बेटी को पहली बार देखकर खूब रोए थे देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, बेबी के नाम पर भी की बात

हाल ही में, स्टार कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने पहली बार पैरेंट्स बनने के अनुभव को शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Varsha Kharkhodia Last Updated:

बेटी को पहली बार देखकर खूब रोए थे देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, बेबी के नाम पर भी की बात

टीवी जगत के मोस्ट फेवरेट कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। ये कपल इन दिनों अपने माता-पिता बनने के अनुभव को एंजॉय कर रहा है। इस बीच इस कपल ने बताया कि, जब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी को पकड़ा, तो वे खुशी से झूम उठे थे। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में न्यूली पैरेंट्स ने पहली बार माता-पिता बनने के अनुभव को शेयर किया है।

debina

पहले ये जान लीजिए कि, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने 3 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी का स्वागत किया था। बेटी के जन्म के चार दिन बाद 4 अप्रैल 2022 को गुरमीत चौधरी ने एक प्यारे वीडियो के साथ अपने बच्चे के आने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी "बेबी गर्ल" का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।”

(ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा- 'मेरा बेबी')

अब बात करते हैं देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के लेटेस्ट इंटरव्यू की। दरअसल, 'ई-टाइम्स' से बातचीत में देबिना ने बताया, ''मां बनने की फीलिंग को समझने में मुझे कुछ समय लगा। मैं पूरी तरह से तैयार थी और मुझे पता था कि, मुझे क्या करना है। यह मजेदार था कि, गुरमीत और मैं उसे पहली बार देखकर बहुत रोए। खुशियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरे आसपास के लोग बहुत खुश हैं कि, यह एक लड़की है।''

debina

वहीं, दूसरी ओर गुरमीत ने कहा, “मुझे हमेशा से बच्चे पसंद हैं, लेकिन अपने बच्चे को देखकर हम दोनों के लिए खुशी का एक अलग स्तर था। मैं अपनी बेटी के लिए हीरो बनना चाहता हूं। लोग मुझसे बाप-बेटी के संबंध के बारे में बात करते रहे हैं और मैं अब इसे महसूस कर रहा हूं। मैं पूरे समय मुस्कुराता रहा।”

debina

(ये भी पढ़ें- धीरज धूपर-विन्नी अरोड़ा ने प्रेग्नेंसी और पैरेंटिंग पर की बात, बताया कौन बनेगा सख्त पैरेंट)

आगे गुरमीत ने कहा कि, प्रेग्नेंसी के दौरान देबिना के साथ उनका रिश्ता और भी मजबूत हुआ। बकौल गुरमीत, “जब हम मुंबई आए, तब हम केवल 18 साल के थे। हमने बाद में शादी की और लंबे समय से साथ हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं देबिना को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गया था। मैं लगातार उनकी भलाई के बारे में सोचता था। मैंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए थे और जिनपर मैं काम कर रहा था, मैंने उनसे एक ब्रेक लिया। मुझे लगा कि, यह करना सही है। मैं भाग्यशाली हूं कि, जिन लोगों के साथ मैं काम कर रहा हूं, वे इसे समझ गए।"

debina

बच्चे के नाम के बारे में बात करते हुए देबिना ने कहा, “हम अभी भी इस पर फैसला कर रहे हैं। हालांकि, हमने नाम का पहला अक्षर तय कर लिया है और जल्द ही एक नाम को भी अंतिम रूप देंगे।”

debina

(ये भी पढ़ें- यामी गौतम को डिजाइनर्स ने नहीं दी थी वेडिंग ड्रेस, शादी में मां की साड़ी पहनने की बताई वजह)

फिलहाल, हमें तो देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की 'नन्ही राजकुमारी' की तस्वीरें देखने का इंतजार है। वैसे, आपकी इस बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही हमारे लिए कोई सलाह हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis