By Shivakant Shukla Last Updated:
टॉलीवुड के पावर कपल राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने 20 जून 2023 को अपनी बच्ची के आगमन के साथ पैरेंटहुड को स्वीकार किया। 11 साल के शादीशुदा जीवन के बाद अब वे अपनी बेटी के साथ इस नई जर्नी को शुरू करके बेहद खुश हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस खबर की घोषणा नहीं की है, लेकिन अपोलो अस्पताल की टीम ने गुडन्यूज अनाउंसमेंट के लिए एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
हाल ही में, राम और उपासना की बेटी को उनके दादा व दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी कोनिडेला की तरफ से एक क्यूट निकनेम मिला है। दरअसल, मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्विटर हैंडल पर अपनी पोती के आने की खुशखबरी साझा की। बिंदास दादा ने राम की बेटी को 'लिटिल मेगा प्रिंसेस' कहा और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा। चिरंजीवी ने लिखा है, "वेलकम लिटिल मेगा प्रिंसेस!! आपने अपने आगमन पर मेगा परिवार के बीच खुशियां बिखेरी हैं, आपके आगमन पर राम चरण व उपासना धन्य माता-पिता बन गए हैं और हम दादा-दादी खुश और गौरवान्वित हैं!!"
इस बीच, चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ पोती से मिलने अपोलो अस्पताल पहुंचे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में नए-नवेले दादा-दादी को अपने मेगा परिवार में नन्ही लक्ष्मी के आगमन से बेहद खुश देखा जा सकता है। व्हाइट शर्ट और बेज कलर की पैंट पहने हुए अभिनेता डैपर दिखे। वहीं, सुरेखा पिंक कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो में हम चिरंजीवी और उनकी पत्नी को अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
जूनियर एनटीआर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर नए माता-पिता राम चरण और उपासना कामिनेनी का पैरेंट क्लब में स्वागत करते हुए बधाई दी। बता दें कि राम के सह-कलाकार जूनियर एनटीआर खुद दो प्यारे बच्चों अभय और भार्गव के पिता हैं। अफवाहों के अनुसार, राम और जूनियर एनटीआर पिछले कुछ दिनों से झगड़े में हैं। जहां राम ने अटकलों को फेक बताया है, वहीं एनटीआर ने इन दावों पर बात नहीं की है।
एनटीआर ने बधाई संदेश में लिखा है, "बधाई राम चरण और उपासना कामिनेनी। पैरेंट क्लब में आपका स्वागत है। बच्ची के साथ बिताया गया हर पल जीवन भर के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन जाएगा। भगवान उसे और आप सभी को अपार खुशियां दें।"
जैसे ही राम चरण और उपासना कामिनेनी की बच्ची के आने की खबर आई, फैंस ने नए माता-पिता और 'लिटिल मेगा प्रिंसेस' पर प्यार और आशीर्वाद की बौछार करनी शुरू कर दी। कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें फैंस को अपोलो अस्पताल के बाहर राम चरण और उपासना की बेटी के आगमन का जश्न मनाते देखा जा सकता है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
'ईटाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में उपासना ने खुलासा किया था कि उन्होंने और राम ने चिरंजीवी के घर में रहने का फैसला किया है। इसके पीछे के कारण को साझा करते हुए नई मां ने कहा था कि दादा-दादी के साथ रहते हुए बच्चे को बड़ा होने देना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा था, "बहुत सारे कपल बच्चे होने पर बाहर चले जाते हैं, लेकिन हम ठीक इसके विपरीत कर रहे हैं। हम राम के माता-पिता के साथ वापस जाने वाले हैं। हम दोनों एक ऐसे सेटअप में पले-बढ़े हैं, जहां हमारे दादा-दादी हमारे साथ खेलते थे। हमारी परवरिश में उनकी एक बहुत बड़ी भूमिका है। हम अपने बच्चे को उस खुशी से दूर नहीं करना चाहते, इसलिए हमने उनके माता-पिता के साथ वापस जाने और बच्चे को एक साथ पालने का फैसला लिया है। साथ ही, हम दोनों प्रोफेशनलिस्ट हैं, तो उनका सपोर्ट अत्यंत महत्वपूर्ण है।"
जब Upasana Kamineni ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर की थी बात, कहा था- 'मुझे लगता है राम एक्टिव पैरेंट बनेंगे', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, हमें राम चरण और उपासना कामिनेनी की 'लिटिल प्रिंसेस' का निकनेम काफी प्यारा लगा। तो आपको ये कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।