'CID' फेम Dinesh Phadnis का हुआ निधन, को-स्टार और करीबी दोस्त Dayanand Shetty ने की पुष्टि

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टीवी अभिनेता दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। आइए आपको बताते हैं।

img

By Shivakant Shukla Last Updated:

'CID' फेम Dinesh Phadnis का हुआ निधन, को-स्टार और करीबी दोस्त Dayanand Shetty ने की पुष्टि

पॉपुलर क्राइम शो 'CID' में 'फ्रेड्रिक्स' का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) का कल रात यानी 4 दिसंबर 2023 को निधन हो गया। उन्हें मुंबई के 'तुंगा अस्पताल' में भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार आज यानी 5 दिसंबर 2023 को होगा और इस समय लंबे समय तक चलने वाले शो 'CID' की पूरी स्टार कास्ट उनके घर पर मौजूद है।

'CID' फेम दिनेश फडनीस का हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश की हालत गंभीर थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। वह लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे। बता दें कि दिनेश फडनीस की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं।

Dinesh Phadnis

जब 'ईटाइम्स टीवी' ने दिनेश के सह-कलाकार और करीबी दोस्त दयानंद शेट्टी से संपर्क किया, तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि की और कहा, "हां, यह सच है कि वह अब नहीं रहे। यह लगभग 12:08 बजे हुआ। मैं अभी उनके आवास पर हूं। आज दौलत नगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यहां 'CID' के लगभग सभी लोग अभी मौजूद हैं।"

दिनेश फडनीस का ​करियर

दिनेश फडनीस, जिन्हें 'फ्रेड्रिक्स' के नाम से जाना जाता है, उन्होंने लोकप्रिय जासूसी शो 'सीआईडी' में काम किया। इससे वह एक घरेलू नाम बन गए और दर्शकों का खूब ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने 1998 से 2018 तक शो में काम किया और बाकी कलाकारों की तरह बच्चों के बीच काफी पॉपुलर रहे। 'CID' के फैंस और दर्शकों ने एक हल्के-फुल्के जासूस के उनके कैरेक्टर को पसंद किया। सिर्फ 'CID' ही नहीं, दिनेश ने एक और हिट सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी कैमियो रोल किया था। वह कुछ फिल्मों में भी कैमियो रोल कर चुके हैं।

Dinesh Phadnis

1990 के दशक में पैदा हुए बच्चों के दिलों में 'CID' का एक विशेष स्थान है। यह 1990 और 2000 के दशक के सबसे पॉपुलर टेलीविजन शो में से एक था और यह सबसे ज्यादा हिट शो भी था। यह सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ और अपने कलाकारों और मजबूत स्टोरी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो की स्टार कास्ट में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, जानवी छेदा गोपालिया, हृषिकेश पांडे, श्रद्धा मुसले और कई अन्य शामिल थे।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स, जानें कौन हैं 'जेठालाल' की पत्नी?

फिलहाल, हम दिनेश फडनीस के निधन पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं।

BollywoodShaadis