By Shivakant Shukla Last Updated:
ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, क्योंकि हेमा मालिनी को उनके पोते करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था। अब अभिनेता ने अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों ईशा देओल व अहाना देओल से सार्वजनिक माफी मांगी है।
बता दें कि सनी देओल, जो धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं, उन्होंने अपने बेटे की शादी में हेमा मालिनी को आमंत्रित नहीं किया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपनी सौतेली बहन ईशा देओल को इनवाइट किया था।
अब ऐसा लग रहा है कि धर्मेंद्र के पहले परिवार की इस हरकत से हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल व अहाना देओल काफी आहत हैं। ठीक एक हफ्ते पहले, मुंबई में करण देओल की भव्य शादी हुई थी, जिसमें सभी करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। अब धर्मेंद्र ने इसके लिए अपनी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से सार्वजनिक माफी मांगी है। 28 जून 2023 को धर्मेंद्र ने अपने इंस्टा हैंडल पर ईशा देओल के साथ एक तस्वीर साझा की।
धर्मेंद्र ने ईशा, अहाना और हेमा को संबोधित करते हुए बताया कि वह उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनसे व्यक्तिगत रूप से बात करनी चाहिए। उन्होंने लिखा है, ''ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे... तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं... उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था... लेकिन।'' इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई है।
धर्मेंद्र ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो भी साझा की, जिसमें वह अपने दामादों और नाती-नातिन के साथ अपना बर्थडे केक कट करते हुए रहे थे।
वहीं, पापा की पोस्ट के सामने आने के बाद ईशा देओल ने उनके प्रति अपने प्यार को जताते हुए अपने इंस्टा हैंडल से अपनी शादी की एक फोटो फ्रेम शेयर की है, जिसमें धर्मेंद्र और हेमा अपनी बेटी ईशा व दामाद भरत तख्तानी के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा है, ''लव यू पापा, आप बेस्ट हैं। मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं। खुश रहें और हमेशा स्वस्थ रहें। आई लव यू।''
बता दें कि ईशा देओल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली बेटी हैं। वह सनी देओल की सौतेली बहन हैं और उनके साथ उनका मधुर रिश्ता है। 20 जून 2023 को ईशा देओल ने अपने सौतेले भतीजे करण देओल को उनकी शादी के लिए बधाई दी थी। उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी साझा की थी, जिसमें उन्होंने न्यूली मैरिड कपल को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने नोट में लिखा था, ''बधाई हो करण और द्रिशा। आप दोनों को जीवन भर साथ रहने और खुशियों की शुभकामनाएं।''
सभी ने सोचा था कि आखिरकार वे सनी देओल और ईशा देओल को एक फ्रेम में एक साथ देखेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ, जबकि ईशा को सनी के बेटे करण की शादी के जश्न में आमंत्रित किया गया था। हेमा मालिनी को निमंत्रण न मिलने के कारण अभिनेत्री ने न जाने का फैसला किया। 'बॉलीवुडलाइफ' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशा, करण और द्रिशा की शादी से पहले के उत्सव का भी हिस्सा नहीं थीं।
ईशा देओल हमेशा अपने सौतेले भाई सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में प्यार से बात करती रही हैं। जब 2012 में उनकी शादी हुई थी, तो सभी ने सोचा था कि उनके सौतेले भाई उनकी शादी में शामिल होंगे और परिवार के बीच विवादों की मीडिया की धारणा को तोड़ देंगे, लेकिन सनी और बॉबी इस जश्न में शामिल नहीं हुए थे।
हालांकि, ईशा की शादी की रस्में उनके चचेरे भाई अभय देओल ने निभाई थीं। सूत्रों के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल शादी में शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि वे अपनी मां प्रकाश कौर की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हालांकि, देओल ब्रदर्स ने अपनी सौतेली बहन ईशा के लिए उपहार भेजे थे।
जब Dharmendra ने Esha की शादी में सनी-बॉबी के न आने के सवाल पर रिपोर्टर को लगाई थी फटकार। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें उम्मीद है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच सब कुछ बेहतर हो जाएगा। तो आपका इस बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।