जब गर्भावस्था धारण नहीं कर पा रही थीं देबिना बनर्जी, वजह बताते हुए कहा- 'बहुत तनाव था'

हाल ही में, टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने उस फेज को याद किया है, जब उन्हें गर्भावस्था धारण करने में समस्याएं हो रही थीं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

img

By Rinki Tiwari Last Updated:

जब गर्भावस्था धारण नहीं कर पा रही थीं देबिना बनर्जी, वजह बताते हुए कहा- 'बहुत तनाव था'

एक महिला के लिए मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है। थोड़ा लेट ही सही, लेकिन हर महिला मां बनने का ख्वाब देखती है। हालांकि, वर्तमान समय में कई महिलाओं को प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएं होती हैं, जिसकी वजह से मां बनना थोड़ा कठिन हो जाता है। इस मुश्किल फेज से प्रेग्नेंट टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भी गुजर चुकी हैं।

Debina Bonnerjee with hubby Gurmeet Choudhary

देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी ने 9 फरवरी 2022 को एक इंस्टा पोस्ट के जरिए घोषणा की थी कि, कपल जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करने वाला है। कपल ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें देबिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “3 बनने जा रहे हैं। चौधरी जूनियर जल्द आने वाला है। आपकी दुआओं की जरूरत है।”

(ये भी पढ़ें- फरहान ने शादी के बाद की जिंदगी के बारे में बात की, कहा- 'हमारा रिश्ता अद्भुत है')

Debina Bonnerjee with hubby Gurmeet Choudhary

अब देबिना बनर्जी ने बताया है कि, प्रेग्नेंट होना उनके लिए आसान नहीं था। जैसा कि, आप जानते हैं कि, एक्ट्रेस अपने यूट्यूब चैनल पर अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करती रहती हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में देबिना ने गर्भवती होने की कोशिश करने के दौरान कठिन समय को याद किया। उन्होंने बताया कि, वह गर्भवती नहीं हो पा रही थीं और इसके लिए उन्हें कई मेडिकल प्रोसेस से गुजरना पड़ा था।

Debina Bonnerjee with hubby Gurmeet Choudhary

उन्होंने कहा, “मैंने डॉक्टरों, सामान्य स्त्री रोग विशेषज्ञों, आईवीएफ विशेषज्ञों से यह पता लगाया कि, मुझे क्या समस्या है। मुझे एंडोमेट्रियोसिस था। उसके इलाज के लिए, मैंने जो भी संभव उपचार उपलब्ध थे, मैंने किया। मैंने एक्यूपंक्चर किया - यह एक थेरेपी है, जिसमें सभी विषाक्त पदार्थ को बॉडी से हटा दिया जाता है।”

Debina Bonnerjee

देबिना ने आगे अपनी स्थिति के बारे में बात की और इसे ठीक करने के लिए उन्होंने एलोपैथिक दवाएं लीं। उन्होंने कहा, “एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें गर्भाशय की दीवारों के अंदर रक्तस्राव होता है। तो उसमें गर्भधारण करने में समस्या हो सकती है। मुझे इस स्थिति को हल करने और साफ़ करने की आवश्यकता थी। इसके लिए मैंने एलोपैथिक दवा ली। मैं आयुर्वेदिक प्रोसेस से भी गुजरी। एक्यूपंक्चर में, कान में एक सुई डाली जाती है - इसे प्रजनन क्षमता के लिए चीनी दृष्टिकोण कहा जाता है। यह मेरे लिए एक दिनचर्या की तरह था।”

Debina Bonnerjee

(ये भी पढ़ें- तनीषा मुखर्जी ने लाइफ पार्टनर और शादी पर की बात, कहा- 'प्यार में पड़ना रोमांचक होता है')

देबिना ने ये भी बताया कि, यह उनकी दिनचर्या बन गई थी, जिसमें वह सुबह 10 बजे उठती थीं और कई महिलाओं से मिलती थीं, जिनके पास गर्भधारण करने का कोई वैध कारण नहीं था। वे आ रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि, इसके चलते वह काफी प्रेशर फील करती थीं।

Debina Bonnerjee

कई लोगों को लगता है कि, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने साल 2011 में शादी की थी। हालांकि, वास्तव में गुरमीत और देबिना ने साल 2006 में भागकर शादी की थी। गुरमीत ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ संग बातचीत में अपनी शादी और लव स्टोरी के बारे में बात की थी।

Debina Bonnerjee with hubby Gurmeet Choudhary

(ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने पहना 1,75,000 रुपए का मिरर वर्क लहंगा, यूनिक पिंक ब्लाउज ने खींचा ध्यान)

फिलहाल, देबिना और गुरमीत इस प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय कर रहे हैं। वैसे, प्रेग्नेंसी की इस प्रॉब्लम पर आप क्या कहेंगे? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।

BollywoodShaadis