By Pooja Shripal Last Updated:
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इस समय अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ मदरहुड जर्नी को खुलकर एंजॉय कर रही हैं। एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर होने के नाते देबिना अपने फैंस के साथ भी जुड़ी रहती हैं और समय-समय पर 'आस्क-मी-एनीथिंग' सेशन होस्ट करती रहती हैं, जिसके तहत वह अपने फैंस के सवालों के जवाब देती हैं। ऐसे ही हाल ही में, उन्होंने फैंस से बात की और उनके हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया।
दूसरी बार मां बनने के बाद देबिना फिर से अपनी पुरानी बॉडी शेप में आने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है। हाल ही में, फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन के दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान आए स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की और उस पर खुलकर बात की। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, "हां कुछ स्ट्रेच मार्क्स मिले...लेकिन इसकी चिंता नहीं है.. वे मुझे यह याद दिलाते हैं कि मेरे शरीर ने अपनी सीमा बढ़ा दी है और जो किया वह किया है।"
वहीं, जब एक फैन ने देबिना से पूछा कि डिलीवरी में बढ़े हुए वजन को कैसे कम करें, क्योंकि यह बहुत मुश्किल है। तो फैन के इस सवाल पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''यह मुश्किल है। खासकर सी-सेक्शन के बाद। मैंने इसके लिए कई चीजों को ट्राई किया है। लाइट वेट से फ्रीहैंड और योगा तक। अभी योगा मेरे लिए काम कर रहा है।'' जब Debina Bonnerjee ने डिलीवरी के बाद होने वाले डिप्रेशन पर की थी बात, बताया था- 'कैसे करती हैं इससे डील', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इसी सेशन के दौरान, एक सोशल मीडिया यूजर ने देबिना से फैट शेमिंग को लेकर भी सवाल किया, जिसका देबिना ने बड़ी ही शालीनता के साथ जवाब दिया। जब फैन ने पूछा कि क्या उन्हें 'ओय मोटी' कहकर ट्रोल किया जाता है, तो एक्ट्रेस ने अपने जवाब में लिखा, ''मैंने यह बहुत बार सुना है। याद रखो कि लोग तब भी बात करेंगे, जब उन्हें यह पता होगा कि आपकी डिलीवरी हुई है।'' (क्योंकि प्रेग्नेंसी में वजन बढ़ना स्वाभाविक है।)
बता दें कि देबिना बनर्जी की प्रेग्नेंसी जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। उन्होंने कई बार इस बारे में खुलकर बात भी की है। पहली प्रेग्नेंसी में कंसीव करने में दिक्कत से लेकर दूसरी नेचुरल प्रेग्नेंसी और फिर दूसरी बेटी के प्री-मैच्योर बर्थ तक, देबिना ने कई तरह की मुश्किलों का सामना किया है। उन्होंने 3 अप्रैल 2022 को अपनी पहली बेटी लियाना का वेलकम किया था, इसके 7 महीने बाद ही वह 11 नवंबर 2022 को मां बनी थीं और अपनी बेटी दिविशा को जन्म दिया था। तब से उनकी जिंदगी अपनी बेटियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
फिलहाल, देबिना के इन खुलासों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।