहीं हैं।
हाल ही में, परिवार के एक करीबी सूत्र ने 'बॉलीवुड लाइफ' को बताया कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटी ईशा तलाक के अपने फैसले पर दोबारा विचार करें। एक अंदरूनी सूत्र ने दावा किया कि किसी भी अन्य पिता की तरह धर्मेंद्र अपनी बेटी के जीवन में हाल की घटनाओं से कूल नहीं हैं।
सूत्र ने कहा, ''कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते। यहां तक कि धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं और कोई भी उनका दर्द समझ सकता है। ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि ईशा इस पर पुनर्विचार करें।''
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि माता-पिता के तलाक के बाद धर्मेंद्र को अपने ग्रैंड-चिल्ड्रेन के भविष्य की भी चिंता रहती है। अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया कि ईशा की बेटियां मातृ व पैतृक परिवारों के करीब हैं और वह उनके बारे में चिंतित हैं।
सूत्र ने आगे कहा, ''ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र का बहुत सम्मान करते हैं। वह देओल परिवार के लिए बेटे की तरह हैं, जबकि ईशा पिता धर्मेंद्र की आंखों का तारा हैं और वह चाहते हैं कि वह हमेशा खुश रहें। जैसे-जैसे उनका परिवार इस बंधन में बंधता जा रहा है, वह वास्तव में दुखी हैं और यही कारण है कि वह चाहते हैं कि वे अलग होने पर पुनर्विचार करें। ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं। अलग होने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसलिए धरम जी को लगता है कि अगर शादी को बचाया जा सकता है तो उन्हें इसे करना चाहिए।''
जब Esha Deol ने पिता Dharmendra से की थी Bharat Takhtani की तुलना, कहा था- 'वह पापा जैसे हैं', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
'जूम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के भरत तख्तानी से अलग होने के पक्ष में हैं। अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया था कि कपल काफी समय से मतभेदों का सामना कर रहा है और तलाक की खबरें काफी समय से चल रही थीं। दरअसल, वे काफी समय से अलग होने की योजना बना रहे थे। हालांकि, वे इसकी घोषणा के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। सूत्र ने बताया था कि हेमा अपनी बेटी की जिंदगी में दखल नहीं देंगी।
अंदरूनी सूत्र ने कहा था, ''वह निश्चित रूप से अपनी बेटी के अपने पति को तलाक देने के फैसले पर टिप्पणी नहीं कर रही हैं। यह ईशा का जीवन है और हेमा जी इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगी। उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। वह अब भी अपनी बेटी के साथ हैं, जैसा कि वह हमेशा से करती आई हैं, लेकिन हेमा जी अपनी बेटी के लिए जवाबदेह नहीं हैं।''
जब Esha Deol ने Bharat से शादी के बाद जिंदगी बदलने का किया खुलासा, कहा था- 'मैं शॉर्ट्स नहीं पहन..', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो ईशा देओल ने साल 2023 में अपनी शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' के लिए 'नेशनल फिल्म पुरस्कार' जीता थी। फिलहाल, ईशा के तलाक के फैसले पर पिता धर्मेंद्र की इस राय के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।