By Pooja Shripal Last Updated:
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दो बेटियों लियाना और दिविशा के साथ अपनी मदरहुड जर्नी को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस समय के हर पल को संजोना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि काम और पैसा सब वापस आ जाएगा, लेकिन उनकी बेटियों के बचपन के ये दिन वापस नहीं आएंगे। ऐसे में वह अपनी नन्हीं परियों के बड़े होने के हर पल को पूरी तरह से जीना चाहती हैं। इस बीच, उन्होंने 'पोस्ट नेटल डिप्रेशन' (Post-Natal Depression) के बारे में बात की है।
अपने लेटेस्ट व्लॉग में देबिना ने डिलीवरी के बाद के डिप्रेशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "बहुत से लोग पोस्टपार्टम डिप्रेशन' के बारे में बात करते हैं, जहां एक बच्चा होने के बाद नई मां उदास मनोदशा में आ जाती हैं। जब आप देखते हैं कि बच्चा रात के बीच में जागता है और आप थके हुए हैं, तो आप महसूस करते हैं कि यह बहुत मुश्किल है। हां, यह मुश्किल है, बच्चा अचानक आधी रात को फ्रेश हो जाता है, तो आप क्या करेंगे? क्या आप सोएंगे और बच्चे को अनदेखा करेंगे?''
उन्होंने अपनी बेटी लियाना के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, ''मुझे याद है कि पीनू (देबिना की बड़ी बेटी लियाना) बीच में पूरी तरह से जाग जाती थी और उसने बात करना शुरू कर दिया था। मैंने उससे कुछ देर बात की और उसे फिर से सुला दिया। अगली सुबह मैं भी थक जाती थी, लेकिन यह एक फेज है।"
उन्होंने अपने काम और मॉम ड्यूटीज के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि कई साल हो गए हैं, 17-18 साल की उम्र से मैंने काम करना शुरू कर दिया था और मैं हमेशा सोचती थी कि बच्चे बाद में होंगे। अब जब वे मेरे जीवन का हिस्सा हैं, तो मैं क्यों थकी रहूं या फिर उदास रहूं?'' जब देबिना ने मॉम गिल्ट पर की थी बात, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने आगे कहा, ''मैं लंबे समय तक काम करती थी, जब हमारे पास लगातार शूटिंग होती थी। लीड होने के नाते, कभी-कभी सोने के लिए मुश्किल से ही समय मिलता है, लेकिन मैंने खुशी-खुशी काम किया। तो अब जब मैं एक मां हूं, तो मैं काम करना क्यों छोड़ दूं? मैं वास्तव में थकी नहीं हूं, मैं लगातार अपने बच्चों के साथ मौजूद हूं।''
देबिना ने यह भी साझा कि जब उनकी दोनों बेटियां बड़ी हो जाएंगी और अपनी लाइफ में बिजी हो जाएंगी, तब वे अपनी बेटियों के इन दिनों को याद करेंगी। ऐसे में वह इन दिनों को काम के लिए खोना नहीं चाहतीं। उन्होंने कहा, "जब ये छोटी लड़कियां बड़ी होंगी, तो वे अपनी लाइफ में बिजी हो जाएंगी और मैं इन पलों को मिस करूंगी। इसलिए अब, जब मेरे पास उनके साथ रहने का समय है, तो मैं काम के कारण इसे खोना नहीं चाहती।" देबिना बनर्जी ने यूनिकॉर्न थीम पर मनाया था बेटी लियाना का बर्थडे, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, देबिना बनर्जी के इस स्टेटमेंट पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।