रामचरण-अल्लू अर्जुन से रश्मिका मंदाना तक, यहां देखें टॉप 10 साउथ स्टार्स के बचपन की तस्वीरें

यहां हम आपको उन साउथ इंडियन स्टार्स के बचपन की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो इस समय पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं। आइए दिखाते हैं।

img

By Pooja Shripal Last Updated:

रामचरण-अल्लू अर्जुन से रश्मिका मंदाना तक, यहां देखें टॉप 10 साउथ स्टार्स के बचपन की तस्वीरें

‘पुष्पा’, ‘RRR’ और ‘KGF’ समेत कई फिल्मों की सफलता के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री पूरी दुनिया में धमाल मचा रही है। मूवीज की सफलता के साथ-साथ साउथ फिल्मों के कलाकारों ने अपना धांसू फैनबेस भी तैयार कर लिया है। साउथ फिल्मों का क्रेज तो बढ़ ही रहा है, लेकिन साथ ही फैंस की साउथ एक्टर्स को लेकर दीवानगी भी बढ़ रही है। फैंस उनकी फिल्मों के बारे में ही नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी जानने को उत्सुक नजर आते हैं। वे जानना चाहते हैं कि हमारे फेवरेट कलाकार अपने बचपन में, स्कूल और कॉलेज के समय में कैसे दिखते थे, कैसे रहते थे और उनका बचपन कैसे बीता। तभी तो कलाकारों की बचपन और कॉलेज के समय की तस्वीरें चंद मिनटों में वायरल हो जाती हैं। तो आइए देखते हैं अपने फेवरेट एक्टर-एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें।

1. अल्लू अर्जुन 

ALLU ARJUN

टॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पहले ही कई मूवीज से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं, लेकिन साल 2021 में रिलीज़ हुई ‘पुष्पा: द राइज’ फिल्म की सफलता से अल्लू अर्जुन को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ज़बरदस्त लोकप्रियता मिली। ‘साला झुकेगा नहीं’ वाला स्टाइल तो आज भी उनके फैंस से सुनने और देखने को मिल जाता है। हाल ही में उनके बचपन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी क्यूटनेस और एक्टिंग के प्रति उनका प्यार देखा जा सकता है।

ALLU ARJUN

ALLU ARJUN

ALLU ARJUN

2. श्रुति हासन 

SHRUTI HASSAN

वेटरन एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन ने अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ग्लैमर की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। साल 2009 में हिन्दी फिल्म ‘लक’ से डेब्यू करने वाली श्रुति साल 2000 में आई फिल्म ‘हे राम’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। श्रुति के बचपन में ही उनके माता-पिता का तलाक हो चुका था, लेकिन आज भी वे अपने माता-पिता से जुड़ी हुई हैं। तो आइए देखते हैं उनके बचपन की वो तस्वीरें, जिसमें वे अपने माता-पिता के साथ खेलती नजर आ रही हैं।

SHRUTI HASSAN

SHRUTI HASSAN

3. महेश बाबू  

MAHESH BABU

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में यदि सबसे लविंग एक्टर का नाम आता है, तो वो हैं महेश बाबू। साउथ के हैंडसम हंक महेश बाबू ने साल 1979 की फिल्म ‘निदा’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था। उसके बाद उनकी लीड एक्टर के तौर पर पहली फिल्म ‘Rajakumarudu’ साल 1999 में आई। इसके बाद से वे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेमिसाल एक्टिंग से लगातार जलवा बिखेर रहे हैं। चलिए अब उनके बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें देखते हैं।

MAHESH BABU

MAHESH BABU

MAHESH BABU

4. पूजा हेगड़े 

POOJA HEGDE

पूजा हेगड़े अपनी बेमिसाल एक्टिंग स्किल और शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली पूजा साल 2010 के ‘आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट’ में दूसरी रनर-अप रहीं। इसके बाद पूजा हेगड़े ने साल 2012 में तमिल फिल्म ‘Mugamoodi’ से अभिनय की शुरूआत की। अपने आकर्षक लुक से फैंस को दीवाना करने वाली पूजा अपने बचपन की तस्वीरों में और भी खूबसूरत नजर आती हैं। चलो आइए उनकी प्यारी तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं। 

POOJA HEGDE

POOJA HEGDE

POOJA HEGDE

5. तृषा कृष्णन 

TRISHA

20 साल के फ़िल्मी करियर में तृषा कृष्णन अब तक लगभग 55 फ़िल्में कर चुकी हैं। उनके अभिनय का हर कोई कायल हैं। ‘Ponniyin Selvan’ फिल्म में एक्टिंग कर चुकी तृषा अपने आकर्षक लुक की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। हम उनकी बचपन की तस्वीरों में उनका नटखट और चुलबुला अंदाज़ देख सकते हैं।

TRISHA

TRISHA

TRISHA

6 . कीर्ति सुरेश 

KIRTHI

खूबसूरत अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने साल 2000 में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। हालांकि, कीर्ति ने साल 2013 में मलयालम फिल्म ‘गीतांजलि’ में मुख्य भूमिका निभाकर अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद फिल्म ‘Mahanati’ में निभाए किरदार के लिए कीर्ति को ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली, बल्कि ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का ‘नेशनल फिल्म अवार्ड’ भी मिला। अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली कीर्ति बचपन में कैसी दिखती थीं, चलो आइए देखते हैं।

KIRTHI

KIRTHI

KIRTHI

7. अनुष्का शेट्टी

ANUSHKA SHETTY

क्या आप जानते हैं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी का सही नाम ‘स्वीटी’ है? बाद में उन्होंने बताया कि ‘अनुष्का’ उनकी एक फिल्म के केरेक्टर का नाम था जो दर्शकों के बीच पॉपुलर था, इसलिए उन्होंने अपना नाम यही रख लिया। साल 2005 में ‘सुपर’ फिल्म से डेब्यू करने वाली अनुष्का आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आइए अब उनकी बचपन की वो तस्वीरें देखते हैं जो अब तक हम नहीं देख पाए हैं।

ANUSHKA

ANUSHKA

ANUSHKA

अल्लू अर्जुन से जूनियर NTR तक: इन साउथ इंडियन एक्टर्स ने अमीर बिजनेसमैन की बेटियों से की है शादी

8. राम चरण 

RAM CHARAN

दक्षिणी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के बेटे रामचरण (Ram Charan) अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ना सिर्फ अपने पिता का नाम ऊंचा किया, बल्कि अपनी खुद की एक अमिट छाप भी छोड़ रहे हैं। ‘RRR’ की असीम सफलता ने रामचरण को टॉलीवुड में सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया। इससे पहले भी वे कई सफल फ़िल्में दे चुके हैं। बचपन से ही फ़िल्मी सेट पर रहने वाले रामचरण की वो यादें देखते हैं जो अब तक आपने नहीं देखी होंगी।

RAM CHARAN

RAM CHARAN

RAMCHARAN

RAM HARAN

9. रश्मिका मंदाना

RASHMIKA

फिल्म ‘Goodbye’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ की सबसे ज्यादा चर्चित और डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं। क्यूट स्माइल और प्यारी अदाओं के कारण रश्मिका को ‘नेशनल क्रश’ कहा जाता है। आज वह अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग स्किल और डांस  के बदौलत फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है। अपने लुक्स से फैंस को घायल करने वाली रश्मिका बचपन में और भी ज्यादा क्यूट नजर आती थीं। चलो आइए देखते हैं।

RASHMIKA

RASHMIKA

10. सामंथा रुथ प्रभु 

SAMANTHA

सामंथा रुथ प्रभु फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से आती हैं जिनका कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन फिर भी अपने अभिनय के दम पर आज वह फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बनी हुई हैं। वह आज अपनी खूबसूरती और शानदार फैशन स्टाइल से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। बता दें कि वेब सीरीज ‘Family Man 2’ में उनके निभाए किरदार को ज़बरदस्त सराहना मिली थी। प्रभास से लेकर अक्किनेनी नागार्जुन तक, इन साउथ इंडियन सेलेब्स के पास हैं खुद के प्राइवेट जेट

SAMANTHA

SAMANTHA

SAMANTHA

वैसे, हमें तो इन सभी सितारों की बचपन की तस्वीरें बहुत प्यारी लगीं। वैसे, आपको ये कैसी लगीं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

BollywoodShaadis