By Pooja Shripal Last Updated:
टीवी कपल चारु असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajeev Sen) पिछले साल अपने बनते-बिगड़ते रिश्ते को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी हुई है और फिलहाल अलग रह रहे हैं। इन सबके बीच अपने मतभेदों को भुलाते हुए चारु अपनी बेटी को उसके पिता राजीव सेन से मिलाने के लिए ले जाती रहती हैं। हाल ही में, चारु असोपा ने अपने यू-ट्यूब चैनल से एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अपनी बेटी जियाना को पापा राजीव के साथ एक डे-आउट पर ले जाते हुए देखा गया।
अपने डे आउट के लिए चारु ने एक ब्लू कलर का आउटफिट पहना था, वहीं जियाना पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। इस वीडियो के लास्ट में चारु ने कुछ लोगों के उन कमेंट्स का भी जिक्र किया, जिनमें उनकी बेटी को अभी तक 'बात नहीं करने' के लिए जज किया गया था। चारु ने उन्हें ज़ियाना को अपना समय देने के लिए कहा, क्योंकि सभी बच्चे एक जैसे नहीं होते हैं।
चारु ने अपने वीडियो में बताया कि लोग उनकी बेटी जियाना को अभी तक बात नहीं करने पर जज करते हैं। इस पर चारु ने कहा, ''मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हर बच्चा अलग होता है, जैसे हर मातृत्व अलग होता है। ऐसा नहीं है कि जियाना बिल्कुल नहीं बोलती। वह मम्मा, दादा, टाटा (जिसका बंगाली में मतलब होता है) जैसे शब्द बोलती है। वह सब कुछ बोलती है और मैं अपने 24 घंटों में से कुछ मिनट ही रिकॉर्ड करती हूं और जरूरी नहीं कि उस दौरान उसे बोलते हुए सुना जा सके।''
चारु ने बताया कि जियाना बहुत समझदार बच्ची है। उन्होंने कहा, ''जियाना बहुत समझदार है। अगर आप उसे कुछ कहें, तो वह उस बात को मानती हैं। वह मेरी बात सुनती है और माइंड गेम भी खेलती है, लेकिन वो सब कुछ मैं व्लॉग में शूट नहीं कर सकती, क्योंकि एक मां के तौर पर मैं भी उन पलों को जीना और संजोना चाहती हूं। मैं उन पलों का आनंद लेती हूं और अगर मैं उन पलों को फोन पर शूट करना शुरू कर दूं, तो मैं उन्हें जी नहीं पाऊंगी।'' जब चारु ने कहा था- 'जियाना के लिए राजीव से रखूंगी अच्छा रिश्ता', यहां पढ़ें पूरी खबर
अपनी बेटी जियाना को नहीं बोलने पर जज करने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए चारु ने कहा, ''अपनी बेटी के बात नहीं करने पर मैं बस यही चाहती हूं कि आप सभी टेंशन मत लो। अगर आप एक मां हैं, तो आप मुझसे रिलेट करेंगी। जब आप मां बनीं होंगी, तो कई लोगों ने आपको ढेर सारी सलाह व सुझाव दिए होंगे और आप सभी इससे थक चुकी होंगी व नाराज भी होंगी। तो प्लीज मेरे साथ ऐसा मत करो।''
चारु का कहना है कि अपनी बेटी के विकास के लिए वह नियमित रूप से डॉक्टरों के संपर्क में हैं। साथ ही वह अन्य मांओं से भी सलाह लेती हैं। उन्होंने कहा, ''हर बच्चा उसी तरह अलग होता है, जिस तरह हर गर्भावस्था अलग होती है। कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जो पूरे 9 महीने तक उल्टी करती हैं, कुछ केवल पहले 3 महीने तक और कुछ ऐसी भी होती हैं, जो बिल्कुल भी उल्टी नहीं करती हैं। हर व्यक्ति अलग होता है, इसलिए बस आराम करें और अपने समय का आनंद लें।'' पूरा व्लॉग देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, चारु असोपा के इन जवाबों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।