By Pooja Shripal Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ अपनी मॉम ड्यूटीज को पूरा करते हुए अपनी इस जर्नी को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। इस बीच, उनकी मां जो पहले वापस चली गई थीं, अब दोबारा देबिना के पास आ गई हैं। इस पर देबिना ने मदरहुड ड्यूटीज में आए कुछ बदलावों के बारे में बात की है।
अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी मां की वापसी के बारे में देबिना ने कहा, ''मेरी मां वापस आ गई हैं, लेकिन मैंने सोचा है कि जो भी जिम्मेदारियां मैंने खुद उठाई थीं, जैसे बच्चों के लिए चार वक्त का खाना बनाना, ब्रेकफास्ट, लंच, टिफिन और डिनर, मैं अब भी कर रही हूं। मैं वास्तव में इसका आनंद ले रही हूं। मैं अपना वर्कआउट भी जारी रख रही हूं।''
इसके साथ ही देबिना ने बताया कि वह अपने बेड को अपनी मां के कमरे में शिफ्ट कर रही हैं और बड़ा बिस्तर अपने कमरे में ला रही हैं, क्योंकि वह चाहती है कि बच्चियां उनके साथ सोएं। इस बारे में दो बच्चों की मां देबिना ने कहा, “हमने कुछ समय तक इस बिस्तर का उपयोग किया है, लेकिन अब हम अपने कमरे में बड़ा बिस्तर वापस लाना चाहते हैं, ताकि हम चार लोग एक साथ सो सकें। डॉक्टर ने कहा कि एक साथ सोना उचित नहीं है, क्योंकि जब बच्चे 11-12 साल के हो जाते हैं, तब भी वे अपने माता-पिता के साथ ही सोते हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। जब मैं अपने बच्चों को छोड़ती हूं, तो मुझे तुरंत अपने बच्चों की याद आने लगती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि क्या वे भी मुझे याद कर रही हैं, क्या वे मुझे देखना चाहती हैं। मुझे लगता है कि वे मुझे जितना याद करती हैं, उससे कहीं अधिक मैं उन्हें याद करती हूं। जब मैं घर आती हूं और अपने बच्चों को मेरे पास आकर गले मिलते देखती हूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। जब मैं घर पर होती हूं, तो दिविशा सिर्फ मेरी गोद में होती है और बातें करती रहती है। मैं अब भी अपने बच्चों के साथ सोना चाहती हूं, क्योंकि मैंने उन्हें पाने के लिए कई साल इंतजार किया है। मैं इन पलों का आनंद लेना चाहती हूं और उनसे लिपटकर रहना चाहती हूं।''
इससे पहले, देबिना ने अपने एक व्लॉग में अपने डेली रूटीन की झलक दिखाई थी। साथ ही यह भी बताया था कि अपनी मां को वापस भेजने के बाद वह सुपरमॉम की तरह महसूस करती हैं। उन्होंने कहा था, ''मेरी मां यहां नहीं हैं और मैं सब कुछ कर रही हूं। अब मैं वास्तव में एक सुपरमॉम की तरह महसूस करती हूं। सभी मांएं सुपर मॉम हैं। उन्हें सलाम। मुझे अपनी मां की बहुत याद आ रही है। अपनी मां को अपने साथ रखने से मैं बहुत सारे तनाव से बच जाती हूं।'' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, देबिना के इन खुलासों पर आपका क्या कहना है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।