By Pooja Shripal Last Updated:
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलकर बात की थी और फिर उससे उबरने तक की जर्नी अपने फैंस के साथ साझा की। हालांकि, कैंसर जैसी घातक बीमारी से निजात पाने के लिए जहां उनकी हिम्मत की तारीफ की गई, वहीं इसके लिए बात करने, बिकिनी पहनने और कई अन्य चीजों के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया। हाल ही में, वह अपने बच्चों को किस करने के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं, जिनको अब एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।
दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने एक्ट्रेस की अपने बच्चों को प्यार करते हुए और उन्हें किस करते हुए उनकी कुछ तस्वीरों पर नाराजगी जताई और कमेंट में लिखा, "थंबनेल इमेज के लिए डिसलाइक... हमें अपने बच्चों को इस तरह किस नहीं करना चाहिए। मैं इसे चाइल्ड एब्यूज मानूंगा।"
जैसे ही यूजर्स ने छवि को अपने बच्चों को किस करने के लिए ट्रोल किया, वैसे ही छवि ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और अपने बच्चों को किस करते हुई अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही एक नोट भी लिखा और कहा कि उन्हें हैरानी है कि लोगों को इस बात पर भी आपत्ति हो सकती है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करती है। छवि मित्तल ने बताया था- कैंसर का पता चलने पर कैसा था बच्चों का रिएक्शन, भावुक पल को किया याद
छवि मित्तल ने अपने नोट में लिखा, "कल्पना से परे है कि कुछ लोगों को इस बात पर आपत्ति हो सकती है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करती है। इस ट्रोल के लिए मेरे सपोर्ट में जो कमेंट आए, वे सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, वे मानवता, प्यार और अथाह प्यार के समर्थन में हैं। मेरे दोनों बच्चों को किस करते हुए कुछ अन्य तस्वीरें शेयर कर रही हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं उनके लिए अपने प्यार की सीमा कैसे निर्धारित करूं। मैं उन्हें प्यार दिखाने के बारे में बेहिचक होना सिखाती हूं।'' जब छवि मित्तल ने बेटे की तारीफ में लिखा था लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट, शेयर की कैंसर की 'दर्दनाक' जर्नी, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, ''मैं उन्हें सिर्फ एक चीज में शर्म करना सिखाती हूं और वह है दूसरे लोगों को चोट पहुंचाना, खासकर उन लोगों को, जिन्हें वे प्यार करते हैं। मुझे नीचे कमेंट्स में जानना अच्छा लगेगा कि एक पैरेंट होने के नाते आपकी प्यार की भाषा क्या है? !! मुझे बताओ।"
पोस्ट को पढ़ने के बाद कई नेटिजंस उनके समर्थन में सामने आए और साझा किया, "उन्हें अनदेखा करें छवि, वे अपने दिमाग से बीमार हैं।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये क्या भद्दे कमेंट्स हैं? यह आपका अपना बच्चा है जिसे आप किस कर रही हैं। लोगों की सोच इतनी घटिया कैसे हो सकती है?'' यहां देखें कमेंट्स के स्क्रीनशॉट्स।
फिलहाल, बच्चों को किस करने पर हुई ट्रोलिंग पर छवि की इस प्रतिक्रिया पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।