By Shivakant Shukla Last Updated:
चारु असोपा (Charu Asopa) टीवी इंडस्ट्री में एक फेमस नाम हैं, जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कर्ण संगिनी', 'मेरे अंगने में', 'कैसा ये रिश्ता अनजाना' सहित कई हिट डेली सोप ओपेरा में अपने अभिनय से लाखों दिल जीते हैं। हालांकि, उनकी प्रोफेशनल सफलता के अलावा एक समय ऐसा भी था, जब एक्ट्रेस ने अपनी परेशानी भरी निजी जिंदगी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि चारु की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी और दोनों अपनी बेटी जियाना के माता-पिता हैं। हालांकि, लंबे समय तक सार्वजनिक झगड़ों और आरोप-प्रत्यारोपों के बाद दोनों ने 8 जून 2023 को तलाक के माध्यम से सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने रास्ते अलग कर लिए थे।
'पिंकविला' के साथ हाल ही में बातचीत में चारु असोपा ने अपने वर्तमान जीवन और काम के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री (जिन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट और पर्सनल लाइफ में बेटी ज़ियाना की एक प्यारी मां होने के बीच सबसे सुंदर संतुलन बनाया है) ने साझा किया कि वह मॉम गिल्ट की पीड़ा से कैसे निपटती हैं। उन्होंने बताया कि कई बार वह अपनी बच्ची के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाती हैं, जिसके चलते वह कुछ समय बाद अपने समय की भरपाई कर लेती हैं।
उनके शब्दों में, "मॉम गिल्ट हमेशा रहता है और सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हर किसी के साथ होता है। एक कामकाजी मां को हमेशा लगता है कि वह अपने बच्चों के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाती, मेरे लिए भी यही बात लागू होती है, लेकिन मैं यह भी सचेत रूप से सुनिश्चित करती हूं कि कभी-कभी शूटिंग के ठीक बाद या शूटिंग के बीच में मैं अपनी बच्ची के लिए वहां मौजूद रहूं। मेरा हर खाली समय उसके साथ होता है, इसलिए कम गिल्ट फील होता है। मैं यह भी जानती हूं कि मैं हमेशा उसके लिए हूं और वह भी इस बारे में जानती है। जब वह मुझे देखती है, तो उसे जो सुरक्षा की भावना होती है, मैं उसकी आंखों में देखती हूं, वही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है।"
Dalljiet Kaur से Shweta Tiwari तक: 7 टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने झेला दो-दो असफल शादियों का दर्द। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
बातचीत में आगे बढ़ते हुए चारु ने अपनी जिंदगी में सभी कमिटमेंट को मैनेज करने की बात कही। उन्होंने बताया कि वह काम में व्यस्त हैं और बहुत व्यस्त समय से गुजर रही हैं। इसके अलावा, चारु ने कहा कि उन्हें जो भी समय खाली मिलता है, वह उसे अपनी बेटी के साथ बिताना चाहती हैं, चाहे वह उसके साथ यात्रा करना हो या उसके साथ एंजॉय करना हो।
उन्होंने कहा, "मैं अपनी शूटिंग और छोटी बच्ची के साथ व्यस्त हूं। यह बहुत व्यस्त रहा है, क्योंकि मैं काम और ज़ियाना के अलावा कुछ भी करने या कहीं भी रहने में कामयाब नहीं हो पाई हूं। उसने स्कूल जाना भी शुरू कर दिया है, इसलिए उसे बहुत सारे दोस्तों के साथ घुलने-मिलने और नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है।"
बातचीत के अंत में चारु ने खुलासा किया कि उनकी बच्ची थोड़ी बड़ी हो गई है और स्कूल में शामिल हो गई है। लविंग मॉम ने बताया कि उनकी बेटी को स्कूल में समय बिताना अच्छा लगता है, जहां उन्होंने नए दोस्त बनाए हैं और बहुत सी नई चीजें सीखी हैं। जियाना को स्कूल की ओर अपना पहला कदम बढ़ाते देखने का अनुभव बताते हुए चारु ने कहा, ''उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है और इससे वह व्यस्त रहती है, वह वहां अपने समय का आनंद लेती है। नए दोस्त बनाती है और नए लोगों से मिलती है। यह बहुत खुशी की बात है। एक मां के रूप में उसे स्कूल में एंट्री के लिए अपना पहला कदम उठाते हुए देखना, किसी अवास्तविक घटना से कम नहीं लगता। मैं धन्य हूं।"
जब Charu Asopa से अलगाव के बाद Rajeev Sen ने असफलताओं से निपटने पर की थी बात, कहा था- 'शालीनता जरूरी है', पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इससे पहले, 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में चारु असोपा ने बताया था कि कैसे उन्होंने न केवल अपने पूर्व पति राजीव सेन बल्कि अपने पूर्व ससुराल वालों के साथ भी सौहार्दपूर्ण बॉन्डिंग बनाए रखना चुना है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने साझा किया था कि वह अपनी बेटी के लिए सब कुछ सिंपल रखना चाहती हैं, जो परिस्थितियों की जटिलता को समझने के लिए बहुत छोटी है। इसके अलावा, एक प्यारी मां के रूप में चारु ने कहा कि उनकी बेटी ज़ियाना को बड़ी होने के बाद अपने पिता के परिवार के सभी लोगों के साथ सहज संबंध बनाने होंगे।
जब Rajeev Sen ने पूर्व पत्नी Charu Asopa संग किया डिनर, तलाक के बाद पहली बार दोनों साथ में दिखे खुश। झलकियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
फिलहाल, चारु असोपा के इस खुलासे के बारे में आप क्या सोचते हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।