By Shivakant Shukla Last Updated:
लोकप्रिय अभिनेत्री देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में अपनी 14 महीने की बेटी लियाना चौधरी को स्कूल भेजना शुरू किया, जो उनके कुछ फैंस को पसंद नहीं आया। बता दें कि देबिना और उनके पति गुरमीत चौधरी की दो बेटियां लियाना व दिविशा हैं। उनका जीवन अपनी बच्चियों के इर्द-गिर्द घूमता है। केयरिंग माता-पिता अपनी बेटियों को कम उम्र से ही बेस्ट लाइफ देने का प्रयास कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय से लोग उनकी बेटी लियाना को इतनी कम उम्र में प्लेस्कूल भेजने के लिए देबिना बनर्जी पर सवाल उठा रहे हैं और अब अपने हालिया व्लॉग में देबिना ने उसी के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनकी बच्ची अपने स्कूल में केवल 15 मिनट बिताती है। यह कहते हुए कि बच्चों को व्यस्त रखने की जरूरत है, प्यारी मां ने साझा किया कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया, ताकि वह लियाना को स्क्रीन से दूर रख सकें।
उन्होंने कहा, ''यह 15 मिनट का स्कूल है। यह उसके खेलने के लिए बाहर रहने के समय से भी कम है। आपको अपने बच्चों को व्यस्त रखना होगा। पहले लोग संयुक्त परिवारों में रहते थे, लेकिन आज की सिंगल फैमिली में आपको बच्चों को स्क्रीन से दूर रखने के तरीकों की आवश्यकता है।''
देबिना ने आगे बताया कि अगर उन्होंने ये फैसला नहीं लिया होता, तो उनकी बेटी लियाना हर वक्त टीवी देखती रहती। हालांकि, उन्होंने कहा कि लियाना को स्कूल ले जाना उनके लिए एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी है और उन्हें नहीं पता कि वह मानसून के दौरान इसे कैसे मैनेज करेंगी। उनके शब्दों में, ''वह ज्यादा टीवी देखना चाहती थी, इसलिए मैंने उसे स्कूल भेजा। यह मेरे लिए एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी है। मुझे नहीं पता कि मानसून के दौरान मैं बाहर कैसे और कहां इंतज़ार करूंगी, लेकिन मैं इसे मैनेज करूंगी।''
देबिना बनर्जी दो बच्चों लियाना और दिविशा के साथ अपनी मदरहुड जर्नी को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां को घर भेज दिया, क्योंकि उनके बीच काफी झगड़े हो रहे थे। एक घटना को याद करते हुए जब उन्होंने अपनी मां को लियाना को गिलास से दूध पीने के लिए मनाने की कोशिश की थी। देबिना ने बताया कि उनकी मां को यह समझाना बहुत कठिन था।
उन्होंने कहा, ''मैं बहुत थक गई हूं। यह एक सामान्य दिन है, जिसमें बहुत सारा काम है और इस सब के बीच में मैंने अपनी मां को वापस भेज दिया। आप सभी ने देखा है कि हम कितना लड़ रहे थे। हम एक डॉक्टर के पास गए थे और उन्होंने सलाह दी कि लियाना को गिलास से दूध पीना सीखना होगा, क्योंकि इससे बच्चे के डाइट पर असर पड़ता है। मैं अपनी मां को यह सब समझाने की कोशिश कर रही थी।''
देबिना बनर्जी ने अपने फैंस को अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में भी बताया और कहा कि उन्होंने 25 दिनों की परिवर्तन यात्रा शुरू की है और उनके पति गुरमीत उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने गुरमीत से मुझे प्रेरित करने के लिए कहा। गुरमीत मुझे दौड़ने के लिए सुबह 4 बजे जगाते हैं। मैंने 25 दिनों की परिवर्तन यात्रा शुरू की है। मैं कम समय का टारगेट रखना चाहती हूं और उन्हें हासिल करना चाहती हूं, ताकि यह देख सकूं कि क्या वह कोई अंतर ला रही हैं।''
देबिना की बेटी दिविशा के अन्नप्राशन की झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, देबिना द्वारा अपनी बच्ची को इतनी कम उम्र में प्लेस्कूल भेजने के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।