By Pooja Shripal Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दो बेटियों लियाना और दिविशा के साथ मदरहुड के बेस्ट फेज को एंजॉय कर रही हैं। हालांकि, मां बनने का उनका ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा है। पहली बेटी लियाना से पहले उन्हें कंसीव करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अब हाल ही में, देबिना ने बताया कि उन्होंने आईवीएफ ट्रांसफर का विकल्प क्यों चुना था, साथ ही उन्होंने उसकी लागत का भी खुलासा किया है।
अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए देबिना ने 'ईटाइम्स' को बताया कि उनके डॉक्टरों ने उन्हें आईयूआई यानी अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (Intrauterine Insemination) कराने की सलाह दी थी, जिसमें फर्टाइल दिनों की गिनती की जाती है और इसके अनुसार डॉक्टर कुछ इंजेक्शन देते हैं।
देबिना ने आगे कहा कि उनके लिए आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) सबसे अच्छा विकल्प था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भ्रूण ट्रांसफर की लागत 30,000 रुपए थी। दो बच्चों की मां ने साझा किया कि वह पांच साल तक गर्भवती होने की कोशिश करती रहीं और आखिरकार उन्हें लियाना का आशीर्वाद मिला। जब Debina Bonnerjee ने हार्मोन्स के घटने पर की थी बात, कहा था- 'अब नहीं करा पा रही बेटी को ब्रेस्टफीडिंग', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
उन्होंने कहा, "अगला, सबसे अच्छा विकल्प आईवीएफ था। भ्रूण स्थानांतरण की लागत 30,000 रुपए है और यह अस्पताल पर भी निर्भर करता है। मेरा आईवीएफ हुआ था। शुरू में, मैं डर गई थी, लेकिन अब नहीं। जब लोग पूछते हैं कि 'आईवीएफ ट्रांसफर क्यों', तो मैं कहूंगी कि जब समय के साथ कुछ नहीं होता है, तो मैं यह सोचने में समय बर्बाद नहीं कर सकती कि ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। बल्कि मैंने कोशिश की और 5 साल बाद मुझे लियाना का आशीर्वाद मिला।"
इससे पहले, अपने एक यूट्यूब व्लॉग में, देबिना ने उस मुश्किल समय को याद किया था, जब वह नेचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं। देबिना ने कहा था, "मैंने डॉक्टरों, सामान्य स्त्री रोग विशेषज्ञों, आईवीएफ विशेषज्ञों से यह पता लगाने के लिए मुलाकात की कि मुझे क्या समस्या है। मुझे एंडोमेट्रियोसिस था। इसका इलाज करने के लिए, मैंने जो भी संभव उपचार उपलब्ध थे, किए। मैंने एक्यूपंक्चर किया - यह एक थेरेपी है, जहां वे आपके शरीर से विषाक्त पदार्थ को हटा देते हैं।"
जानकारी के लिए बता दें कि देबिना ने आईवीएफ के जरिए अप्रैल 2022 में अपनी बेटी लियाना का वेलकम किया था। इसके बाद, उन्होंने नेचुरली कंसीव किया और लियाना के जन्म के 7 महीने बाद ही वह 11 नवंबर 2022 को दूसरी बार मां बनी थीं और अपनी बेटी दिविशा को जन्म दिया था। तब से उनकी जिंदगी अपनी बेटियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
फिलहाल, आप देबिना की सफल IVF यात्रा के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।