By Rinki Tiwari Last Updated:
टीवी टाउन के फेमस कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) पहली बार माता-पिता बनकर काफी खुश हैं। उन्होंने अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया था। हाल ही में, कपल ने अपनी लाडली के नाम की घोषणा की है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, देबिना ने 3 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी को जन्म दिया था। गुरमीत ने 4 अप्रैल 2022 को इसकी घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पहली बार उनकी बेटी की झलक देखने को मिली थी। इसके साथ गुरमीत ने कैप्शन में लिखा था, “अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।”
(ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया भट्ट को आशीर्वाद देने पहुंचे 'किन्नरों' ने कपल से पैसे लेने से किया इनकार, जानें वजह)
अब देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा की है। कपल ने 16 अप्रैल 2022 को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की सोलो तस्वीर शेयर की है, लेकिन फोटो बैकसाइड से ली गई है, इसलिए उनकी लाडली का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। फोटो में पिंक कलर से लियाना (Lianna) लिखा हुआ है।
इस प्यारी फोटो के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा है, “हैलो दुनिया। हमने अपनी बेटी का नाम लियाना (Lianna) रखा है।” इसके अलावा कपल ने अपनी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी भी बताई है, जो @lianna_choudhary नाम से है।
(ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा ने पापा राज कुंद्रा को प्यार से बोला- 'बाय', वीडियो जीत लेगा दिल)
इससे पहले, कपल ने बेटी के जन्म के बाद पहली बार अपने घर में पूजा रखवाई थी, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने हाल ही में शेयर की थीं। तस्वीरों में कपल की पूरी फैमिली देखी जा सकती है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा था, "बच्चे के आगमन का छठा दिन पूरे परिवार के साथ मनाया। दरअसल, हर दिन एक उत्सव होता है, जब पूरा परिवार आसपास होता है और आपके परिवार में एक अतिरिक्त सदस्य जुड़ता है मेरी छोटी बेटी।"
(ये भी पढ़ें- आलिया के पिता महेश भट्ट दामाद रणबीर को गले लगाकर हुए भावुक, फैंस ने बताया 'अनमोल' तस्वीर)
फिलहाल, हमें कपल की बेटी का नाम बेहद प्यारा लगा। वैसे, आपको उनकी बेटी का नाम कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही कोई सुझाव हो तो अवश्य दें।