देबिना बनर्जी ने बताया- IVF में कितने रुपए हुए खर्च, कहा- '5 साल की प्रक्रिया आसान नहीं थी'

हाल ही में, एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपनी IVF जर्नी और इसके खर्च के बारे में बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

देबिना बनर्जी ने बताया- IVF में कितने रुपए हुए खर्च, कहा- '5 साल की प्रक्रिया आसान नहीं थी'

मां बनना महिलाओं के लिए एक आशीर्वाद होता है और हर महिला इस आशीर्वाद के लिए तरसती है। कुछ को गर्भधारण करने में मुश्किलें नहीं आती हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसमें समस्याएं होती हैं। टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) को भी गर्भधारण करने में काफी समस्याएं हुई थीं और इसमें 5 सालों का वक्त लगा था। हाल ही में, अभिनेत्री ने अपनी IVF जर्नी के बारे में अपने लेटेस्ट वीडियो में बात की है। साथ ही इसका खर्च भी बताया है।

Debina Bonnerjee with hubby Gurmeet

देबिना ने अपने यूट्यूब चैनल ‘देबिना डिकोड्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी IVF जर्नी और इसके खर्च के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, “मातृत्व के बारे में सोचने से लेकर डॉक्टर के पास जाने और लियाना को गर्भधारण करने तक का पूरा सफर 5 साल लंबा था। वजन बढ़ने के सवालों से निपटना काफी कठिन है। लोग पूछते रहते हैं, 'आपका वजन बढ़ गया है, क्या कोई अच्छी खबर है?', 'आप चमक रहे हैं, क्या कोई अच्छी खबर है?' और कभी-कभी बहुत ही चुटीले अंदाज में ‘क्या हुआ? अब आपकी बारी है।’ मैं जानती हूं कि, ये चीजें बहुत दुखदायी होती हैं और आप ज्यादा बेचैन महसूस करते हैं। मैंने 2017 में अपना इलाज शुरू किया था।”

(ये भी पढ़ें- राखी सावंत के EX पति रितेश ने उनके आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'कानूनी तरीके से दूंगा जवाब')

Debina Bonnerjee with hubby Gurmeet

इसके आगे देबिना ने कहा, “शुरुआत में डॉक्टरों ने आईयूआई की सलाह दी। यह बहुत आक्रामक प्रक्रिया नहीं है। फर्टाइल दिनों की गणना की जाती है और उसके अनुसार डॉक्टर कुछ इंजेक्शन देते हैं। पति के सीमन का विश्लेषण भी किया जाता है। यह मेरे लिए सही नहीं रहा। मैंने इसे 5 बार आजमाया। यह एक विफलता थी। अगला सबसे अच्छा विकल्प आईवीएफ था। आईवीएफ के दौरान मुझे वास्तव में पता चला कि, समस्या क्या थी। मुझे एंडोमेट्रियोसिस और एडिनोमायोसिस था। आगे के उपचार से पहले मेरे डॉक्टर ने एक हिस्टेरोस्कोपी यानी एक छोटा ऑपरेशन किया। मेरा गर्भाशय फंस गया था और ऑपरेशन से उन्होंने उसे ठीक कर दिया। लागत अस्पतालों पर निर्भर करती है। इसकी शुरुआत 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक जाती है।”

Debina Bonnerjee with baby

देबिना ने कहा, “आईवीएफ उपचार शुरू करने के बाद इसे दो भागों में विभाजित किया जाता है- अंडा निष्कर्षण और निषेचित अंडे को फिर से डालना। पहली प्रक्रिया थोड़ी दर्दनाक और थकाऊ है। अंडा निकालने की प्रक्रिया में समय लगता है। अंडा निष्कर्षण एक बार में नहीं किया जा सकता है। मेरी प्रक्रिया तीन बार हुई। प्रत्येक प्रक्रिया की लागत लगभग 1.5 लाख रुपये है। मैं सिर्फ आपको बता रही हूं। इस प्रक्रिया में 5 साल देना कोई मज़ाक नहीं है और जब हर महीने के बाद आपको 'नहीं' का जवाब मिलता है, तो बहुत निराशा होती है। बस प्रक्रिया के माध्यम से शांत रहें। उम्मीद मत छोड़ो। मैं सकारात्मक रहने के लिए बहुत सारी किताबें पढ़ती थी। मैंने भगवद गीता, इकिगई और अन्य प्रसिद्ध लेखकों की किताबें पढ़ीं। आप ऑडियो किताबें भी सुन सकते हैं।”

Debina Bonnerjee with family

आखिर में देबिना ने कहा, “यह प्रक्रिया पूरी तरह से ईश्वर पर निर्भर है। मैंने दो भ्रूण स्थानांतरण की कोशिश की और यह मेरे काम नहीं आया। भ्रूण स्थानांतरण की लागत 30,000 रुपये है और यह अस्पताल पर भी निर्भर करता है। मुझे आईवीएफ गर्भाधान हुआ था। शुरू में मैं डरती थी, लेकिन अब नहीं। जब लोग पूछते हैं 'आईवीएफ ट्रांसफर क्यों', तो मैं कहूंगी कि जब समय के साथ कुछ नहीं होता है, तो मैं यह सोचकर समय बर्बाद नहीं कर सकती कि, ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। बल्कि मैंने कोशिश की और 5 साल बाद मुझे लियाना का आशीर्वाद मिला। प्रक्रिया सस्ती नहीं है, लेकिन यह इतनी महंगी भी नहीं है।”

फिलहाल, देबिना अपनी लाडली बेटी लियाना के साथ अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। वैसे, देबिना के विचार पर आप क्या कहेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis