Debina Bonnerjee का रूटीन: वर्कआउट के लिए 4 बजे उठने से 2 बेटियों को संभालने तक, ऐसे गुजरता है दिन

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने डेली रूटीन की झलक दिखाई है, जिसमें उन्होंने सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट करने से दो बेटियों को संभालने तक के बारे में बात की। आइए आपको बताते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

Debina Bonnerjee का रूटीन: वर्कआउट के लिए 4 बजे उठने से 2 बेटियों को संभालने तक, ऐसे गुजरता है दिन

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दोनों बेटियों लियाना व दिविशा के साथ मदरहुड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि दो बच्चों को संभालने में उनकी मां ने काफी मदद की थी, लेकिन अब उन्हें सब कुछ खुद ही संभालना पड़ रहा है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि वह मॉम ड्यूटीज करते हुए अपना पूरा दिन कैसे बिताती हैं।

सुबह 4 बजे से होती है देबिना के दिन की शुरुआत

देबिना वर्कआउट के लिए सुबह 4 बजे उठ जाती हैं। अपनी बेटियों को जगाए बिना वह वर्कआउट के लिए तैयार हो जाती हैं। उन्होंने व्लॉग में बताया, ''मैं सुबह समय निकाल लेती हूं, क्योंकि उस समय बच्चे सोते हैं और घर में उनकी देखभाल के लिए जिम्मेदार लोग होते हैं। अगर मैंने अभी खुद को रीसेट नहीं किया, तो बहुत देर हो जाएगी। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पेट में ठोस चर्बी जमा हो गई है और इसे कम करना मुश्किल हो जाएगा।''

debina

उन्होंने अपने वर्कआउट के बारे में आगे बताते हुए कहा, ''मुझे वर्कआउट फिर से शुरू करने के लिए डॉक्टर से परमिशन मिल गई है। इससे पहले, मैं वार्म अप कर रही थी और अब मैंने पूरी तरह से वर्कआउट फिर से शुरू कर दिया है। मैं प्रैक्टिस में रहना चाहती थी और अचानक कसरत शुरू नहीं करना चाहती थी।''

मां के वापस जाने के बाद एक सुपर मॉम की तरह महसूस करती हैं देबिना

देबिना ने बीते दिनों अपनी मां को वापस भेज दिया था। हालांकि, अब उन्हें अपनी मां की कमी खल रही है। उन्होंने कहा, ''मेरी मां यहां नहीं हैं और मैं सब कुछ कर रही हूं। अब मैं वास्तव में एक सुपरमॉम की तरह महसूस करती हूं। सभी मांएं सुपर मॉम हैं। उन्हें सलाम। मुझे अपनी मां की बहुत याद आ रही है। अपनी मां को अपने साथ रखने से मैं बहुत सारे तनाव से बच जाती हूं।''

debina

अपनी मां को वापस भेजने के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं कुछ चीजें अपने तरीके से करना चाहती थी, क्योंकि दादा-दादी से ढेर सारा प्यार पाकर बच्चे थोड़े बिगड़ैल हो जाते हैं और मैं इसे सुव्यवस्थित करना चाहती थी।''

देबिना अपने बच्चों के लिए नाश्ता खुद बनाती हैं, वहीं जिस दिन उन्हें वर्कआउट में देर हो जाती है, तो वह अपनी मेड से इसे तैयार करने के लिए कहती हैं। देबिना खुद ही अपनी बेटी लियाना को उसके स्कूल के लिए तैयार करती हैं। देबिना पहले साफ कह चुकी हैं कि लियाना का स्कूल 15 मिनट के लिए है और वह चाहती हैं कि वह कहीं और बिजी रहे।

debina

बच्चों की वजह से देबिना की नींद नहीं हो पाती पूरी

ये तो सभी जानते हैं कि एक मां को अपने बच्चे के लिए हर समय उसके साथ रहना पड़ता है। देबिना भी इससे अलग नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''मैं थक नहीं सकती, क्योंकि मैं एक मां हूं। मां एक सुपरवुमेन होती है। जब मेरे बच्चे जागते हैं, तो मुझे उपस्थित रहना पड़ता है। देबिना ने यह भी बताया कि वह जल्दी सो जाती हैं, लेकिन 'बिग बॉस ओटीटी 2' देखने के बाद ही।'' 

debina

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि हाल ही में, देबिना ने अपनी छोटी बेटी दिविशा का वाराणसी में मुंडन करवाया था, जिसकी एक फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

फिलहाल, देबिना की इस दिनचर्या पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis